Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi School Timing: ठंड का कहर जारी, दिल्ली में स्कूलों का बदला समय

Delhi School Timing: दिल्ली सरकार ने कड़ाके की ठंड को देखते हुए दिल्ली के स्कूलों की टाइमिंग में बदलाव कर दिया है.

Latest News
Delhi School Timing: ठंड का कहर जारी, दिल्ली में स्कूलों का बदला समय

Representative Image

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दिल्ली में जारी कड़ाके की ठंड के बाद दिल्ली सरकार ने स्कूलों के समय में बदलाव किया है. मंगलवार यानी 16 जनवरी से अगले आदेश तक दिल्ली के सबी स्कूल सुबह 9 बजे से खुलेंगे. दिल्ली में कड़ाके की ठंड जारी है और कई इलाकों में न्यूनतम तापमान 3 डिग्री के आसपास पहुंच गया है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली सरकार ने स्कूल के समय में बदलाव करने का फैसला किया है. 

बस और स्कूल का समय बदला
दिल्ली सरकार के आदेश के मुताबिक, पैदल आने वाले बच्चे 8:45 पर स्कूल पहुंचेंगे और उनकी छुट्टी 1 बजकर 50 मिनट पर होगी. वहीं, बस से आने वाले बच्चों की छुट्टी 1 बजकर 40 मिनट पर हो जाएगी. पहली ट्रिप में बस से आने वाले बच्चे अपने सामान्य समय से 45 मिनट बाद अपनी जगह पर पहुंचेंगे. वहीं, बस से आने वाले टीचर्स अपने बस रूट के की जानकारी शेयर करेंगे ताकि पैरेंट्स को असुविधा न हो.

यह भी पढ़ें- बर्थडे पर मायावती का ऐलान, बताया इंडिया या एनडीए में से किसका देंगी साथ

आदेश में कहा गया है कि नर्सरी और प्री नर्सरी और पहली कक्षा के बच्चों के लिए सुबह के समय बस की दूसरी ट्रिप नहीं लगेगी. हालांकि, वे अपने तय समय 12 बजे दोपहर में ही छूटेंगे. 10वीं और 12वीं के बच्चों की छुट्टी भी पहले की तरह 12 बजे ही होगी. पैदल आने टीचर्स सुबह 8 बजे स्कूल पहुंचेंगे.

दिल्ली में ठंड के साथ कोहरे और प्रदूषण का ट्रिपल अटैक 
दिल्ली एनसीआर में ठंड और कोहरे के साथ प्रदूषण का भी ट्रिपल अटैक है. सोमवार की सुबह दिल्ली में न्यूनतम तापमान 3.1 डिग्री दर्ज किया गया जो इस सीजन का सबसे ठंडा दिन है. दूसरी ओर प्रदूषण बेहद खराब स्तर पर पहुंच गया है और ग्रैप-3 की पाबंदियां लागू कर दी गई हैं. प्रदूषण और ठंड की वजह से बच्चों के लिए पार्कों में निकलना और खेलना मुश्किल है जबकि मॉर्निंग वॉक के लिए भी गिनती के ही लोग पहुंच रहे हैं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement