Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Top Stories Today: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, गुजरात पर AAP की नजर सहित ये हैं आज की 5 बड़ी खबरें

Top News Today: डीएनए हिंदी अपनी इस रिपोर्ट में लेकर आया है वो पांच बड़ी खबरें जिनपर आज पूरे देश की नजर रहेगी. आज की बड़ी खबरों में सबसे बड़ी खबर रहेगी मुफ्त की योजनाओं पर सुप्रीम कोर्ट द्वारा की जाने वाली टिप्पणी. इसके अलावा मध्य प्रदेश में बारिश ने कहर मचाया हुआ है.

Top Stories Today: मध्य प्रदेश में बारिश का कहर, गुजरात पर AAP की नजर सहित ये हैं आज की 5 बड़ी खबरें

Top News Today

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Top Stories Today: नमस्कार, डीएनए हिंदी में आपका स्वागत है. अपनी इस रिपोर्ट में हम आपके लिए लेकर आए हैं वो पांच बड़ी खबरें जिनपर आज पूरे देश की नजर होगी. सुप्रीम कोर्ट आज सियासी दलों द्वारा मुफ्त की योजनाओं को परिभाषित करेगा. इसके अलावा अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया गुजरात में आम आदमी पार्टी का प्रचार करेंगे. आइए आपको विस्तार से बताते हैं आज की 5 बड़ी खबरें.

मुफ्त की योजनाओं को परिभाषित करेगा SC
चुनावों से पहले विभिन्न सियासी दलों द्वारा किए जाने वाले मुफ्त की योजनाओं के वादे पर सुप्रीम कोर्ट अपना रुख रखेगा. सुप्रीम कोर्ट आज सियासी दलों द्वारा किए जाने वाले इन वादों को परिभाषत करेगा. सुप्रीम कोर्ट ने चुनावों के दौरान मुफ्त सौगातों के संबंध में केंद्र, निर्वाचन आयोग, वित्त आयोग और नीति आयोग सहित सभी पक्षों से सुझाव मांगे थे.

मध्य प्रदेश में बारिश का कहर
मध्य प्रदेश के कई जिलों में बारिश ने कहर मचाया हुआ है. आज भी सूबे के 39 जिलों में बारिश को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है, सोमवार को मध्य प्रदेश के कई हिस्सों में भारी बारिश जारी रही जिससे राज्य की राजधानी भोपाल और जबलपुर सहित कुछ जिलों में स्कूल बंद रहे.IMD ने आज भी प्रदेश के अलग-अलग स्थानों पर बहुत भारी वर्षा का पूर्वानुमान व्यक्त किया गया है. प्रदेश के बड़े हिस्से में नदियां, नाले और अन्य जल स्त्रोत उफान पर हैं और पानी छोड़ने के लिए कई बांधों के द्वार खोल दिए गए हैं.

Flood

किसकी होगी शिवसेना?
शिवसेना को लेकर एकनाथ शिंदे और उद्धव ठाकरे के बीच चल रहे विवाद का आज पटाक्षेप हो सकता है. इस मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई की संभावना है. शिवसेना के ये दोनों ही गुट पार्टी पर अपना-अपना दावा ठोक रहे हैं. एकनाथ शिंदे गुट ने पिछले महीने उद्धव ठाकरे के नेतृत्व को नकारते हुए विद्रोह कर दिया था. उन्होंने भाजपा के साथ गठबंधन कर नई सरकार का गठन किया.

eknath

गुजरात में रहेंगे केजरीवाल और सिसोदिया
दिल्ली में AAP और BJP के बीच जारी सियासी संग्राम के बीच मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उनके डिप्टी मनीष सिसोदिया आज गुजरात के भावनगर का दौरा करेंगे. यहां दोनों नेता दिल्ली के शिक्षा मॉडल, अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों पर चर्चा करेंगे. AAP गुजरात में जनता के सामने सिसोदिया के पिछले काम को भी प्रदर्शित करेगी. सोमवार को केजरीवाल ने कहा कि मनीष सिसोदिया स्कूलों में शिक्षा के स्तर में सुधार के लिए देश के शीर्ष सम्मान, भारत रत्न के हकदार हैं, लेकिन इसके बजाय केंद्र उन्हें परेशान कर रहा है. सिसोदिया आबकारी नीति में कथित अनियमितताओं को लेकर सीबीआई जांच के घेरे में हैं.

Sisodia

ज्ञानवापी मामले में सुनवाई
वाराणसी के ज्ञानवापी मामले में आज जिला कोर्ट में सुनवाई जारी रहेगी. आज मुस्लिम पक्ष की ओर से दलीलें रखी जाएंगे. इससे पहले सोमवार को मुस्लिम पक्ष की ओर से सुनवाई के दौरान मुगल बादशाह औरंगजेब का जिक्र किया गया. जिला कोर्ट में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष की ओर से दिए गए जवाब में मुस्लिम पक्ष ने दावा किया कि मस्जिद की जमीन औरंगजेब की संपत्ति है. आज यानी मंगलवार को अदालत में मुस्लिम पक्ष सबूतों के साथ फाइनल दलील रखेगा. श्रृंगार गौरी मामले में वाराणसी की जिला अदालत में सुनवाई के दौरान मुस्लिम पक्ष ने मस्जिद की जमीन को औरंगजेब की संपत्ति बताया. इस मामले में मुस्लिम पक्ष की ओर से दलीलें पूरी होने के बाद बुधवार को हिंदू पक्ष आपत्ति पर जवाब दाखिल करेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement