Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

28  साल की शादी और 4 बच्चे, अब पत्नी भानवी से तलाक लेंगे राजा भइया? कोर्ट में सुनवाई आज

Raja Bhaiya Wife: रिपोर्ट के मुताबिक, कुंडा के विधायक राजा भइया अपनी पत्नी भानवी सिंह से तलाक लेने जा रहे हैं.

28  साल की शादी और 4 बच्चे, अब पत्नी भानवी से तलाक लेंगे राजा भइया? कोर्ट में सुनवाई आज

Raja Bhaiya & Bhanvi Singh

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: उत्तर प्रदेश की कुंडा विधानसभा सीट से विधायक रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भइया को बाहुबली नेताओं में गिना जाता है. पिछले कुछ महीनों से उनकी पत्नी भानवी सिंह भी खूब चर्चा में हैं. हालांकि, अब भानवी सिंह, राजा भइया की पूर्व पत्नी होने जा रही हैं. तलाक के लिए दिल्ली की साकेत फैमिली कोर्ट में अर्जी दी गई है. इस मामले में आज सुनवाई होनी है. कुछ हफ्तों पहले ही भानवी सिंह ने राजा भइया के करीबी अक्षय प्रताप सिंह उर्फ गोपाल के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज करवाया था.

अब मामला तलाक तक आ पहुंचा है. सूत्रों के हवाले से कहा जा रहा है कि लंबे समय से राजा भइया और भानवी सिंह साथ नहीं रह रहे हैं. राजा भइया और भानवी की दो बेटियां और दो बेटे हैं. राजा भइया ने अपनी अर्जी में पत्नी भानवी सिंह पर आरोप लगाए हैं कि वह झगड़ा करती हैं और पारिवारिक कलह पैदा करती हैं. बता दें कि राजा भइया अपने पिता के इकलौते बेटे हैं.

यह भी पढ़ें- राजा भइया की पत्नी भानवी सिंह कौन हैं, अक्षय प्रताप के खिलाफ कर दिया धोखाधड़ी का केस

कुंडा नहीं दिल्ली में रहती हैं भानवी
रिपोर्ट के मुताबिक, भानवी सिंह पिछले दो सालों से कुंडा में नहीं रहतीं. अब वह दिल्ली या फिर लखनऊ में रहती हैं. भानवी सिंह ने कुछ समय पहले ही अक्षय प्रताप सिंह के खिलाफ धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया था. उन्होंने आरोप लगाए थे कि अक्षय प्रताप ने उनके फर्जी दस्तखत करके उनकी कंपनियां अपने नाम करा लीं. उस वक्त राजा भइया ने साफ कहा था कि वह अक्षय प्रताप के साथ खड़े हैं.

यह भी पढ़ें- गोधरा कांड के दोषियों की सजा होगी कम या जेल में बीतेगी जिंदगी? सुप्रीम कोर्ट में आज सुनवाई

भानवी सिंह उत्तर प्रदेश के बस्ती राजघराने की राजकुमारी रही हैं. राजा भइया से साल 1995 में शादी के बाद वह बेंती राजघराने की बहू बन गईं. उनका जन्म 10 जुलाई 1974 को बस्ती में हुआ है. वह बस्ती के राजा के छोटे बेटे कुंवर रवि प्रताप सिंह की बेटी हैं. उनकी शुरुआती पढ़ाई बस्ती में ही हुई लेकिन बाद में वह लखनऊ चली गई थीं.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement