Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में CBI के गवाह बने बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को ED ने क्यों किया है गिरफ्तार?

ईडी ने दिल्ली आबकारी नीति से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक केस में कारोबारी दिनेश अरोड़ा को गिरफ्तार किया है.

दिल्ली आबकारी नीति घोटाले में CBI के गवाह बने बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को ED ने क्यों किया है गिरफ्तार?

दिनेश अरोड़ा.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दिल्ली के बहुचर्चित आबकारी नीति घोटाले में बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा को प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने गिरफ्तार कर लिया है. दिनेश अरोड़ा दिल्ली के पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसौदिया के करीबी माने जाते हैं. दिनेश अरोड़ा को आबकारी नीति घोटाले से जुड़े केस में गिरफ्तार किया गया है. 

दिनेश अरोड़ा को पहले इस मामले में CBI की ओर से सरकारी गवाह बनाया गया था लेकिन, उपलब्ध साक्ष्यों के आधार पर वित्तीय जांच एजेंसी ने आज उन्हें गिरफ्तार कर लिया. ईडी ने उनसे पहले भी कई मौकों पर पूछताछ कर चुकी है.

इसे भी पढ़ें- Manipur Violence: मणिपुर में थम सकती है मैतेई-कुकी की जंग, खत्म हो सकता है विद्रोह, सरकार को उठाने होंगे ये कदम

क्यों ईडी ने किया है गिरफ्तार?

दिनेश अरोड़ा के सामने कई तथ्य पेश किए गए तो जांच एजेंसी को समझाने में वह असफल रहे. जांच एजेंसी ने पर्याप्त कारण बताते हुए उन्हें गिरफ्तार करने का फैसला किया. ईडी के कार्यकालय में रात बिताने के बाद दिनेश अरोड़ा को कल एक कोर्ट में पेश किया जाएगा, जहां ईडी उनकी हिरासत की मांग करेगी. 

इसे भी पढ़ें- महाराष्ट्र के बाहुबली बने शरद पवार, अजित बने कटप्पा, कैसे सुधारेंगे 'गद्दार' वाला टैग?

केजरीवाल से भी मिल चुके थे दिनेश अरोड़ा

बिजनेसमैन दिनेश अरोड़ा ने कथित तौर पर आम आदमी पार्टी के संचार प्रभारी विजय नायर के साथ मिलकर काम किया था. ई़डी ने अपनी चार्जशीट में यह कहा है. ईडी के मुताबिक, दिनेश अरोड़ा ने उत्पाद शुल्क नीति को लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पर मुलाकात भी की थी.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement