Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

FASTag KYC की बढ़ी तारीख, कैसे ऑनलाइ करें अपडेट, कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?

FASTag KYC अपडेट करने की अंतिम तारीख पहले 31 जनवरी थी. इसे बढ़ा दिया गया है. आइए जानते हैं कैसे KYC की प्रक्रिया पूरी कर सकते हैं.

Latest News
FASTag KYC की बढ़ी तारीख, कैसे ऑनलाइ करें अपडेट, कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?

Fast Tag KYC की तारीख बढ़ी.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) ने फास्टैग केवाईसी (FASTag KYC) की समय सीमा बढ़ा दी है. पहले अपडेशन की अंतिम तारीख 31 जनवरी थी. NHAI ने कहा था कि भले ही आपके वैलेट में पहले से बैलेंस क्यों न हों, बैंक 31 जनवरी, 2024 के बाद अधूरे नो योर कस्टमर (KYC) अपडेट वाले सभी फास्टैग को निष्क्रिय या ब्लैकलिस्ट कर देंगे.

फास्टैग क्या है?
FASTag- एक इलेक्ट्रॉनिक प्रणाली है, जिसके जरिए राजमार्गों पर टोल जुटाया जाता है. यह प्लाजा पर टोल टैक्स का पेमेंट करने में क्रांतिकारी कदम साबित हुआ है. टैग कार की विंडस्क्रीन पर लगाया जाता है जो बैंक खाते या प्रीपेड कार्ड से जुड़ा होता है. यह RFID तकनीक के इस्तेमाल से चलती है. जब फास्टैग लगी कार टोल बूथ के पास पहुंचती है, स्कैनर टैग को स्कैन करता है और टोल टैक्स काट लेता है. 

इसे भी पढ़ें- Budget Live: निर्मला सीतारमण पेश कर रही हैं अंतरिम बजट, यहां पढ़ें बड़ी बातें

FASTag के लिए अपना KYC कैसे अपडेट करें?
-
आधिकारिक FASTag वेबसाइट fastag.ihmcl.com पर जाएं.
- अपने मोबाइल नंबर और अपने फोन पर प्राप्त ओटीपी का उपयोग करके लॉगिन करें.
- मेन पेज पर, 'My Profile' चेक करें और KYC टैब पर क्लिक करें. 
- सभी जरूरी विवरण दर्ज करें और सबमिट बटन पर क्लिक करें.
- केवाईसी पूरी हो जाएगी.

FASTag KYC पूरा करने के लिए कौन से दस्तावेज हैं जरूरी?
एक वाहन रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट
पहचान प्रमाण
एड्रेस प्रूफ और पासपोर्ट साइज फोटो

अपना FASTag स्टेटस कैसे चेक करें?
fastag.ihmcl.com पर जाएं.
लॉगिन टैब पर क्लिक करें.
OTP एंटर करें और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर फीड करें.
डैशबोर्ड पर My Profile पर क्लिक करें. आपके FASTag का KYC स्टेटस दिखने लगेगा.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement