Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Women Sexual Health: 30 के बाद महिलाओं को होने लगती है ये सेक्सुअल समस्याएं, कारणों को समझें

Women Sexual Health से जुड़ी ये समस्याएं 30 के बाद होनी शुरू हो जाती है. सेक्सुअल हेल्थ से जुड़ी ये परेशानियां क्या-क्या हैं

Latest News
Women Sexual Health: 30 के बाद महिलाओं को होने लगती है ये सेक्सुअल समस्याएं, कारणों को समझें
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: Women Sexual Health Prpblem After 30s- पहले महिलाओं को 40 के बाद शारीरिक और सेक्सुअल समस्याएं होती (Physical and Sexual Health) थी लेकिन आजकल बदलती लाइफस्टाइल और खान पान की आदतों की वजह से शरीर में हॉर्मोनल बदलाव होते हैं और दिक्कतें बहुत छोटी उम्र में ही शुरू हो जाती हैं. गायनेकोलॉजिकल समस्याओं में पीरियड्स, प्रेग्नेंसी, व्हाइट डिस्चार्ज, सेक्शुअल समस्याएं, प्री-मेनोपॉज, मेनोपॉज, पीरियड्स में दर्द, सिस्ट, वैजाइनल इंफेक्शन (Sexual Disease) आदि बहुत कुछ शामिल है. एक रिपोर्ट बताती है कि 45 फीसदी महिलाएं सेक्सुअल समस्याओं से जूझती हैं. जब इस बारे में हमने स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर बिमला गोयेनका से बात की तो उन्होंने बताया कि आजकल महिलाएं किस तरह की समस्याओं से परेशान हो रही हैं. 

30 के बाद उनमें सेक्सुअल डिजाइर में कमी आने लगती है. कई महिलाएं इस एहसास में कमी महसूस करती हैं. उम्र बढ़ने के साथ साथ इस डिजाइर में कमी होती है. इसके अलावा, हार्मोनल समस्याएं भी इसकी जिम्मेदार हो सकती हैं, शारीरिक बदलाव, मेनोपॉज, प्रेग्नेंसी की समस्या, इमोशन डिसबैलेंस कई चीजें इसमें शामिल है.

यह भी पढ़ें- यूटेराइन फ्राइब्रॉयड्स क्या है, महिलाओं को यूरिन से जुड़ी ये क्या दिक्कत है 

पीसीओएस की समस्या (PCOS) 

ये समस्या आजकल बहुत ही आम है, पहले पीसीओडी की समस्या महिलाओं को परेशान करती है और फिप 30 के बाद भले ही आप शादी कर लें या ना करें ये समस्या हो ही जाती है. कई बार इसके कारण बॉडी हेयर भी बहुत बढ़ जाते हैं और ये एक तरह से परेशानी का इशू बन जाता है. शरीर के कई हिस्सों में अनचाहे बाल होने लगते हैं.

यह भी पढ़ें- महिलाएं पुरुषों से बनाना चाहती हैं शारीरिक संबंध, इन संकेतों से पहचानें 

यूटीआई और वेजाइनल खुजली की समस्या (UTI and Vaginal Itching)

ये समस्या भी बढ़ती उम्र के साथ बढ़ने लगती है. यूटीआई की समस्या आजकल ज्यादा वर्किंग वूमेन को हो रही है. ये धीरे धीरे वैजाइनल इंफेक्शन में बदल जाती हैं. 30 के बाद यूटीआई की समस्या ज्यादा बढ़ जाता है, पीरियड्स के दौरान वैजाइना में खुजली और कई तरह की दिक्कत होती है, ड्राईनेस होने लगती है.

ओवरी में सिस्ट की समस्या (Overy Cyst)

आजकल ज्यादातर किसी भी महिला के मुंह से आप सुन पाएंगे कि उन्हें ओवरी में सिस्ट हो रही है या कोई गांठ दिख रही है. कई बार व्यस्तता के कारण हम इसे नजरअंदाज करते हैं लेकिन ये धीरे धीरे बढ़ जाती है. पीरियड्स के दौरान पेट में दर्द, नीचले हिस्से में दर्द होने लगता है. 

क्या आपका पार्टनर शारीरिक संबंध चाहता है या फिर सच में प्यार करता है 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement