Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

G20 Summit: दिल्ली में 400 से ज्यादा कमरे बुक, जानिए किस होटल में रुकेंगे बाइडेन, जिनपिंग और ऋषि सुनक

G20 Summit Delhi: दिल्ली में आयोजित होने जा रहे जी-20 सम्मेलन के लिए शहर के दर्जनों होटलों को बुक किया गया है.

G20 Summit: दिल्ली में 400 से ज्यादा कमरे बुक, जानिए किस होटल में रुकेंगे बाइडेन, जिनपिंग और ऋषि सुनक

G 20 Summit Delhi

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारत की राजधानी G-20 सम्मेलन के लिए तैयार है. राजधानी में विदेशी मेहमानों के स्वागत की तैयारियां काफी तेजी से हो रही हैं. दिल्ली के दर्जनों फाइव स्टार होटलों में मेहमानों के रुकने का इंतजाम किया गया है. कई अहम देशों के राष्ट्राध्यक्षों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए दिल्ली की सुरक्षा व्यवस्था भी चाक-चौबंद की जा रही है. जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने आ रहे नेताओं, पदाधिकारियों और अन्य प्रतिनिधियों के लिए दिल्ली के होटलों में चार सौ से ज्यादा कमरे बुक किए गए हैं. इस सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग जैसे नेता भी दिल्ली आ रहे हैं.

इन मेहमानों की सुरक्षा के लिए दिल्ली पुलिस और सेंट्रल पुलिस फोर्सेज के अलावा एनएसजी के कमांडो भी तैनात रहेंगे. साथ ही, इंटेलिजेंस और खुफिया विभागों की टीमें चप्पे-चप्पे पर नजर रखेंगी. सभी सिक्योरिटी एजेंसियों के कमांडो को अलग-अलग जिम्मेदारियां दी गई हैं. जो बाइडेन की सुरक्षा करने वाली अमेरिकन सीक्रेट सर्विस की टीम 3 दिन पहले ही भारत आ जाएगी. पूरी दिल्ली में कई हजार जवानों को तैनात किया जाएगा और बाकी लोगों की एंट्री भी बंद रहेगी.

यह भी पढ़ें- महिला के दिमाग में घुस गया था 8 सेमी का कीड़ा, तस्वीरें देखकर हैरान रह गए डॉक्टर

कहां ठहरेंगे बड़े नेता?
अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन आईटीसी मौर्या में रुकेंगे. वहीं, चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का स्वागत मशहूर ताज पैलेस होटल करेगा. इसी तरह दिल्ली के कुल 23 और एनसीआर के कुल 9 होटल मिलकर जी-20 देशों के प्रतिनिधियों की मेजबानी करेंगे. इस दौरान आईटीसी मौर्या के हर फ्लोर पर अमेरिकन सीक्रेट सर्विस के कमांडो मौजूद रहेंगे. जो बाइडेन इस होटल के 14वें फ्लोर पर रुकेंगे और उनके लिए एक स्पेशल लिफ्ट लगाई जाएगी. इस होटल के लगभग 400 कमरे बुक किए गए हैं.

यह भी पढ़ें- बेटी को गणित के पेपर में मिले थे 0 नंबर, मां ने जो किया वह कर देगा हैरान

सूत्रों के मुताबिक, ब्रिटेन के पीम ऋषि सुनक शांगरी-ला में, फ्रांस के राष्ट्रपति एमैनुएल मैक्रों क्लेरिज होटल, ऑस्ट्रेलिया के पीएम एंथनी अल्बनीज इंपीरियल होटल में रुकेंगे. कनाडा और जापान के प्रतिनिधि द ललित होटल में रुकेंगे. बता दें कि अभी से इन देशों के अडवांस लाइजन टीमें भारत में आने लगी हैं.

यह भी पढ़ें- फिर फिसली ममता बनर्जी की जुबान, 'जब इंदिरा गांधी चांद पर गई थीं'

किन-किन होटलों में रहेंगे प्रतिनिधि?
दिल्ली- आईटीसी मौर्या होटल, होटल ताज पैलेस, ताज मान सिंह, होटल ललति, होटल ओबेरॉय, द लोधी, ली मेरीडियन, हयात रीजेंसी, शांगरी-ला, होटल अशोक, इरोस होटल, लीला पैलेस, द सूर्या, रैडिसन ब्लू प्लाजा, जेडब्ल्यू मैरियट, शेरटन, द लीला ऐम्बिएंस कनवेंशन, होटल पुलमैन, रॉसेट होटल और द इम्पीरियल.

एनसीआर- गुरुग्राम में द ओबेरॉय, आईटीसी ग्रांड, ताज सिटी सेंटर, हयात रीजेंसी, वेस्ट इन, सूरजकुंड में द विवांता और ग्रेटर नोएडा में क्राउन प्लाजा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement