Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Snowfall in Kashmir: बर्फ से ढक गया है कश्मीर, बड़ी संख्या में गुलमर्ग घाटी पहुंच रहे सैलानी

गुलमर्ग की वजह से कश्मीर का पर्यटन उद्योग एक बार फिर उबरता नजर आ रहा है.

Snowfall in Kashmir: बर्फ से ढक गया है कश्मीर, बड़ी संख्या में गुलमर्ग घाटी पहुंच रहे सैलानी

Gulmarg news

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर में (Jammu Kashmir) में पर्यटन उद्योग में एक बार फिर से बहारें लौट आई हैं. गुलमर्ग स्की रिसॉर्ट (Gulmarg Ski Resort) में हजारों पर्यटक बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं. पर्यटकों के क्रेज ने बीते 8 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. इस साल अब तक करीब 6.34 लाख पर्यटकों ने कश्मीर की यात्रा की है.

4 लाख पर्यटकों ने गुलमर्ग का दौरा किया. कश्मीर में इन दिनों हर रोज लगभग 3-4 हजार पर्यटक आते हैं और ज्यादातर पर्यटक गुलमर्ग आ रहे हैं. सर्दियों में कश्मीर घाटी का नजारा जन्नत की तरह खूबसूरत होता है. कश्मीर में हर रोज आज कल लगभग 3 से 4 हजार पर्यटक आते हैं और उनमें से ज्यादातर गुलमर्ग जाना पसंद करते हैं. 

कोविड (Covid-19) की वजह के यूरोप यात्राओं पर लगे प्रतिबंधों की वजह से देश के लोग बड़ी संख्या में कश्मीर का रुख कर रहे हैं. कश्मीर की गुलमर्ग की स्लिप यूरोप जितनी अच्छी मानी जा रही है. यही वजह है कि कोविड की वजह से सुस्त पड़े पर्यटन उद्योग ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है.

Winter Olympics: कैसे बनती है कृत्रिम बर्फ, पर्यावरण को क्या होता है इससे नुकसान?

वसंत के लिए भी तैयार है गुलमर्ग

गुलमर्ग पर्यटकों के लिए एक किफायती और बेहतर विकल्प बनता जा रहा है. विंटर वैकेशन के लिए कश्मीर ने खुद को पूरी तरह से तैयार भी कर लिया है. वसंत के मौसम में भी पर्यटकों की भीड़ इसी तरह से बनी रहे इसके लिए प्रशासन नए इंतजामों में जुटा है. 

'बड़े पैमाने पर मनाएंगे ट्यूलिप फेस्टिवल'

कश्मीर के निदेशक पर्यटन जीएन इतू ने कहा, 'कोविड महामारी की लहर फरवरी के मध्य से होने जा रही है. हम उम्मीद कर रहे हैं कि पर्यटकों  का आना और ज्यादा बढ़ जाएगा इसलिए हमने आने वाले दिनों के लिए भी योजना बनाई है. हम आमतौर पर वसंत को केवल ट्यूलिप त्योहार तक ही सीमित रखते हैं लेकिन हम इस साल इसे बड़े पैमाने पर मना रहे हैं.'

गुलमर्ग में हुई है ताजी बर्फबारी

कई पर्यटक स्कीइंग, गोंडोला राइड और स्लेज राइड करते हुए बर्फ से ढकी ढलानों का आनंद ले रहे हैं. गुलमर्ग में ताजा हिमपात  हुआ है जिससे सैलानियों को काफी खुशी हुई. कोविड महामारी के कारण घाटी को पिछले दो पर्यटन सत्रों में बड़ा नुकसान हुआ है. बजट वर्ग जो कश्मीर के कुल पर्यटक आगमन का 70-80 फीसदी रहता है वह महामारी की चपेट में आ गया था. लेकिन इस साल गुलमर्ग के सभी होटलों में नवंबर 2021 से फुल बुकिंग है और मार्च 2022 के अंत तक बुकिंग जारी रहने की संभावना है. इससे स्थानीय लोगों को भारी रोजगार मिला है और लगातार बर्फबारी पर्यटक व्यापारियों के लिए वरदान बनकर आई है.

Snowfall.

गुलमर्ग में मेगा फेस्टिवल का आयोजन

पर्यटन विभाग ने पर्यटकों के लिए गुलमर्ग में मेगा फेस्टिवल  का आयोजन किया है. जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग और कश्मीर के पर्यटक व्यापारियों ने घाटी को यूरोपीय देशों  से बेहतर और सस्ती डेस्टिनेशन के रूप में प्रचारित किया. जम्मू-कश्मीर पर्यटन विभाग ने इस साल देश के सभी प्रमुख शहरों का दौरा किया और मुंबई, पुणे, हैदराबाद, जयपुर और लखनऊ में प्रचार और रोड शो आयोजित किए गए जिससे हर दिन बेहतर नतीजे आए.

स्विट्जरलैंड फीका है कश्मीर के आगे!

गुलमर्ग पहुंचे पर्यटकों का कहना है कि स्विट्जरलैंड से कम कश्मीर नहीं है. स्विस से बेहतर कश्मीर है. स्कीइंग सीख रहे स्थानीय लोगों और पर्यटकों के लिए पर्यटन और युवा सेवा खेल विभाग ने खास इंतजाम किया है. विंटर टूरिज्म  की वजह से गुलमर्ग पहुंचने वाले लोगों की संख्या बढ़ी है. कश्मीर में मुश्किलों का सामना कर रहा पर्यटन उद्योग एक बार फिर से बेहतर बूस्ट के लिए तैयार है. 

(गुलमर्ग से खालिद हुसैन की रिपोर्ट)

यह भी पढ़ें-
Winter Olympics 2022: Beijing के आसपास लॉकडाउन, 20 लाख लोग घरों में कैद रहने पर मजबूर
कश्मीर में आतंकी घटनाओं से खौफ, पर्यटकों ने 30 फीसदी बुकिंग कैंसिल कराई

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement