Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Pakistani Drone की गुरदासपुर में 15 दिन में चौथी घुसपैठ, 15 मिनट घूमा, BSF ने दागी 56 गोलियां

गुरदासपुर में 12 सितंबर, 19 सितंबर और 20 सितंबर को भी पाकिस्तानी ड्रोन की घुसपैठ हो चुकी है. BSF ने ड्रोन मार गिराने वाले के लिए इनाम घोषित किया है.

Pakistani Drone की गुरदासपुर में 15 दिन में चौथी घुसपैठ, 15 मिनट घूमा, BSF ने दागी 56 गोलियां
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: पंजाब के गुरदासपुर जिले में पाकिस्तान की तरफ से 15 दिन के अंदर चौथी बार ड्रोन के घुसपैठ की घटना हुई है. रविवार रात में भी एक पाकिस्तानी ड्रोन ने गुरदासपुर में चकरी पोस्ट के पास भारतीय सीमा के अंदर घुसपैठ की. पहले से अलर्ट पर मौजूद BSF जवानों ने ड्रोन पर जमकर फायरिंग की, लेकिन अंधेरे के कारण ड्रोन को नहीं गिरा सके. पाकिस्तानी ड्रोन करीब 15 मिनट तक भारतीय सीमा में घूमता रहा. BSF अधिकारियों के अधिकारियों के मुताबिक, यह पहला मौका था, जब कोई पाकिस्तानी ड्रोन इतनी देर तक भारत में रहा है. सीमा सुरक्षा बल (BSF) ने ड्रोन को मार गिराने वाले के लिए इनाम घोषित किया है.

BSF अधिकारियों के मुताबिक, रविवार रात करीब 9.40 बजे ड्रोन की घुसपैठ हुई. ड्रोन की भनक लगते ही BSF जवानों ने फायरिंग शुरू कर दी. DIG बीएसएफ गुरदासपुर प्रभाकर जोशी ने सोमवार को ANI को बताया कि कल रात सीमा पर ड्रोन को आते देखा गया, जिसके बाद तुरंत इसे फायरिंग के माध्यम से डायवर्ट किया गया. कुल 56 राउंड फायरिंग की गई. साथ ही अंधेरा होने के कारण रोशनी करने वाले 14 बम भी चलाए गए.

पढ़ें- Rajasthan Political Crisis: सोनिया गांधी ने मांगी लिखित रिपोर्ट, अजय माकन बोले- विधायकों ने रखी 3 शर्तें

बीपी 20/11 से आया और 19/15 से वापस लौटा

ड्रोन ने गुरदासपुर से सटी पाकिस्तानी सीमा पर बॉर्डर पोस्ट (बीपी) 20/11 के पास से भारतीय सीमा में घुसपैठ की. इसके बाद BSF जवानों की फायरिंग से यह डायवर्ट हो गया और करीब 9.55 बजे यह बीपी 19/15 के करीब से दोबारा पाकिस्तान में घुस गया. DIG जोशी ने कहा कि पहली बार ऐसा हुआ कि कोई ड्रोन 15 मिनट के आस पास भारतीय सीमा के भीतर रहा.

पढ़ें- Anil Ambani को टैक्स चोरी में हाई कोर्ट से राहत, 420 करोड़ रुपये के IT नोटिस का है मामला

सुबह तलाशे गए हथियार और ड्रग्स

पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन हथियार या ड्रग्स की खेप यहां छोड़ने आते हैं. इसी कारण BSF ने रात में ही पूरा इलाका सील कर दिया और सोमवार सुबह तलाशी अभियान चलाया. हालांकि BSF के हाथ कुछ नहीं लगा है. इस दौरान अधिकारियों ने गांववालों से भी बातचीत की और उनसे जानकारी लेने की कोशिश की. गांववालों को अलर्ट किया गया है.

पढ़ें- मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा लॉन्च, करीब 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का देगी माइलेज 

ड्रोन गिराने वाले को देंगे 1 लाख रुपये

DIG जोशी ने कहा, BSF जालंधर ने ड्रोन मारने वाले के लिए 1 लाख रुपए का इनाम घोषित किया है. जो भी इस पाकिस्तानी ड्रोन को मार गिराने में सफल होगा, उसे यह इनाम दिया जाएगा.

15 दिन में तीसरी बार गुरदासपुर में घुसपैठ

पाकिस्तान से आने वाले ड्रोन पूरे पंजाब में घुसपैठ कर रहे हैं, लेकिन गुरदासपुर में यह पिछले 15 दिन में तीसरी बार ऐसा मामला सामने आया है. इससे पहले 12 सितंबर की सुबह करीब 5.15 बजे पाकिस्तानी ड्रोन ने बीपी 35/4 के पास घुसपैठ की थी, जिस पर BSF जवानों ने फायरिंग की तो वह तत्काल वापस लौट गया था. इसके बाद 19 सितंबर की रात में भी दरिया मदसौर इलाके में और मंगलवार रात करीब 12 बजे बॉर्डर पोस्ट शन्ना के करीब पाकिस्तानी ड्रोन भारतीय सीमा में घुसे थे, जिन्हें तत्काल फायरिंग कर खदेड़ दिया गया था.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement