Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Cow Hug Day: मध्य प्रदेश में मनाया गया 'काऊ हग डे', Valentine Day को लेकर दे दिया ऐसा बयान

Madhya Pradesh Gaupalan and Pashudhan Promotion Board के अध्यक्ष स्वामी अखिलेश्वरानंद ने कहा कि वेलेंटाइन डे युवाओं में वासना पैदा करता है.

Cow Hug Day: मध्य प्रदेश में मनाया गया 'काऊ हग डे', Valentine Day को लेकर दे दिया ऐसा बयान

Mahamandaleshwar Swami Akhileshwaranand Giri ने काऊ हग डे मनाया है.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: Madhya Pradesh News- देश में वेलेंटाइन डे (Valentine Day) के दिन गौ आलिंगन दिवस (Cow Hug Day) मनाए जाने की अपील भले ही केंद्र सरकार ने वापस ले ली हो, लेकिन कई जगह इसके बाद भी मंगलवार 14 फरवरी को 'काऊ हग डे' का आयोजन किया गया. मध्य प्रदेश के जबलपुर शहर में भी काऊ हग डे पर इस बेजुबान जानवर से प्यार दर्शाया गया. यहां काऊ हग डे का आयोजन मध्यप्रदेश गोपालन और पशुधन संवर्धन बोर्ड (Madhya Pradesh Gaupalan and Pashudhan Promotion Board) के अध्यक्ष महामंडलेश्वर स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज (Mahamandaleshwar Swami Akhileshwaranand Giri) ने किया. उन्होंने इस दौरान अपनी गौशाला में तमाम गायों को आलिंगन कर उनका प्यार-दुलार किया.  इस दौरान उन्होंने कहा कि वेलेंटाइन डे युवाओं में केवल वासना पैदा करता है. उन्होंने युवाओं से वेलेंटाइन डे से दूर रहने की अपील की. 

भारतीय पशु कल्याण बोर्ड ने की थी अपील

दरअसल केंद्र सरकार के भारतीय पशु कल्याण बोर्ड (Animal Welfare Board of India) ने देश भर में 14 फरवरी के दिन 'काऊ हग डे' मनाने की अपील की थी. इस अपील का विपक्षी दलों से लेकर कई संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया था. इसे जानबूझकर वेलेंटाइन डे के दिन मनाए जाने का आरोप सरकार पर लगाया गया था. इसके चलते बोर्ड ने बाद में यह अपील वापस ले ली थी. हालांकि इसके बावजूद मंगलवार को जबलपुर में स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज के आयोजन के अलावा भी देश में कई जगह काऊ हग डे का आयोजन किया गया. PTI के मुताबिक, जबलपुर के अलावा अहमदाबाद की भागवत विद्यापीठ में भी काऊ हग डे मनाया गया. 

वेलेंटाइन डे वासना, जबकि गाय ममता की प्रतीक: अखिलेश्वरानंद

ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, स्वामी अखिलेश्वरानंद गिरि महाराज ने गायों का प्यार-दुलार करते हुए युवा पीढ़ी से भी ऐसा करने का आह्वान किया. उन्होंने कहा, वेलेंटाइन डे केवल वासना का त्योहार है, जबकि गौ माता ममता और वात्सल्य की प्रतीक हैं. हम केवल वासना पैदा करने वाले वेलेंटाइन डे का विरोध करते हैं. स्वामी अखिलेश्वरानंद की अपील पर जबलपुर शहर में कई जगह सामाजिक संगठनों ने काऊ हग डे का आयोजन किया. महिलाओं ने गायों की पूजा कर उन्हें रोटी और गुड़ खिलाया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement