Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ukraine Crisis: PM Modi ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से की बात

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से यूक्रेन के मसले सहित कई मुद्दों पर बातचीत की है.

Ukraine Crisis: PM Modi ने ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से की बात
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को ब्रिटेन के प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन से बात की है. दोनों नेताओं ने युद्ध प्रभावित यूक्रेन की स्थिति और द्विपक्षीय मुद्दों पर विस्तृत चर्चा की है. प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) के अनुसार, जॉनसन के साथ यूक्रेन मुद्दे को लेकर टेलीफोन पर हुई बातचीत में प्रधानमंत्री मोदी ने युद्ध को समाप्त करने और कूटनीति के रास्ते पर लौटने की अपील दोहराई है. 

पढ़ें- Petrol-Diesel के बाद घरेलू LPG भी हुई महंगी, अब इस कीमत पर मिलेगा Gas Cylinder

पीएमओ के अनुसार, पीएम नरेंद्र मोदी ने समकालीन विश्व व्यवस्था के आधार के रूप में अंतरराष्ट्रीय कानून और सभी देशों की क्षेत्रीय अखंडता और संप्रभुता के संबंध में भारत की धारणा पर जोर दिया है. पीएमओ ने कहा कि दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय हितों के मुद्दों पर चर्चा  और व्यापार, प्रौद्योगिकी, निवेश, रक्षा और सुरक्षा पर भी बातचीत की है. 

पढ़ें- West Bengal: गृह मंत्रालय ने आठ लोगों की मौत के मामले में ममता सरकार से रिपोर्ट मांगी

दोनों नेताओं के बीच लोगों के स्तर पर संबंधों सहित विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग को और मजबूत करने पर सहमति व्यक्त की गई है. पीएम मोदी ने द्विपक्षीय मुक्त व्यापार समझौते पर जारी वार्ता में सकारात्मक गति पर संतोष व्यक्त किया और पिछले साल दोनों नेताओं के बीच डिजिटल शिखर सम्मेलन के दौरान अपनाए गए ‘भारत-ब्रिटेन रोडमैप 2030’ को लागू करने में प्रगति की भी सराहना की. 

हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement