Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

ईरान में हथियार बनाने वाली कंपनी पर हुआ ड्रोन अटैक, इजरायल पर लगा हमले का आरोप

Iran Drone Attack: ईरान में शनिवार देर रात को अचानक ड्रोन से हमला हो गया. ईरानी एयर डिफेंस सिस्टम ने तीन ड्रोनों को मार गिराया है.

ईरान में हथियार बनाने वाली कंपनी पर हुआ ड्रोन अटैक, इजरायल पर लगा हमले का आरोप

Drone Attack (Symbolic Image)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: ईरान के इस्फहान शहर में हथियार और रक्षा उपकरण बनाने वाली एक कंपनी पर ड्रोन से हमला हुआ है. सामने आए वीडियो में देखा जा सकता है कि अचानक फैक्ट्री के ऊपर ड्रोन गिर रहे हैं और जोरदार धमाका हो रहा है. इन धमाकों के बाद इजरायल पर आरोप लगा है कि उसने ड्रोन के जरिए ईरान पर हमला करने की कोशिश की है. ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम ने तीन ड्रोन को मार गिराया है. सोशल मीडिया पर ऐसे दर्जनों वीडियो तेजी से वायरल हो रहे हैं जिनमें देखा जा सकता है कि तेज धमाकों के साथ ड्रोन से हमला हो रहा है.

ईरान की सरकारी समाचार एजेंसी आईआरएनए ने रविवार तड़के यह जानकारी दी. एजेंसी ने रक्षा मंत्रालय के एक बयान के हवाले से बताया कि इस्फ़हान में रक्षा उपकरणों का निर्माण करने वाली एक कंपनी को शनिवार देर रात तीन ड्रोन विमानों ने निशाना बनाया. बयान के मुताबिक, हमले में कंपनी की छत को मामूली नुकसान पहुंचा. इसमें बताया गया है कि बाद में ईरान के एयर डिफेंस सिस्टम ने तीनों ड्रोन को मार गिराया.

यह भी पढ़ें- हजारों लोगों की जान ले सकता है आधे सेंटीमीटर का कैप्सूल, सड़क पर खो गया

एक तेल रिफाइनरी में लगी भीषण आग 
हालांकि, ईरानी रक्षा मंत्रालय ने यह नहीं बताया कि ड्रोन हमले के पीछे किसका हाथ होने का संदेह है. वहीं, ईरान के सरकारी टेलीविजन चैनल ने कहा कि उत्तर-पश्चिमी शहर तबरीज़ के पास एक औद्योगिक क्षेत्र में स्थित एक तेल रिफाइनरी में शनिवार रात भीषण आग लग गई. चैनल ने रिफाइनरी में आग बुझाने की कोशिश करते दमकल कर्मियों के वीडियो प्रसारित किए. उसने कहा कि आग लगने की वजह फिलहाल पता नहीं चल सकी है. 

आपको बता दें कि ईरान और इज़राइल के बीच लंबे समय से एक छद्म युद्ध चल रहा है. हाल के वर्षों में ईरान के कई सैन्य और परमाणु प्रतिष्ठानों को निशाना बनाया गया है. पिछले साल ईरान ने कहा था कि राजधानी तेहरान के पूर्व में स्थित उसके परचिन सैन्य और हथियार उत्पादन केंद्र पर हुई एक संदिग्ध घटना में एक इंजीनियर मारा गया था और एक अन्य कर्मी घायल हो गया था.

यह भी पढ़ें- ईरान के Khoy शहर में आया जोरदार भूकंप, 450 लोग घायल, अब तक 7 की मौत 

इजरायल और ईरान में चल रही है कोल्ड वॉर
ईरान के रक्षा मंत्रालय ने इसे एक संदिग्ध घटना बताया था. उसने घटना के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी नहीं दी थी. अंतरराष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी (आईएईए) को संदेह है कि ईरान परचिन स्थित अपने सैन्य अड्डे में उन विस्फोटकों का परीक्षण करता है, जिनका इस्तेमाल परमाणु हथियार बनाने के लिए किया जा सकता है. अप्रैल 2021 में, ईरान ने इज़राइल पर अपने भूमिगत नतांज परमाणु प्रतिष्ठान पर हमले का आरोप लगाया था, जिसमें उसके अपकेंद्रण यंत्र (सेंट्रिफ्यूज) क्षतिग्रस्त हो गए थे. हालांकि, इज़राइल ने ईरान के आरोपों को खारिज किया था. 2020 में ईरान ने उस हमले के पीछे इज़राइल का हाथ बताया था, जिसमें देश का शीर्ष परमाणु वैज्ञानिक मारा गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement