Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Manipur Violence पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, 'एक साल से हिंसा से झुलस रहा मणिपुर, प्राथमिकता से सोचें'

Mohan Bhagwat On Manipur Violence: लोकसभा चुनाव नतीजों के बाद मोहन भागवत ने सोमवार को पहला सार्वजनिक बयान दिया है. उन्होंने मणिपुर हिंसा पर कहा कि एक साल से प्रदेश शांति की राह देख रहा है. 

Latest News
Manipur Violence पर बोले RSS चीफ मोहन भागवत, 'एक साल से हिंसा से झुलस रहा मणिपुर, प्राथमिकता से सोचें'

मणिपुर हिंसा पर बोले RSS प्रमुख 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election Result 2024) नतीजों के बाद सोमवार को आरएसएस (RSS) प्रमुख मोहन भागवत ने सार्वजनिक बयान दिया है. उन्होंने मणिपुर हिंसा पर चिंता प्रकट करते हुए कहा कि पूरा प्रदेश पिछले एक साल से हिंसा की आग में जल रहा है. चुनाव के माहौल से बाहर निकलकर मणिपुर को प्राथमिकता देनी होगी. पिछले साल मई में भड़की हिंसा के एक साल बीतने के बाद भी प्रदेश हिंसा की आग में झुलस रहा है. सोमवार को प्रदेश के सीएम एन. बीरेन सिंह के काफिले पर भी हमला किया गया था. 

भागवत ने कहा, 'मणिपुर को प्राथमिकता देना होगा'
मोहन भागवत ने मणिपुर हिंसा पर कहा, 'मणिपुर पिछले एक साल से हिंसा झेल रहा है. प्रदेश शांति की राह देख रहा है. एक घटना हुई और उससे अचानक तनाव पैदा हो गया. इससे पहले 10 साल तक प्रदेश में शांतिपूर्ण हालात थे. ऐसा लगने लगा था कि प्रदेश की हिंसा, बंदूक संस्कृति अब खत्म हो गई है. अचानक वहां हालात तनावपूर्ण हो गए और हम एक साल से शांति की राह देख रहे हैं.' 


यह भी पढ़ें: मोदी सरकार 3.0 में शिवराज को कृषि तो खट्टर को ऊर्जा... जानें इन पूर्व CM को कौन-कौन से मिले मंत्रालय


चुनाव प्रक्रिया पर भी बोले भागवत 
संघ प्रमुख ने चुनाव पर कहा कि चुनाव सहमति बनाने की प्रक्रिया है. लोकतांत्रित व्यवस्था में चुनाव जरूरी है, क्योंकि संसद में किसी भी सवाल के दोनों पक्ष सामने आना चाहिए. उन्होंने बिना किसी का नाम लिए कहा, 'चुनाव प्रचार के दौरान एक-दूसरे के बारे में झूठ फैलाना या तकनीक का दुरुपयोग करने की घटनाएं नहीं होनी चाहिए.'


यह भी पढ़ें: 18 जून ने शुरू होगा लोकसभा सत्र, सरकार और विपक्ष के एजेंडे पर रहेंगे ये मुद्दे   


उन्होंने कहा कि अब चुनाव नतीजे आ गए हैं और देश में नई सरकार भी बन गई है. उन्होंने कहा, 'मेरा सबसे आग्रह है कि चुनाव के आवेश से बाहर निकलकर देश की मौजूदा समस्याओं के बारे में सोचना चाहिए.'

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement