Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Kuwait Fire Tragedy: भारतीय वायुसेना का हर्क्युलिस लेकर पहुंचा 31 शव, कुवैत नहीं जाने देने से नाराज केरल, 5 पॉइंट्स में ताजा अपडेट

Kuwait Fire Tragedy: कुवैत के मंगफ में इमारत में लगी आग में 45 भारतीयों के मरने की पुष्टि हुई है, जिनमें 31 दक्षिण भारतीय नागरिकों के शव कोचीन एयरपोर्ट पर पहुंचे हैं.

Latest News
Kuwait Fire Tragedy: भारतीय वायुसेना का हर्क्युलिस लेकर पहुंचा 31 शव, कुवैत नहीं जाने द��ेने से नाराज केरल, 5 पॉइंट्स में ताजा अपडेट

Kuwait Fire Tragedy के शिकार भारतीयों के शव लेकर आया भारतीय वायुसेना का विमान (फोटो- ANI) 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

Kuwait Fire Tragedy: कुवैत के मंगफ में इमारत में आग लगने से मरने वाले 45 भारतीय नागरिकों में से 31 के शव शुक्रवार सुबह केरल के कोचीन इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर पहुंच गए हैं. भारतीय वायुसेना के हर्क्युलिस 130-J विमान से लाए गए इन शवों का कुवैत में डीएनए टेस्ट करने के बाद उन्हें वापस लाया गया है. हालांकि इस बीच कुवैत में भारत सरकार के प्रयासों को लेकर भी देश में राजनीति शुरू हो गई है. केरल सरकार की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने मोदी सरकार पर उन्हें अपने राज्य के लोगों की मदद के लिए कुवैत जाने की इजाजत नहीं देने का आरोप लगाया है. हादसे में मारे गए लोगों के लिए भारत सरकार, उनकी राज्य सरकारों के अलावा खाड़ी देशों के प्रमुख बिजनेस समूह लुलू ग्रुप ने भी आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. यह समूह केरल निवासी यूसुफ अली का है. 

आइए 5 पॉइंट्स में जानते हैं इस हादसे से जुड़े ताजा अपडेट-

1. विमान से आए हैं केरल, तमिलनाडु और कर्नाटक के लोगों के शव

कुवैत से कोचीन एयरपोर्ट पर वायुसेना के विमान से केरल, कर्नाटक और तमिलनाडु के लोगों के शव लाए गए हैं. विमान में आए 31 शवों में से 23 केरल, 7 तमिलनाडु और 1 कर्नाटक का रहने वाला था. एयरपोर्ट पर मौजूद केरल के मंत्री के. राजन ने कहा,' विमान से आने वाले सभी शवों को रिसीव करने के पूरे इंतजाम किए गए हैं. केरल के सबसे ज्यादा पीड़ित होने के चलते हमने विदेश मंत्रालय से विमान के सीधे यहीं भेजने की अपील की थी.'


यह भी पढ़ें- Kuwait Building Fire: मृत भारतीयों के शव लाने कुवैत पहुंचे विदेश राज्य मंत्री, कुवैती डिप्टी पीएम बोले- लालच है कारण, पढ़ें 5 पॉइंट्स


2. पहले से तैयार रखी गई हैं एंबुलेंस, सीधे पीड़ितों के घर भेजे जाएंगे शव

कुवैत से शव लेकर विमान सुबह करीब 10 बजे कोचीन एयरपोर्ट पहुंचा है. केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा,'हमने सारी तैयारियां कर रखी हैं. सबकुछ न्यूनतम समय में किया जाएगा. हम केवल ऑफिशियल प्रक्रिया पूरी होने का इंतजार कर रहे हैं. सबकुछ गिना हुआ है. सभी एंबुलेंस गिनी हुई हैं और सभी एंबुलेंस को नाम-पते दिए हुए हैं. सबकुछ पुलिस के साथ समन्वय में चल रहा है.' 

3. कुवैत नहीं जाने देने पर भड़कीं केरल की स्वास्थ्य मंत्री

केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज इस बात पर भड़क गई हैं कि उन्हें कुवैत नहीं जाने दिया गया है. उन्होंने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा,' यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि हमें कुवैत जाने की इजाजत नहीं मिली है. मरने वालों में आधे से ज्यादा केरल के लोग हैं. इलाज करा रहे घायलों में भी अधिकतर लोग केरल के हैं. भारतीय दूतावास ने अभी तक यह घोषणा नहीं की है कि कुवैत के अस्पतालों में कितने घायलों का इलाज चल रहा है. अनॉफिशियल सूचना के हिसाब से केरल के करीब 30 लोगों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 7 ICU में भर्ती हैं. हमें वहां जाकर अपने लोगों की मदद करने की इजाजत नहीं देना दुर्भाग्यपूर्ण है.'


यह भी पढ़ें- Kuwait Fire: कुवैत में भारतीयों के लिए काल बना किचन, 49 की जिंदा जलने से मौत, हेल्पलाइन नंबर जारी  


4. मरने वालों में इन राज्यों के लोग हैं शामिल

कुवैत में इस हादसे में 49 लोगों की मौत की पुष्टि हुई है, जिनमें से 45 भारत के हैं और तीन फिलीपिन्स के निवासी हैं. कुवैती अधिकारियों ने डीएनए टेस्ट करने के बाद इनकी पहचान की है. मरने वालों में केरल के 23, कर्नाटक का 1, आंध्र प्रदेश के 3, तमिलनाडु के 7, बिहार का 1, ओडिशा का 1, महाराष्ट्र का 1, झारखंड का 1, हरियाणा का 1, पंजाब का 1 और पश्चिम बंगाल के 1 व्यक्ति के अलावा उत्तर प्रदेश के भी 3 लोग शामिल हैं. उत्तर प्रदेश राज्य राहत आयुक्त कार्यालय के मुताबिक, कुवैत हादसे में वाराणसी के प्रवीण माधव सिंह, जयराम गुप्ता और गोरखपुर के अंगद गुप्ता की मौत हुई है.

मोदी सरकार ने अपने नागरिकों के शवों को वापस लाने और घायल भारतीयों की मदद करने के लिए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल गुरुवार को कुवैत भेजा था. कीर्ति वर्धन सिंह ने कुवैत के विदेश मंत्री अब्दुल्ला अली अल-याह्या अल-सबाह और स्वास्थ्य मंत्री अहमद अब्देलवहाब अहमद अल-अवदी से मुलाकात कर शवों के डीएनए टेस्ट में तेजी लाने का आग्रह किया था. इसके बाद वे कई अस्पताल में जाकर घायल भारतीयों से भी मिले थे. कुवैती पुलिस ने इस अग्निकांड के लिए इलेक्ट्रिकल शॉर्ट सर्किट को जिम्मेदार ठहराया था. साथ ही एक कुवैती नागरिक व कई विदेशी नागरिकों को सुरक्षा उपायों में लापरवाही के कारण लोगों की हत्या व उनके घायल होने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है.


यह भी पढ़ें- Kuwait Fire News: कुवैत की एक इमारत में लगी भीषण आग, 40 भारतीयों की मौत, विदेश मंत्री ने जताया दुख 


5. कुवैत सरकार के बाद लुलु ग्रुप ने भी की आर्थिक सहायता की घोषणा

हादसे में मरने वाले लोगों को कुवैत के अमीर शेख मेशाल अल-अहमद अल-जबर अल-सबाह ने वित्तीय सहायता देने की घोषणा की है. मोदी सरकार की तरफ से पहले ही मृतकों के परिवारों के लिए 2-2 लाख रुपये की आर्थिक मदद की घोषणा की जा चुकी है. केरल ने 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता मरने वालों के परिवार को देने की घोषणा की है. अब खाड़ी देशों के प्रमुख व्यवसायी समूह लुलु ग्रुप ने भी इस हादसे में मरने वाले हर व्यक्ति के परिवार को 5 लाख रुपये देने की घोषणा की है. UAE बेस्ड लुलु ग्रुप के प्रेसिडेंट एमए यूसुफ अली मूल रूप से केरल के ही निवासी हैं और अब अनिवासी भारतीय के तौर पर दुबई में रहते हैं. 

(With ANI Inputs)

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement