Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

जम्मू-कश्मीर में क्यों सड़क पर उतरी PDP, किसे बसाने को लेकर बरपा है हंगामा?

जम्मू और कश्मीर में पीडीपी कार्यकर्ता विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. क्या है उनके विरोध प्रदर्शन की वजह, क्यों जमकर हो रहा है हंगामा, जानिए सबकुछ.

जम्मू-कश्मीर में क्यों सड़क पर उतरी PDP, किसे बसाने को लेकर बरपा है हंगामा?

जम्मू में प्रदर्शन कर रहे हैं PDP कार्यकर्ता (तस्वीर-PTI)

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: जम्मू और कश्मीर में बाहरी लोगों को बसाने की कवायद से पहले ही, पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) के कार्यकर्ता सड़क पर उतर गए हैं. पीडीपी कार्यकर्ताओं का कहना है कि जम्मू-कश्मीर में बाहरी लोगों को बसाने की कोशिशें हो रहे हैं. जम्मू में पीडीपी मुख्यालय के बाहर सैकड़ों समर्थकों ने केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की है. जब बाहर विरोध रैली निकालने की कोशिश हुई तो पुलिस एक्टिव हो गई.

पुलिस ने कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया. भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ नारेबाजी कर रहे पीडीपी कार्यकर्ताओं ने स्मार्ट बिजली मीटर लगाने और घाटी में हिंदुओं पर हो रही टार्गेट किलिंग को लेकर भी नाराजगी जाहिर की.

पार्टी महासचिव अमरीक सिंह रीन के नेतृत्व में दर्जनों पीडीपी नेता और कार्यकर्ता गांधी नगर स्थित पार्टी मुख्यालय से बाहर निकले और पास के जम्मू-हवाईअड्डा मार्ग की ओर मार्च करना शुरू कर दिया. एक अधिकारी ने कहा कि पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को रोक दिया और उनमें से कई को एहतियातन हिरासत में ले लिया. 

इसे भी पढ़ें- 'बीमार चाची का हाल जानने गया था, चाचा ने थमा दिया लेटर', शरद पवार को लेकर अजित का बड़ा बयान

क्यों सड़क पर उतरे हैं पीडीपी कार्यकर्ता?

पीडीपी ने जम्मू-कश्मीर प्रशासन द्वारा हाल में जारी उस स्पष्टीकरण के बावजूद विरोध-प्रदर्शन किया कि किसी भी बाहरी व्यक्ति को पांच मरला जमीन आवंटित नहीं की जा रही है और इस संबंध में कानून में कोई बदलाव नहीं किया गया है. 

 Shocking News: शिव'राज' में 'बेटी बचाओ' के दावे फेल? सरकारी हॉस्टल की नाबालिग बच्चियों का अश्लील वीडियो वायरल

पीडीपी प्रमुख महबूबा मुफ्ती ने आरोप लगाया है कि बेघर लोगों को आवास प्रदान करने का कदम केंद्र शासित प्रदेश की जनसांख्यिकी को बदलने का एक प्रयास है. उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन जुलाई को कहा था कि उनके प्रशासन ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत भूमिहीन परिवारों को उनके घर के निर्माण के लिए 150 वर्ग गज के भूखंड उपलब्ध कराना शुरू कर दिया है. 

किसे बसाने को लेकर बरपा है हंगामा?

मनोज सिन्हा ने कहा था कि ग्रामीण विकास विभाग ने 1.83 लाख परिवारों की पहचान की है जिनके पास अपना घर नहीं है. हम इस पर काम कर रहे हैं. यह एक ऐसा कदम है जो न केवल उन्हें घर मुहैया कराएगा, बल्कि उनके जीवन में बदलाव लाएगा. पूरे केंद्र शासित प्रदेश में 2,711 भूमिहीन परिवारों को पहले ही भूखंड आवंटित किया जा चुका है. 

क्या चाहते हैं PDP कार्यकर्ता?

हिरासत में लिए गए लोगों में शामिल पीडीपी की जम्मू इकाई के नेता परवेज वफा ने पुलिस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि बाहर से लोगों को जम्मू-कश्मीर में बसाये जाने पर उनकी पार्टी चुप नहीं रहेगी. उन्होंने कहा कि जमीन जम्मू-कश्मीर के लोगों की है और इसे प्रवासी कश्मीरी पंडितों को मुहैया कराइये, किसी को कोई आपत्ति नहीं होगी. (इनपुट: भाषा)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement