भारत
Farmers Protest Latest News: दिल्ली में किसान आंदोलन को ध्यान में रखते हुए एक महीने के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही राष्ट्रीय राजधानी में ट्रैक्टर-ट्रॉली की एंट्री पर भी रोक लगा दी गई है. पढ़ें LIVE UPDATES
Farmers Delhi Chalo Live Updates: दिल्ली में किसान संगठन लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Elections 2024) से पहले एक बार फिर अपनी ताकत का अहसास केंद्र सरकार को कराने के लिए पूरी तरह तैयार दिख रहे हैं. हरियाणा-पंजाब के किसानों के 'दिल्ली चलो' के बीच अब उत्तर प्रदेश के किसान संगठन भी कमर कसने लगे हैं. उधर, राष्ट्रीय राजधानी में किसानों का जमावड़ा होने की संभावना देखते हुए 12 मार्च तक के लिए धारा 144 लागू कर दी गई है. साथ ही दूसरे प्रदेश से किसी भी ट्रैक्टर-ट्रॉली की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है. दिल्ली पुलिस कमिश्नर संजय अरोड़ा के आदेश पर राजधानी की सड़कों पर किसी भी तरह की रैली या जुलूस निकालने पर भी रोक लगा दी गई है. राजधानी में किसान संगठनों के अंदर घुसने की कोशिश में हिंसा होने की आशंका देखते हुए चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा बल तैनात कर दिए गए हैं.
किसान अभी भी शंभू बॉर्डर पर मौजूद हैं. हजारों की संख्या में मौजूद किसानों ने वहीं पर अपना डेरा डाल दिया है. किसानों का कहना है कि उन पर ज्यादती की गई है और दिनभर आंसू गैस के गोले दागे गए हैं. किसानों का कहना है कि अभी स्पीकर लगाए जा रहे हैं, फिर से चर्चा होगी और कल सुबह फिर से प्रोग्राम शुरू होगा.
शंभू बॉर्डर पर पुलिस और किसानों की झड़प के बाद अब दिल्ली पुलिस ने टीकरी बॉर्डर को भी बंद कर दिया है. बॉर्डर के दोनों रास्तों पर सीमेंट के पांच फुट लंबे अवरोधक लगाने के साथ ही बहु-स्तरीय बैरिकेड के जरिए सीमा को बंद कर दिया गया है. दिल्ली पुलिस ने टिकरी मेट्रो स्टेशन के पास हाइवे को जोड़ने वाली आसपास की सड़कों और गांवों के सभी प्रवेश और निकास बिंदुओं को भी बंद कर दिया.
हालांकि, ग्रीन लाइन पर मेट्रो सेवाएं अभी भी संचालित हो रही हैं. विशेष पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) मधुप तिवारी ने व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए टीकरी बॉर्डर का दौरा किया. तिवारी ने कहा, "हमने टीकरी बॉर्डर पर दोपहर 3 बजे तक ट्रैफिक को अनुमति दी. अब हमने एंबुलेंस जैसी आपातकालीन सेवाओं और जो लोग दिल्ली की ओर पैदल जा रहे हैं, उन्हें मेट्रो सेवा इस्तेमाल करने की अनुमति दी है. सुरक्षा चाक-चौबंद की गई है."
हरियाणा-पंजाब के शंभू बॉर्डर पर किसानों ने बैरिकेडिंग तोड़ने की कोशिश की. इसके बाद पुलिस ने वाटर कैनन से जमकर पानी की बौछार की. किसानों ने पुल पर लगी बैरिकेडिंग को उठाकर नदी में फंक दिया.
#WATCH | Protesting farmers throw police barricade down from the flyover at Shambhu on the Punjab-Haryana border as they march towards Delhi to press for their demands. pic.twitter.com/oI0ouWwlCj
— ANI (@ANI) February 13, 2024
भाकियू के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने चेतावनी दी है कि यदि किसानों पर एक भी लाठी चलाई गई तो यह आंदोलन हद से ज्यादा बढ़ जाएगा. उन्होंने कहा कि देश आजाद होने में 90 साल लगे थे. अब भी ये देश आंदोलन से ही बचेगा. ये (भाजपा) जाएंगे. इस आंदोलन से यदि कोई छेड़खानी किसी ने की, लाठी चलाई तो ये आंदोलन बढ़ जाएगा. टिकैत ने कहा कि देश में भाजपा-कांग्रेस की सरकार होती तो हम बात करते. ये तो बड़े उद्योगपतियों की अदृश्य सरकार है. ये बात नहीं करेंगे. ये बस आंदोलन की सुनते हैं.
सूत्रों के मुताबिक, केंद्र सरकार ने आंदोलन कर रहे किसानों की तरफ से रखी गईं 13 मांग में से 10 मांगों को हरी झंडी दिखा दी है. किसान नेताओं के साथ 2 दौर की बातचीत में 10 मांगों को सरकार ने सोमवार रात को हुई बातचीत में हरी झंडी दिखा दी गई थी. बाकी बची 3 मांगों पर भी आपस में चर्चा करने और विचार करने का आश्वासन किसानों को दिया गया है.
दिल्ली आ रहे किसानों को रोकने के लिए राष्ट्रीय राजधानी के सभी बॉर्डर सील करने के कारण पूरे NCR में लगे जाम का मुद्दा सुप्रीम कोर्ट भी पहुंच गया है. चीफ जस्टिस डीवाई चंद्रचूड़, जस्टिस जेबी पारदीवाला और जस्टिस मनोज मिश्रा की बेंच ने एक मामले की सुनवाई के दौरान कहा कि यदि किसी वकील को ट्रैफिक जाम के कारण समस्या होती है तो हम समायोजन करेंगे.
दिल्ली एयरपोर्ट ने भी राष्ट्रीय राजधानी में किसानों के प्रदर्शन के कारण चारों तरफ बॉर्डर सील किए जाने का संज्ञान लिया है. दिल्ली एयरपोर्ट ने मंगलवार को एक एडवाइजरी जारी की है, जिसमें हवाई जहाज से जाने वालों यात्रियों से सामान्य समय से थोड़ा पहले घर से निकलने की सलाह दी गई है. साथ ही यह भी सलाह दी गई है कि सड़क मार्ग से एयरपोर्ट आने की बजाय टर्मिनल-1 से फ्लाइट पकड़ने वाले पैसेंजर मैजेंटा मेट्रो लाइन से सफर करें और टर्मिनल-3 आने वाले यात्री एयरपोर्ट मेट्रो का इस्तेमाल करें.
दिल्ली के अंदर किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने के लिए सभी प्रमुख बॉर्डर सील कर दिए गए हैं. गुरुग्राम से लेकर सिंघु बॉर्डर तक दिल्ली में आने वाले हर रास्ते पर बैरिकेडिंग, कंक्रीट बैरियर, ट्रक, जेसीबी और सड़क में कीलें लगाकर उन्हें बंद कर दिया गया है. इससे पूरे दिल्ली-NCR में करीब 3.5 घंटे से हर तरह जाम ही जाम का माहौल बना हुआ है. गुरुग्राम में कई किलोमीटर लंबा जाम लगा है तो गाजीपुर बॉर्डर पर भी वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं. यही स्थिति हर बॉर्डर पॉइंट पर बन गई है. दिल्ली के अंदर भी जगह-जगह फोर्स की चेकिंग के कारण वाहनों की गति धीमी पड़ गई है और जाम जैसे हालत बने हुए हैं.
किसान प्रदर्शन (Farmers Protest) के कारण दिल्ली के 8 मेट्रो स्टेशन पर 1 या उससे ज्यादा एंट्री व एग्जिट गेट बंद कर दिए गए हैं. PTI के मुताबिक, यह स्टेशन पूरी तरह बंद नहीं किए गए हैं. यात्री स्टेशन का कोई एक गेट बंद मिलने पर दूसरे गेट से एंट्री कर सकते हैं. बंद किए स्टेशनों में राजीव चौक, मंडी हाउस, केंद्रीय सचिवालय, पटेल चौक, उद्योग भवन, जनपथ, बाराखंभा रोड और खान मार्केट मेट्रो स्टेशन शामिल हैं.
दिल्ली में होने वाले किसान आंदोलन के लिए बवाना स्टेडियम को अस्थायी जेल बनाने का केंद्र सरकार का प्रस्ताव दिल्ली सरकार ने खारिज कर दिया है. दिल्ली के गृह मंत्री कैलाश गहलोत ने मुख्य सचिव नरेश कुमार को पत्र लिखकर कहा, किसानों की मांगें जायज हैं और शांतिपूर्ण प्रदर्शन हर नागरिक का संवैधानिक अधिकार है. ऐसे में किसानों को गिरफ्तार करना गलत बात है. केंद्र सरकार को चाहिए कि वह किसानों को वार्ता के लिए बुलाए और उनकी समस्याओं का हल निकाले.
शंभू बॉर्डर पर पुलिस ने किसानों को आंसू गैस के गोलों और लाठीचार्ज से तितर-बितर कर दिया है. इस दौरान पुलिस ने कई किसानों को हिरासत में भी ले लिया है. प्रदर्शनकारी किसानों ने अपने साथियों को गिरफ्तार किए जाने का विरोध किया है. साथ ही उनकी गिरफ्तारी की वीडियो भी मोबाइल से रिकॉर्ड की है.
VIDEO | Farmers' Delhi Chalo march: Several farmers detained at Shambhu border. pic.twitter.com/cXMYf9zFr8
— Press Trust of India (@PTI_News) February 13, 2024
पंजाब-हरियाणा को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर पर किसानों और पुलिस के बीच टकराव लगातार जारी है. पुलिस ने बहुत सारे किसानों को हिरासत में भी ले लिया है, जिससे प्रदर्शनकारी और ज्यादा भड़क गए हैं. किसान लगातार दिल्ली जाने की जिद कर रहे हैं. ANI की तरफ से जारी वीडियो में हर तरफ किसानों को तितर-बितर करने के लिए छोड़े गए आंसू गैस के गोलों का धुआं हवा में तैर रहा है. हरियाणा पुलिस ने मौके पर घुड़सवार पुलिस को भी बुला लिया है.
#WATCH | Police fire tear gas to disperse protesting farmers at Punjab-Haryana Shambhu border. pic.twitter.com/LNpKPqdTR4
— ANI (@ANI) February 13, 2024
#WATCH | Police fire tear gas to disperse protesting farmers at Punjab-Haryana Shambhu border.
— ANI (@ANI) February 13, 2024
The protesters are demanding a law guaranteeing MSP for crops. pic.twitter.com/TRCI8gZ2M9
पंजाब-हरियाणा को जोड़ने वाले शंभू बॉर्डर पर पहुंचा किसानों को जत्था दिल्ली जाने के लिए अड़ गया है. इसके चलते किसानों और पुलिस के बीच टकराव हो गया है. किसानों को काबू में करने के लिए पुलिस ने आंसू गैस के गोले फायर किए हैं. साथ ही लाठीचार्ज करने की भी सूचना है. पुलिस ने शंभू बॉर्डर पर धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए किसानों से वापस लौटने के लिए कहा है. उधर, किसानों का एक और काफिला अंबाला के पार पहुंच गया है.
#WATCH अंबाला, हरियाणा: विरोध मार्च निकाल रहे किसानों ने अंबाला हाईवे को पार किया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
किसान संगठनों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आज 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च का आह्वान किया गया है। pic.twitter.com/Ql6lunNQgj
पंजाब से दिल्ली जा रहे प्रदर्शनकारी किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को हरियाणा के शंभू बॉर्डर पर रोका गया है. किसान मजदूर संघर्ष समिति के 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च में शामिल इन किसानों के साथ अब अन्य जगह से आ रहे किसान भी जुड़ रहे हैं.
#WATCH पंजाब-हरियाणा शंभू सीमा पर बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी किसान दिल्ली की ओर बढ़ रहे हैं।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
किसान संगठनों द्वारा विभिन्न मांगों को लेकर आज 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च का आह्वान किया गया है। pic.twitter.com/53ilZJCfZv
किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉलियों को दिल्ली से बाहर ही रोकने के इंतजाम आम जनता पर भारी पड़ रहे हैं. दिल्ली में एंट्री करने वाले सभी रास्तों पर लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है. गुरुग्राम से दिल्ली आने वाले नेशनल हाइवे पर वाहनों का करीब 8 किलोमीटर लंबा जाम लग गया है, जबकि नोएडा को दिल्ली से जोड़ने वाले DND एक्सप्रेसवे पर भी वाहनों का भारी जमावड़ा लगा हुआ है. गाजीपुर बॉर्डर पर भी वाहनों को लंबे जाम से जूझना पड़ रहा है, जबकि सिंघु बॉर्डर, टिकरी बॉर्डर और शंभू बॉर्डर पर भी वाहनों की लंबी कतार दिख रही है.
पंजाब के फतेहगढ़ साहिब में प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिये अपनी बात रखने के बाद किसानों के जत्थे दिल्ली की तरफ रवाना हो गए हैं. फतेहगढ़ साहिब से दिल्ली आने वाले रास्ते पर मीलों दूर तक किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली की कतार दिख रही है.
#WATCH | Farmers begin their 'Delhi Chalo' march from Fatehgarh Sahib in Punjab. pic.twitter.com/WE7mXiPu9J
— ANI (@ANI) February 13, 2024
पंढेर ने कहा, सरकार के साथ टकराव से बचने के लिए हमने कल की बैठक में कोई हल खोजने की कोशिश की. हमने सरकार के सामने हरियाणा की हालत रखी. पंजाब-हरियाणा पर अत्याचार हो रहा है. ऐसा लगता है कि ये दोनों राज्य भारत का हिस्सा नहीं हैं बल्कि अंतरराष्ट्रीय सीमा है.
#WATCH फतेहगढ़ साहिब, किसान संगठनों के 'दिल्ली चलो' विरोध मार्च पर किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने कहा, "...कांग्रेस हमें कोई सपोर्ट नहीं करती है। हम कांग्रेस को भी उतना ही दोषी मानते हैं जितनी भाजपा दोषी है... हम किसी के पक्ष वाले लोग नहीं हैं। हम किसान और… pic.twitter.com/oll4TCFO9H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) February 13, 2024
किसान मजदूर संघर्ष समिति के महासचिव सरवन सिंह पंढेर ने उन आरोपों का भी जवाब दिया, जिसमें कांग्रेस के इशारे पर किसानों को भड़काने की साजिश की बात कही गई है. उन्होंने कहा, कांग्रेस हमें कोई सपोर्ट नहीं करती है. हम कांग्रेस को भी किसानों के मुद्दे पर उतना ही दोषी मानते हैं जितनी भाजपा दोषी है. हम किसी के पक्ष वाले लोग नहीं हैं. हम किसान और मजदूर की आवाज उठाने वाले लोग हैं.
प्रेस कॉन्फ्रेंस में किसान नेता व मोर्चे के संयोजक सरवण सिंह पंधेर ने कहा, हम किसी पार्टी के समर्थक नहीं है. हम थोड़ी देर में दिल्ली के लिए रवाना होंगे. सरकार गोली मारे या लाठी मारे, हम दिल्ली जरूर जाएंगे. उन्होंने कहा, हम सरकार की लाठी खाने के लिए तैयार हैं.
मोर्चा के नेताओं ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि सरकार मुद्दों को दबाना चाहती है. हमारी मांगे नहीं सुनी जा रही है. किसानों को धमकाया जा रहा है. किसान नेताओं ने कहा, सरकार ने हमारे ट्विटर-फेसबुक हैंडल बंद कर दिए हैं. हमें दिल्ली आने से रोका जा रहा है.
दिल्ली में किसानों के ट्रैक्टर-ट्रॉली रोकने के लिए सभी बॉर्डर पर सख्त इंतजाम किए गए हैं. टिकरी बॉर्डर से पहले बहादुरगढ़ बाईपास पर नुकीली कीलें सड़क में ठोक दी गई हैं. कालिंदी कुंज बॉर्डर पर दिल्ली पुलिस के साथ-साथ रिजर्व फोर्स के भी जवान तैनात किए गए हैं. चारों तरफ बैरिकेडिंग लगाए गए हैं. ट्रकों को खड़ा किया गया है. साथ ही साथ जेसीबी भी मौके पर मौजूद है. सिंघु बॉर्डर पर भी हरियाणा की तरफ से दिल्ली आने वाली रोड पर बेरिगेटिंग कंटेनर और डिवाइडर रखकर उसे सील कर दिया गया है.
दिल्ली के गाजीपुर फ्लाइओवर पर जाम जैसे हालात
दिल्ली में उत्तर प्रदेश से आने वाले किसानों को रोकने के लिए की गई बैरिकेडिंग भयानक जाम का कारण बन गई है. गाजीपुर फ्लाइओवर पर बैरिकेडिंग के कारण जाम लग गया है. ऑफिस जाने वाले लोगों के साथ ही स्कूली बस और राज्य परिवहनों की बसें भी जाम में फंस गई है. लोगों के गलत साइड से निकलने की कोशिश में दोनों तरफ की सड़कें बुरी तरह चॉक हो गई हैं.
हरियाणा के प्रमुख सचिव विजयेंद्र कुमार के मुताबिक, हरियाणा की राजस्थान और पंजाब से सटी सीमाओं पर पर्याप्त फोर्स तैनात की गई है. यहां 11 अतिरिक्त कंपनियां भेजी गई हैं. पिछली बार के आंदोलन को ध्यान में रखकर मजबूत अरेंजमेंट किए गए हैं. हम राजस्थान और पंजाब से सटे जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों से लगातार संपर्क में हैं. राज्य में दो अस्थायी जेल भी बनाई गई हैं. एंबुलेंस की राह नहीं रोकी जाएगी. उनके लिए वैकल्पिक रास्ते तैयार किए गए हैं.
उत्तर प्रदेश में एक्टिव भारतीय किसान यूनियन (टिकैत) के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत ने भी किसानों से एकजुट होने की अपील की है. टिकैत ने 16 फरवरी को देशभर के किसानों से भारत बंद करने का आह्वान किया है. भाकियू के राष्ट्रीय प्रेस प्रभारी शमशेर राणा के मुताबिक, किसानों से अपील की गई है कि 16 फरवरी को वे खेती-किसानी से जुड़ी अनाज, दूध-घी आदि की सप्लाई बंद रखें.
साउथ के जाने माने फिल्म डायरेक्टर की हुई मौत, फ्लैट में सड़ चुका था शव, हुआ ऐसा बुरा हाल
कौन है फातिमा खान जिसने यूपी के CM योगी आदित्यनाथ को दी जान से मारने की धमकी
IND vs NZ: रोहित शर्मा ने अब मानी गलती, बोले- मैं कप्तानी और बैटिंग दोनों में फेल हुआ
IND vs NZ: रोहित की खराब कप्तानी या विराट कोहली की फॉर्म, टीम इंडिया की शर्मनाक हार के 5 बड़े कारण
TV के 'कृष्णा' को लगी गंभीर चोट, टूटी नाक की हड्डी, खुद बताया कैसी है हालत
IND vs AUS: टीम इंडिया पर लगा 'बॉल टेंपरिंग' का आरोप, मुश्किल में फंसा ये स्टार प्लेयर
Viral Video: लड़की से पूछा कैसा लड़का चाहिए, जवाब सुन हो जाएंगे हैरान
चाय की दुकान चलाने वाले के बेटे ने कैसे क्रैक की UPSC? जानें IPS मंगेश खिलाड़ी की सफलता की कहानी
IND vs NZ: मुंबई में दिल तोड़ने वाली हार के 5 गुनाहगार, जानें कैसे न्यूजीलैंड ने रचा इतिहास
इस आलीशान पैलेस में Sikandar की शूटिंग कर रहे Salman Khan, बहन अर्पिता से है खास कनेक्शन
MP Crime News: इंस्टाग्राम पर दोस्ती कर युवती से किया रेप, शादी का झूठा वादा कर तुड़वाई सगाई
IND vs NZ: मुंबई टेस्ट में टीम इंडिया के साथ बेईमानी? Rishabh Pant के विकेट पर हो रहा है बवाल
शख्स ने बनाया ऐसा जूता कि चुटकियों में हुआ Video viral, लोग बोले-इसमें थोड़ा छोटा साइज है क्या भइया?
How To Detect Lung Cancer: 5 सेकंड में फेफड़ों के कैंसर की पहचान कैसे करें, घर पर करें ये आसान टेस्ट
IND vs NZ 3rd Test: एजाज पटेल ने रचा इतिहास... वानखेड़े स्टेडियम में बनाया महारिकॉर्ड
Nail Spots Sign: नाखूनों पर सफेद-पीले या काले धब्बे इन विटामिनों की कमी का हैं संकेत
राजस्थान से सामने आया चौकानें वाला मामला, हेल्पर नें यूट्यूब से देखकर मरीज की कर दी ईसीजी
सेहत के लिए वरदान है ये जड़ी बूटी, गठिया से लेकर पेट दर्द तक दूर करती है कई बीमारियां
Acidity Home Remedy: रात में खाने के बाद जलने लगता है पेट-गला और छाती? तो सुबह उठते ही खाएं ये फल
गले में जमे कफ से हैं परेशान? छुटकारा पाने के लिए आजमाएं ये घरेलू उपाय
UP Road Accident: संभल जिले में दर्दनाक सड़क हादसा, एक ही परिवार के तीन लोगों की गई जान
Singham Again या Bhool Bhulaiyaa 3, दूसरे दिन किस फिल्म ने की छप्परफाड़ कमाई, यहां जानें
Patna News: नीतीश कुमार को लालू की बेटी ने खूब सुनाई खरी-खोटी, स्मार्ट मीटर योजना को बताया चीटर
Video viral: स्कूटी चुराकर भगाने ही वाले थे चोर फिर हुआ कुछ ऐसा, वीडियो देख हंसी नहीं रोक पाएंगे आप
Delhi: नशे में चूर पति का पत्नी ने काटा प्राईवेट पार्ट, पुलिस की जांच में ये वजह आई सामने
Video: Iran में हिजाब को लेकर बवाल, यूनिवर्सिटी कैंपस में छात्रा ने कपड़े उतार जताया विरोध
हरियाणा TET के लिए 4 नवंबर से रजिस्ट्रेशन शुरू, जानें आवेदन और एग्जाम पैटर्न से जुड़ी डिटेल्स
Bigg Boss 18: मेकर्स ने वीकेंड का वार का बदला टाइम, अब सलमान इस दिन लगाएंगे घरवालों की क्लास
JEE Mains 2025 का फॉर्म भरने की कर ली है तैयारी? जानें कौन-कौन से डॉक्यूमेंट्स की पड़ेगी जरूरत
'आजाद के स्कूल के बारे में आमिर कुछ नहीं जानते', बेटे की परवरिश पर बोलीं किरण राव
Shreyas Iyer को रिटेन नहीं करने की वजह आई सामने, KKR के CEO वेंकी मैसूर ने इशारों में कहा लालची
रसोई में मौजूद ये मसाला पेट दर्द का है रामबाण का इलाज, जानें इस्तेमाल करने का तरीका
Bhai Dooj 2024: आज या कल कब लगाएं भाई के माथे पर टीका, भाई दूज का जान लें सबसे शुभ मुहूर्त
Israel ने एक और दुश्मन को किया ढेर, Hezbollah के कमांडर जाफर खादर की IDF के हमले में मौत
Chhath Puja 2024: 5 या 7 नवंबर किस दिन से शुरू होगी छठ पूजा ? नहाय-खाय से लेकर पारण तक सब जान लें
Jammu-Kashmir News: आतंकी उस्मान को सुरक्षा बलों ने किया ढेर, लश्कर के टॉप कमांडरों में था शामिल
Greater Noida: लड़की के बाल पकड़कर युवक ने जमकर लगाए थप्पड़, घटना का Video Viral
पहले फैंस के बीच और फिर मन्नत में Shah Rukh Khan ने सेलिब्रेट किया अपना बर्थडे, सामने आई झलक
Rajasthan News: दिवाली पर आतिशबाजी से 6 बच्चों के आंखों की रोशनी गई! 80 से ज्यादा लोग घायल
'मेरा नाम दाऊद के साथ जोड़ा तो कर दूंगा...' NCP नेता नवाब मलिक की चेतावनी
बिना जुर्म किए 9 साल जेल में काट दिए, अब हाईकोर्ट ने बताया निर्दोष, चौंका देगी ये खौफनाक साजिश
Tiger Attack: सवाई माधोपुर में बाघ के हमले से युवक की मौत, शव के पास घंटों बैठा रहा टाइगर
पप्पू यादव को धमकाने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा, दुबई की SIM से दिल्ली में बैठकर बनाया प्लान
आंखों के नीचे काले घेरों ने छीन ली है चेहरे की खूबसूरती? इन देसी तरीकों से तुरंत पाएं छुटकारा
Shah Rukh Khan से लेकर Madhuri और Deepika तक, बी-टाउन के सितारों के फेवरेट थे Rohit Bal
कौन है वो IAS अधिकारी, जिसकी सैलरी सिर्फ 1 रुपये, समझें कैसे चलता है खाना-खर्चा
Air India फ्लाइट की सीट में रखी चीज देखकर यात्रियों के उड़े होश, बरामद हुआ 'मौत का सामान'
कथावाचक अनिरुद्धाचार्य के आश्रम में बड़ा हादसा, गर्म खिचड़ी का भगौना गिरने से झुलसे 10 श्रद्धालु
दिवाली के बाद खांसी और आंखों में हो रही जलन? इन घरेलू उपायों से पाएं राहत
MEA: कनाडा ने लगाए अमित शाह पर गंभीर आरोप, इंडिया ने कसकर दिया एक-एक का जवाब
जम्मू-कश्मीर में आतंकियों पर कहर बनकर टूट रही सेना, अनंतनाग में 2 दहशतगर्द ढेर, खानयार में धमाका
Shah Rukh Khan के बर्थडे पर फैंस को मिला बड़ा सरप्राइज, Fauji 2 का ट्रेलर हुआ रिलीज
Bigg Boss 18: कौन है एलिस कौशिक का बॉयफ्रेंड? सलमान खान ने खोली थी जिसकी पोल
लैपटॉप से फोन चार्ज करना सही या गलत, जानें ये जरूरी बातें
UP: गोरखपुर में पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक लाख से ज्यादा के नकली नोट बरामद, 5 आरोपी गिरफ्तार
Abdominal Pain Remedy: पेट दर्द की समस्या से हैं परेशान? चुटकियों में राहत दिलाएगा ये एक मसाला
Delhi: जिस चॉपर से खुद की करता था हिफाजत, थप्पड़ मारने और गाली देने पर कातिल ने उसी से किया कत्ल
एक पाव आलू हुआ चोरी तो बुला ली पुलिस, सोशल मीडिया पर मजेदार Video Viral
IPL 2025 में नहीं खेलेगा इंग्लैंड का ये धाकड़ ऑलराउंडर, बैन से डरकर लिया फैसला!
Chalazion Causes: आंखों की पलकों पर क्यों होती है गांठ? जानें कारण और बचाव के उपाय