trendingPhotosDetailhindi4094785

Dipika kakar और Shoaib Ibrahim अपने बच्चे को लेकर पहुंचे अस्पताल, Photos देखकर फैंस को हुई चिंता

टीवी के जाने माने कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने न्यू बोर्न बेबी को लेकर क्लिनिक पहुंचे हैं. जहां पर वह बेबी का चेकअप करवाने के लिए गए थे.

टीवी के जाने माने कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम हाल ही में माता पिता बने हैं. एक्ट्रेस ने 21 जून को प्रीमैच्योर बेबी को जन्म दिया है. इसको लेकर कपल ने अपने ब्लॉग और इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैंस को जानकारी दी है. वहीं, कपल अपने बेबी को हाल ही में अस्पताल से 20 दिन बाद घर लेकर आए हैं. इसके साथ ही कपल ने अपने बेटे का नाम का भी खुलासा किया है. दीपिका और शोएब ने अपने बच्चे का नाम  रुहान शोएब इब्राहिम रखा है. इस बीच दीपिका और शोएब को एक क्लिनिक के बाहर स्पॉट किया है.

1.Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar with Baby

Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar with Baby
1/8

दरअसल, दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अपने बेबी को लेकर बुमेन क्लिनिक पहुंचे है. कपल इस दौरान बच्चे और मां के रूटीन चेकअप के लिए क्लिनिक गए थे. जिसकी तस्वीरें हाल ही में सोशल मीडिया पर सामने आई है.
 



2.Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar

Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar
2/8

इन तस्वीरों में शोएब अपने बेटे रुहान को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं. इसके साथ ही शोएब के साथ उनकी पत्नी और एक्ट्रेस दीपिका भी नजर आ रही हैं. 
 



3.Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar in casual look

Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar in casual look
3/8

शोएब ने इस दौरान व्हाइट जैकेट और व्हाइट ट्राउजर पहना हुआ है. इसके साथ ही एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ ने पिंक कलर का सूट पहना हुआ है और व्हाइट कलर का दुपट्टा ऊपर से डाला हुआ है.



4.Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar Spotted at clinic

Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar Spotted at clinic
4/8

कपल की कुछ तस्वीरों में उनके साथ क्लिनिक में काम करने वाली नर्स फोटोज क्लिक करते हुए नजर आ रहे हैं. इस दौरान कपल काफी खुश नजर आ रहा है.
 



5.Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar Fans blessing them

Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar Fans blessing them
5/8

दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम की इन वायरल तस्वीरों को सोशल मीडिया पर जमकर प्यार मिल रहा है. कपल और उनके परिवार को लेकर फैंस दुआएं दे रहे हैं. वहीं, कुछ फैंस लगातार बच्चे को लेकर सवाल कर रहे हैं कि वो ठीक है या नहीं. फैंस बेबी की चिंता करते हुए नजर आ रहे हैं. 
 



6.Fans Gone Crazy For Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar

Fans Gone Crazy For Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar
6/8

एक यूजर ने लिखा- प्यारी जोड़ी. वहीं, अन्य यूजर ने लिखा- हैप्पी फैमिली. जहां कुछ यूजर्स उनकी तारीफ कर रहे हैं. वहीं कुछ लोग ऐसे भी हैं, जो कपल को लेकर बुरे कमेंट्स कर रहे हैं.
 



7.Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar become parents

Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar become parents
7/8

वहीं, आपको बता दें कि कपल ने साल 2018 में शादी की थी. शादी के पांच साल बाद कपल माता पिता बने है. 
 



8.Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar on social media

Shoaib Ibrahim Dipika Kakkar on social media
8/8

बता दें कि दीपिका और शोएब टीवी के काफी पॉपुलर कपल में से एक हैं, जो अक्सर ही चर्चा में बने रहते हैं. वहीं, दोनों सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं और फैंस के साथ अक्सर ही फोटोज वीडियोज शेयर करते रहते हैं. 
 



LIVE COVERAGE