Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Low Uric Acid: शरीर में यूरिक एसिड का कम होना भी खतरनाक, जानलेवा बीमारियों को होता है खतरा

यूरिक एसिड का ज्यादा होना गठिया और जोड़ों के दर्द का कारण होता है, लेकिन क्या आपको पता है कि यूरिक एसिड का कम होना भी जानलेवा होता है?

Latest News
Low Uric Acid: शरीर में यूरिक एसिड का कम होना भी खतरनाक, जानलेवा बीमारियों को होता है खतरा

Low Uric Acid: शरीर में यूरिक एसिड का कम होना भी खतरनाक

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदीः हम सब यही सुनते आए हैं कि हाई यूरिक एसिड बहुत खतरनाक होता है. इसके ज्यादा होने से घुटने से लेकर जोड़-जोड़ में दर्द होता है लेकिन शायद ही लोगों को ये पता होता है कि यूरिक एसिड सही मात्रा में शरीर में होना भी जरूरी है. क्याेंकि शरीर में अगर यूरिक एसिड निर्धारित मात्रा से कम हुई तो कई जानलेवा बीमारियों का खतरा पैदा हो सकता है. 

जान लें कि यूरिक एसिड का शरीर में बढ़ना जितना परेशान करता है उतना ही उसका कम होना भी नुकसानदायक होता है. जिन लोगों की बॉडी में यूरिक एसिड नहीं बनता उनको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ता है. यूरिक एसिड बॉडी में बनने वाले टॉक्सिन है जिसे किडनी फिल्टर करके बॉडी से बाहर निकाल देती है लेकिन जिन लोगों की बॉडी में ये टॉक्सिन ही नहीं बनते उन्हें कई बीमारियों का खतरा हो सकता है. बॉडी में यूरिक एसिड नहीं बनने के लिए खराब डाइट और बिगड़ती लाइफस्टाइल जिम्मेदार है. 

Arthritis Alert: यूरिक एसिड में जहर की तरह काम करते हैं ये फल-सब्जी, बढ़ जाएगा घुटने और ऑथराइटिस का दर्द

यूरिक एसिड कम क्यों होता है?

यूरिक एसिड के उत्पादन में कमी प्यूरीन संश्लेषण और अपचय के कई दुर्लभ विरासत में मिले विकारों के कारण हो सकती है, और अधिक सामान्यतः, एलोप्यूरिनॉल थेरेपी या यकृत रोग के कारण ज़ैंथिन ऑक्सीडेज की अधिग्रहित कमी के कारण हो सकती है.

यूरिक एसिड कम होने के खतरे

शरीर में कॉपर की होने लगती है अधिकता

रक्त में यूरिक एसिड के निम्न स्तर का संकेत हो सकता है: विल्सन रोग, जो एक विरासत में मिला विकार है जिसके कारण आपके शरीर के ऊतकों में तांबे का निर्माण होता है. फैंकोनी सिंड्रोम, जो किडनी विकार है जो आमतौर पर सिस्टिनोसिस के कारण होता है. 

जोड़-जोड़ में होने वाले दर्द का कारण है गठिया, ये 7 नेचुरल चीजें दूर करेंगी दर्द और यूरिक एसिड

एंटीडाययूरेटिक हार्मोन के ज्यादा प्रोडक्शन 
शरीर में एंटीडाययूरेटिक हार्मोन का प्रोडक्शन ज्यादा होता है, तो शरीर में नमक की मात्रा कम हो जाती है. इससे खून में यूरिक एसिड की मात्रा कम हो जाती है.

कैंसर की संभावना बढ़ जाती है
यूरिक एसिड का स्तर कम होने से शरीर में एंटी-ऑक्सीडेंट्स का प्रभाव कम हो जाता है, जिसकी वजह से कैंसर जैसी जानलेवा बीमारी का खतरा बढ़ सकता है. लो यूरिक एसिड होने से व्यक्ति को पेशाब कम होता है. यूरिन कम होने होने से ब्लड में टॉक्सिन बढ़ने लगती हैं.

दिल से जुड़ी बीमारियां का खतरा

बॉडी में यूरिक एसिड कम बनता है उन्हें दिल से जुड़ी बीमारियां का खतरा अधिक होता है. हेल्दी शरीर के लिए बॉडी में 3.5 से 7.2 मिलीग्राम प्रति डेसीलीटर यूरिक एसिड की मात्रा होनी चाहिए. इससे कम मात्रा बॉडी को कई बीमारियों से ग्रसित कर देती है.

 इस हरे-हरे पत्ते का रस पीते ही यूरिन में निकल जाएगा सारा यूरिक एसिड, Arthritis का दर्द भी होगा दूर

डिहाइड्रेशन का खतरा
यूरिक एसिड का स्तर कम होने से बॉडी में डिहाइड्रेशन की परेशानी हो सकती है.

लो यूरिक एसिड के लक्षण-Low Uric Acid Symptoms

  • हड्डियों में दर्द हो सकता है
  • असामान्य रूप से कमजोर हड्डियां या सूजन
  • डिहाइड्रेशन
  • शरीर में दर्द
  • भूख कम लगना
  • अवसाद
  • थकान
  • कांपना या चलने में दिक्कत
  • निगलने या बोलने में कठिनाई हो सकती है  

ब्लड में घुला यूरिक एसिड निकाल देगा ये रस, घुटने का दर्द और आर्थराइटिस होगा दूर

यूरिक एसिड कम होने पर इन फूड्स को लें
यूरिक एसिड कम होने से परेशान हैं तो रोजाना दो से तीन अखरोट का सेवन करें.
डाइट में फाइबर वाले फूड जैसे ओटमील, दलिया, बींस, ब्राउन राइस का सेवन करें.
अजवाइन का सेवन भी यूरिक एसिड का स्तर नॉर्मल करने में बेहद असरदार साबित होता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement