Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Pee Shivers Symptoms: पुरुषों को ज्यादा होती है पेशाब से जुड़ी ये समस्या, आज ही चेक करें कहीं ये वजह तो नहीं

Urine के दौरान ठंड लगना यह पुरुषों के साथ ज्यादा होती है, क्या है यह समस्या, कारण और इलाज क्या है, यहां जानते हैं

Latest News
Pee Shivers Symptoms: पुरुषों को ज्यादा होती है पेशाब से जुड़ी ये समस्या, आज ही चेक करें कहीं ये वजह तो नहीं
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Pee Shivers Symptoms and Causes- यूरिन के दौरान कई लोगों को ठंड लगती है और वे कांपना लगते हैं लेकिन ये बुखार या तापमान के बढ़ने के कारण नहीं है बल्कि इसकी वजह कुछ और है. पेशाब के दौरान या पेशाब करने के बाद अगर कंपकंपी आती है तो आपको इसके कारण और इलाज के बारे में सोचना चाहिए. यूरिन के समय कंपकंपाहट सिर्फ बच्चों में ही नहीं होती बल्कि बड़ों के अंदर भी होती है. यूरिन करते समय या उसके बाद शरीर में होने वाली कंपकंपी की इस क्रिया को पोस्ट-मिक्चराइशन कन्वल्सन सिंड्रोम कहते हैं. आईए इसके पीछे की वजह और इलाज को जानते हैं.
 
पुरुषों को होती है ज्यादा समस्या (Men's has more Shivering)

यूरिन के दौरान शरीर के अंदर होने वाली ये असामान्य प्रतिक्रिया क्यों होती है? पोस्ट मिक्चराइशन कन्वल्सन सिंड्रोम क्या है और पेशाब के दौरान कंपकंपाहट की वजह इसका इलाज क्या होना चाहिए. विशेषज्ञों के मुताबिक यह स्थिति नर्वस सिस्टम से संबंधित है. महिलाओं की तुलना में पुरुषों में यह समस्या अधिक होती है. 

यह भी पढ़ें- क्यों होता है यूरिन इंफेक्शन, जानें क्या है घरेलू उपाय 

Post-micturition convulsion syndrome

विशेषज्ञ बताते हैं कि ये समस्या रीढ़ से जुड़ी हुई होती है, पेशाब यानि कमर के नीचले हिस्से में भी ठंड लगती है जिसकी वजह से कंपकंपी उठती है, यूरिन के समय कंपकपी का संबंध सेंट्रल नर्वस सिस्टम से हो सकता है. खासकर मिक्स सिग्नल की वजह से ऐसा हो सकता है क्योंकि आपका पेरफेरल नर्वस सिस्टम आपके मस्तिष्क,रीढ़ की हड्डी और अन्य अंगों को इनफॉर्मेशन भेजता है. साथ ही इसमें ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम भी शामिल है जो शरीर की अनैच्छिक प्रतिक्रियाओं को नियंत्रित करता है.

हेल्थ एक्सपर्ट के अनुसार यह कई प्रकार के होते हैं, जैसे ऑटोनोमिक नर्वस सिस्टम (ANS)यूरिनेशन में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है. ANS को दो भागों में बांटा गया है. सिम्पेथेटिक या इमरजेंसी सिस्टम,पैरासिम्पेथेटिक सिस्टम. 

कारण (Causes) 

नर्वस सिस्टम सक्रिय होने पर ब्लैडर की दीवार यूरिन को शरीर से बाहर निकालने के लिए तैयार हो जाती है, वहीं जब पेशाब शरीर से बाहर निकलता है तो शरीर का रक्तचाप कम हो जाता है. ऐसे में कंपकंपी हो सकती है. ब्लड शुगर लेवल कम होने से भी पेशाब में कंपकंपी होती है, इसके साथ ही अगर भावनात्मक कोई बात होती है तो भी ऐसा होता है. शरीर के ग्रोइन एरिया (अंडरवियर के नीचे का हिस्सा) के तापमान में अचानक बदलाव होने से कुछ लोगों को यूरिन के दौरान कंपकंपी महसूस होती है.

लक्षण (Symptoms)

घबराहट होना
पसीना आना 
त्वचा का रंग बदलना 
मूड खराब होना 
कब्ज होना 
चेहरे पर पसीना आना 
थकान महसूस होना

यह भी पढ़ें- हेपाटाइटिस की बीमारी एड्स से कम नहीं है, जानिए कैसे फैलती है और क्या हैं सावधानियां

इलाज (Treatment)

ऐसी समस्या होने से तुरंत डॉक्टर से सलाह लें, हालांकि यह बहुत बड़ी कोई परेशानी नहीं है, जिससे आपको दूसरी बीमारियों का खतरा हो, लेकिन फिर भी इस दौरान आप यूरिन इंफेक्शन से बचने का प्रयास कर सकते हैं. 

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement