trendingPhotosDetailhindi4005965

Shimla में इन दिनों पहाड़, घर, गाड़ियों पर बिछी बर्फ की मोटी चादर, यूरोपीय देश के जैसा है नजारा

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में आज खूब बर्फबारी हुई है. पूरा शहर और आस-पास के पहाड़ बर्फ की मोटी चादर से ढंके हुए नजर आ रहे हैं.

  •  
  • |
  •  
  • Jan 15, 2022, 09:15 PM IST

शिमला के बारे में कहा जाता है कि अंग्रेज इस शहर की खूबसूरती पर फिदा थे. हों भी क्यों न? हर साल बर्फबारी के बाद यहां के नजारे किसी यूरोपीय देश से कम नहीं लगते हैं. आज भी बर्फबारी के बाद शिमला के नजारे अद्भुत थे.

1.बर्फ से ढंके हैं पहाड़

बर्फ से ढंके हैं पहाड़
1/4

शिमला में लगातार हो रही बर्फबारी के बाद आसपास की पहाड़ी चोटियां बर्फ की मोटी चादर से ढकी नजर आ रही हैं. मौसम विभाग का अनुमान है कि अभी बर्फबारी अगले एक-दो दिन और रहेगी.



2.सफेद बर्फ के ढेर में डूबा नजर आ रहा है शहर

सफेद बर्फ के ढेर में डूबा नजर आ रहा है शहर
2/4

बर्फबारी की वजह से आसपास के रेलवे ट्रैक और कारों पर भी मोटी चादर जम गई है. इस वक्त शिमला का नजारा किसी परी-कहानियों में जिक्र किए जाने वाले सफेद शहर जैसा ही है.



3.कोविड की वजह से नहीं है पर्यटकों की भीड़

कोविड की वजह से नहीं है पर्यटकों की भीड़
3/4

आम तौर पर शिमला में इस मौसम में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं. इस वक्त कोविड की तीसरी लहर की वजह से पर्यटक न के बराबर ही हैं. लोग घरों से बाहर नहीं निकल रहे हैं.



4.हिमाचल के ज्यादातर हिस्से में हो रही है बर्फबारी

हिमाचल के ज्यादातर हिस्से में हो रही है बर्फबारी
4/4

इस वक्त हिमाचल के ज्यादातर हिस्सों में जैसे कि शिमला, मनाली, कुल्लू वगैरह में खूब बर्फबारी हो रही है.



LIVE COVERAGE