Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi News: रास्ता मांगने के लिए हॉर्न बजाया तो गुस्से में ईंट से तोड़ दिए दांत, दिल्ली के पालम में हैरान करने वाली घटना 

Delhi Road Rage Case: दिल्ली के पालम इलाके से एक हैरान करने वाला केस सामने आया है.  पालम इलाके में एक छात्र ने हॉर्न बजाकर रास्ता मांगा था. इससे बाइक सवार शख्स को इतना गुस्सा आया कि उसने पहले तो उसकी पिटाई कर दी फिर ईंट से दांत तोड़ दिए. 

Delhi News: रास्ता मांगने के लिए हॉ�र्न बजाया तो गुस्से में ईंट से तोड़ दिए दांत, दिल्ली के पालम में हैरान करने वाली घटना 

Representative Image

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

 डीएनए हिंदी: दिल्ली के पालम इलाके में ड़क पर मारपीट की हैरतअंगेज घटना सामने आई है. राजधानी दिल्ली के पालम इलाके में हॉर्न बजाकर रास्ता मांगने पर एक छात्र पर बाइक सवार ने ईंट से हमला कर दिया. बताया जा रहा है कि छात्र और उसके दोस्त को पहले तो बाइक सवार ने पीटा और फिर पास पड़ी ईंट से उसके दांत तोड़ दिए. मारपीट करने के बाद अपनी बाइक पर सवार होकर फरार हो गया. छात्र ने जैसे-तैसे पुलिस को सूचना दी जिसके बाद केस दर्ज किया गया है. पुलिस ने दोनों पीड़ित छात्रों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. फिलहाल आरोपी शख्स की पहचान करने की कोशिश की जा रही है लेकिन अब तक उसका पता नहीं चल सका है. इस घटना ने खुद पुलिस टीम को भी हैरान कर दिया है. 

पुलिस को दी शिकायत में पीड़ित रोहन (17) ने बताया कि वह परिवार के साथ दिल्ली के पालम गांव में रहता है और बीए फर्स्ट ईयर का स्टूडेंट है. इसी दौरान अपने स्कूटर पर वह एक दोस्त के साथ 11 अक्टूबर की रात करीब 8:40 बजे निकला था. रास्ते में जाम लगा था और उसने हॉर्न बजाया, ताकि रास्ता बने तो वह निकल सके. इसके बाद आगे बाइक सवार शख्स को इतना गुस्सा आया कि पहले तो वह उनके पास आया और दोनों के साथ मारपीट की और फिर चाबी के छल्ले से वार किया. इसके बाद पास पड़ी ईंट मारी जिससे उसका दांत टूट गया.

यह भी पढें: इजरायल के गजा में बमबारी से दहशत में मुस्लिम देश, OIC ने बुलाई आपात बैठक   

बाइक सवार ने ओवरटेक कर की मारपीट 
पीड़ित का कहना है कि बाइक सवार ने कुछ दूरी पर ओवरटेक किया और वहां उसने अपने किसी परिचित को भी बुला लिया था. इसके बाद रोहन और उसके दोस्त की पिटाई कर दी और ईंट से भी हमला किया. दोनों को पीट-पीटकर लहू-लुहान करने के बाद वहां से फरार हो गए. जाते-जाते भी ईंट फेंककर मारते गए. रोहन ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद पीसीआर वैन मदद के लिए पहुंची और उसे पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया. पुलिस सीसीटीवी फुटेज की भी तलाश कर रही है. 

यह भी पढें: बीजेपी सांसद का दावा, 'सवाल पूछने के लिए महुआ मोइत्रा ने लिए कैश और गिफ्ट'  

पालम इलाके में रोड पर मारपीट की घटना पहले भी हो चुकी है
पालम इलाके में रोड पर मारपीट की कई घटनाएं पिछले कुछ दिनों में हो चुकी हैं. इस इलाके में ट्रैफिक जाम की वजह से कई बार गाड़ियों में टक्कर हो जाती है जिसके बाद गाड़ी मालिकों के बीच बहसबाजी और मारपीट की कई घटनाएं हुई हैं. हालांकि ईंट से दांत तोड़ने की घटना ने सबको हैरान कर दिया है. दूसरी ओर पीड़ित छात्र का कहना है कि यह हादसा बहुत डरावना था क्योंकि आरोपी जिस तरह से हमलावर था उससे ऐसा लग रहा था कि वह कुछ भी कर सकता है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement