Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Nagpur News: पिता के साथ बिताई रात और बच्चे को किया 'किडनैप,' रेस्क्यू में छूटे पुलिस के पसीने

Nagpur kidnapping case: पुलिस ने यह भी कहा है कि महिला ने उनसे संपर्क करने की कोशिश की थी. बच्चा अब अपनी मां से मिल गया है.

Nagpur News: पिता के साथ बिताई रात और बच्चे को किया 'किडनैप,' रेस्क्यू में छूटे पुलिस के पसीने

नागपुर में गायब हुए बच्चे को पुलिस ने उसके परिजन से मिला दिया है. (सांकेतिक तस्वीर)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: महाराष्ट्र के नागपुर में एक महिला पर बच्चे को किडनैप करने के आरोप लगे हैं. आरोप है कि महिला ने एक शख्स के साथ रात गुजारने के बाद उसके बच्चे को किडनैप कर लिया. महिला अपने प्रेमी के 7 साल के बेटे को घुमाने ले गई और उसे लेकर अपने घर छिंदवाड़ा चली गई. आरोपी महिला का कहना है कि वह शख्स के घर का पता भूल गई थी इसलिए अपने घर बच्चे को उठा ले गई. बच्चे के पिता ने दो दिन बाद एक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई. 40 घंटे की खोजबीन के बाद पुलिस ने बच्चे को नागपुर के शताब्दी चौक पर महिला को पकड़ लिया. महिला का कहना है कि वह लड़के को उसके घर वापस पहुंचाने का रास्ता तलाश रही थी.

रेशमा भिवगड़े नाम की महिला पर लड़के के पिता ने अपहरण का केस दर्ज कराया था. रेशमा शुक्रवार को निरंजन नगर में आकाश वाघडे नाम के एक शख्स के घर आई थी. यहीं एक रात ठहरने के बाद वह आकाश के 7 साल के बच्चे मंथन को लेकर निरंजन नगर से चली गई. आकाश एक कंस्ट्रक्शन साइट के पास रह रहा था. आकाश की पत्नी उसके दो बच्चों के साथ किसी और जगह पर रहती है. आकाश की अपनी पत्नी से नहीं बनती है.

Mukhtar Ansari Jail: मुख्तार अंसारी को बड़ा झटका, कोर्ट ने सुनाई 10 साल की सजा और 5 लाख रुपये जुर्माना

चाय पर हुई दोस्ती, वन नाइट स्टैंड के बाद बच्चे को घुमाने निकल पड़ी महिला

आकाश की शुक्रवार को एक चाय की दुकान पर रेशमा भिवगड़े से दोस्ती हुई थी. रेशमा ने भी अपने पति से लड़ाई के बाद अपने बेटे के साथ घर छोड़ दिया था. वह भी एक कंस्ट्रशन साइट पर काम करती थी. आकाश के घर पर रात बिताने के बाद रेशमा शनिवार को अपने और आकाश के बेटे मंथन के साथ उसका घर छोड़ दिया था. रेशमा ने कहा है कि वह उसके बेटे को घुमाने ले जाना चाहती है. उसे उम्मीद थी कि वह लौट आएगी. पुलिस ने कहा है कि रेशमा ने मंथन और अपने बेटे के साथ घूमा और फिर रास्ता भटक गई.

Mohali News: चलती ऑटो में हैवानों ने की रेप की कोशिश तो नर्स ने लगाई छलांग, पकड़े गए आरोपी

रास्ता भूली तो लग गया किडनैपिंग का चार्ज!

आरोपी महिला आकाश के घर का रास्ता याद नहीं कर पा रही थी. पुलिस ने कहा कि रेशमा और आकाश के पास मोबाइल फोन नहीं थे, और इसलिए वे एक-दूसरे से बात नहीं कर सके. जब कोई रास्ता नहीं मिला तो वह आकाश के बेटो को अपने घर छिंदवाड़ा लेकर चली गई.

मां ढूंढते आई तो पता चला लापता है बेटा 

जब आकाश के बेटे मंथन की मां सोमवार को आकाश से मिलने आई तो अपने बेटे को पिछले दो दिनों से गायब देखकर दंग रह गई. वह आकाश के साथ बेलतरोड़ी थाने गई, जहां अपहरण का मामला दर्ज कराया. रेशमा भिवगड़े और लड़के की तलाश के लिए जोनल डीसीपी विजयकांत सागर ने पांच टीमों का गठन किया.

Shraddha Murder Case: महरौली के जंगलों से मिली हड्डियां श्रद्धा की ही हैं, पिता से मैच हुआ DNA सैंपल

आकाश का घर ढूंढने की महिला ने की थी कोशिश

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक रेशमा भिवगड़े ने भी पुलिस से संपर्क करने की कोशिश की थी, लेकिन पुलिस स्टेशन नहीं पहुंच सकी. मंगलवार को वह ट्रेन से नागपुर लौट आई थी और ऑटोरिक्शा से शताब्दी चौक गई थी. पुलिस, रेशमा भिवगड़े की तलाश कर रही थी तभी मंथन को सड़क के किनारे रेत के ढेर पर खेलते हुए देखा. वहीं आरोपी महिला भी थी. पुलिस ने तुरंत रेशमा भिवगड़े को घेर लिया और मंथन को उसके माता-पिता से मिला दिया.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement