Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Abdul Rehman Makki: कौन है अब्दुल रहमान मक्की? भारत में इन बड़े हमलों का आरोपी घोषित हुआ ग्लोबल टेररिस्ट

अब्दुल रहमान मक्की की गिनती लश्कर ए तैयबा के बड़े लीडर में होती है. वह इस आतंकी संगठन का डिप्टी चीफ है. यह हाफिज सईद का साला है. 

Abdul Rehman Makki: कौन है अब्दुल रहमान मक्की? भारत में इन बड़े हमलों का आरोपी घोषित हुआ ग्लोबल टेररिस्ट

लश्कर ए तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित किया गया है.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः आर्थिक तंगी से जूझ रहे पाकिस्तान को एक और बड़ा झटका लगा है. संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) ने पाकिस्तानी आतंकी और लश्कर ए तैयबा के डिप्टी चीफ अब्दुल रहमान मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित कर दिया है. भारत पिछले कई सालों से वैश्विक आतंकी घोषित करने की मांग कर रहा था. उसे इस मामले में अमेरिका का भी सहयोग मिल रहा था. हालांकि चीन लगातार इसका विरोध कर रहा था. 
 
कौन अब्दुल रहमान मक्की
अब्दुल रहमान मक्की का नाम 26/11 मुंबई हमलों के दौरान सामने आया है. वह आतंकी संगठन लश्कर ए तैयबा की डिप्टी चीफ है. रिश्ते में वह हाफिज सईद का साला लगता है. मक्की पर भारत में लाल किला समेत 7 बड़े आतंकी हमलों का आरोप है. बता दें कि दिसंबर 2022 में UNSC की अध्यक्षता करते हुए भारत ने आतंकवाद से निपटने की जरूरत पर जोर दिया था. इतना ही नहीं 28-29 अक्टूबर, 2022 को मुंबई और दिल्ली में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद की काउंटर टेररिज्म कमेटी की बैठक हुई थी. इस बैठक में भी भारत ने इस मामले को पुरजोर तरीके से उठाया था.  
 
चीन लगाता रहा अड़ंगा
बता दें कि मक्की को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए भारत पिछले काफी समय से मांग उठाता रहा है. UNSC में 2020 और जून 2022 में प्रस्ताव लाया गया था. हालांकि दोनों बार चीन ने इस पर अड़ंगा लगा दिया था. एक बार फिर सोमवार को UN ने सिक्योरिटी काउंसिल कमेटी के प्रस्तावों के अनुसार मक्की को 1267 आईएसआईएल (दाएश) और अल कायदा प्रतिबंध समिति के तहत ग्लोबल टेररिस्ट घोषित किया गया. UNSC के प्रस्ताव के मुताबिक, मक्की अब धन का इस्तेमाल नहीं कर सकता है, वह हथियार खरीद नहीं कर सकता और अधिकार क्षेत्र से बाहर यात्रा भी नहीं कर सकता. 

किन हमलों में शामिल रहा है मक्की 

1- 22 दिसंबर 2000 को लाल किले पर हमला किया गया. लश्कर ए तैयबा के 6 आतंकियों ने लाल किले में घुसकर सुरक्षाबलों पर फायरिंग की थी. इस अटैक में सेना के दो जवान समेत तीन लोगों की मौत हो गई थी. 
 
2- 1 जनवरी 2008 को लश्कर के 5 आतंकियों ने रामपुर में सीआरपीएफ के काफिले पर हमला किया था. इसमें 7 सीआरपीएफ जवानों और एक रिक्शा चालक की जान चली गई थी.  
3- लश्कर ने 26/11 को मुंबई में हमला कराया था. इस हमले में विदेशी नागरिकों समेत 175 लोगों की मौत हो गई थी. 
4- 12-13 फरवरी 2018 में श्रीनगर के करण नगर में सीआरपीएफ कैंप में लश्कर का आत्मघाती हमलावर घुस गया था. इस दौरान एक जवान शहीद हो गया था. जबकि एक पुलिसकर्मी जख्मी हुआ था. 
5- 30 मई 2018 को बारामूला में लश्कर के आतंकियों ने तीन नागरिकों को मौत के घाट उतार दिया था. 
6- 14 जून 2018 को लश्कर आतकियों ने राइजिंग कश्मीर के एडिटर सुजात बुखारी और दो सिक्योरिटी गार्ड की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी.   
7- जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा में लश्कर के आतंकियों ने घुसपैठ की कोशिश की. इसमें चार जवान शहीद हो गए. हालांकि भारतीय सेना के जवानों ने इस घुसपैठ का नाकाम कर दिया.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement