Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

INS Vikrant कमीशन होने के बीच PM Modi पर भड़के Asaduddin Owaisi, नौसेना में जहाजों की कमी का उठाया मुद्दा

INS Vikrant के कमीशन के दौरान आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद थे.

INS Vikrant कमीशन होने के बीच PM Modi पर भड़के Asaduddin Owaisi, नौसेना में जहाजों की कमी का उठाया मुद्दा
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय नौसेना (Indian Navy) के युद्धपोत INS Vikrant का जीर्णोद्धार हो गया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने कोचीन शिपयार्ड लिमिटेड (CSL) में स्वदेश निर्मित जहाज को नौसेना के बेड़े में शामिल किया है. वहीं इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी (Asaduddin Owaisi) ने बड़ा हमला बोला है. साथ ही इस दौरान उन्होंने नौसेना में जहाजों की कमी को लेकर बड़ा हमला बोला है. 

ओवैसी ने पीएम मोदी पर हमला बोलते हुए कहा कि हमें ये भी सोचना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार तीसरे विमान वाहक की इजाजत क्यों नहीं दे रही है? ओवैसी ने कहा कि नेवी में हमें 200 जहाज की जरूरत है हमारे पास बस 130 हैं. इसकी इजाजत प्रधानमंत्री क्यों नहीं दे रहे हैं?

Twitter नहीं मान रहा भारतीय कानून, जानिए केंद्र सरकार ने कितने पेज में दिए कोर्ट को सबूत

चीन की घुसपैठ का भी उठाया मुद्दा

ओवैसी ने कहा है कि पीएम मोदी इसकी इजाजत इसलिए नहीं दे रहे हैं क्योंकि उन्होंने भारत की अर्थव्यवस्था को अपनी नीतियों से बर्बाद कर दिया है. उनके पास पैसे नहीं हैं. असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, "मुझे यह भी उम्मीद है कि यह आईएनएस विक्रांत पीएम मोदी को चीन के बारे में बोलने का साहस देगा जिसने हमारे क्षेत्र के 10 गांवों पर कब्जा कर लिया है. आशा है कि INS उन्हें संसद में चीन का नाम लेने के लिए पर्याप्त ताकत देगा."

आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के पहले स्वदेशी निर्मित विमानवाहक पोत ‘आईएनएस विक्रांत’ का जलावतरण किया था.  इसके साथ ही भारत उन चुनिंदा देशों की फेहरिस्त में शामिल हो गया है, जिनके पास ऐसे बड़े युद्धपोतों के निर्माण की घरेलू क्षमताएं हैं. गौरतलब है कि इस जहाज का नाम नौसेना के एक पूर्व जहाज ‘विक्रांत’ के नाम पर रखा गया है जिसने 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी.

Rape Cases में राजस्थान का पहला स्थान, लेकिन वहां के मुख्यमंत्री ऐसा क्यों नहीं मानते

बेहद पावरफुल है INS Vikrant 

जहाज की विशेषता की बात करें तो कुल 262 मीटर लंबा तथा 62 मीटर चौड़ा यह जहाज 28 समुद्री मील से लेकर 7,500 समुद्री मील की दूरी तय कर सकता है. 20,000 करोड़ रुपये की लागत से बना यह विमान वाहक जहाज अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस है. इसके भारतीय नौसेना में शामिल होने के बाद भारत की ताकत बढ़ गई है.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement