Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

PM Modi आज उत्तराखंड के दौरे पर, 17500 करोड़ की 23 परियोजनाओं की देंगे सौगात

Uttarakhand Election: प्रधानमंत्री लगभग 5,750 करोड़ रुपये की लागत से बनने वाली लखवार बहुउद्देशीय परियोजना की आधारशिला रखेंगे.

PM Modi आज उत्तराखंड के दौरे पर, 17500 करोड़ की 23 परियोजनाओं की देंगे सौगात

Prime Minister

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (PM Narendra Modi) 30 दिसंबर यानी आज उत्‍तराखंड के हल्‍द्वानी में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे उत्‍तराखंड को 17547 करोड़ की सौगात देने वाले हैं. 23 परियोजनाओं में से 14,100 करोड़ रुपये की 17 परियोजनाओं का शिलान्यास किया जाएगा. यह परियोजनाएं सिंचाई, सड़क, आवासीय, स्वास्थ्य ढांचा, उद्योग, स्वच्छता, पेयजल आपूर्ति सहित कई क्षेत्रों से संबंधित हैं. पीएमओ ने कहा कि इस कार्यक्रम में छह परियोजनाओं का उद्घाटन होगा. 

पीएम मोदी ऊधमसिंह नगर में खुलने वाले अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के सेटेलाइट सेंटर, पिथौरागढ़ मेडिकल कालेज और 300 मेगावाट की यूजेवीएनएल की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना समेत अन्‍य विकास योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसके साथ ही यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड़ परियोजना, ऑलवेदर रोड, नगीना से काशीपुर तक तैयार सड़क जैसी बड़ी परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे. इस परियोजना की 1976 में पहली बार कल्पना की गई थी और यह कई वर्षों से लंबित पड़ी थी. 

सड़क परियाजनाओं से उत्तराखंड और नेपाल को होगा फायदा
पीएम मोदी जिन प्रोजेक्ट का उद्घाटन करने वाले हैं उससे गढ़वाल, कुमाऊं और तराई क्षेत्र में सड़क संपर्क तथा उत्तराखंड और नेपाल के बीच सड़क मार्ग में सुधार होगा. बेहतर सड़क संपर्क से जिम कॉर्बेट राष्ट्रीय उद्यान तक पहुंच में सुधार के अलावा रुद्रपुर और लालकुआं में औद्योगिक क्षेत्रों को भी फायदा होगा.

उधम सिंह नगर में एम्स ऋषिकेश सेटटलाइट सेंटर की रखेंगे आधारशिला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी उधम सिंह नगर जिले में एम्स ऋषिकेश सैटलाइट सेंटर और पिथौरागढ़ में जगजीवन राम सरकारी मेडिकल कॉलेज की आधारशिला रखेंगे. इन दोनों अस्पतालों को क्रमश: 500 करोड़ रुपये और 450 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित किया जा रहा है. 
 
इन विकास योजनाओं का लोकार्पण करेंगे पीएम मोदी

पीएम मोदी 2536 करोड़ से कुमाऊं-गढ़वाल को जोड़ने वाली नगीना से काशीपुर तक तैयार 99 किमी की सड़क का लोकार्पण करेंगे.
284 करोड़ से तैयार 32 किमी टनकपुर-पिथौरागढ़ आलवेदर रोड का शुभारंभ करेंगे.
267 करोड़ की टनकपुर-पिथौरागढ़ ऑलवेदर रोड की बेलखेत से चंपावत तक तैयार रोड का लोकार्पण करेंगे.
233 करोड़ से तैयार तिलोन से च्‍युरानी आलवेदर रोड का शुभारंभ करेंगे. 
50 करोड़ की यूजेवीएन की पांच मेगावाट की सुरिंगड़ परियोजना का लोकार्पण करेंगे.
50 करोड़ की नमामि गंगे परियोजना के तहत रामनगर-नैनीताल में सीवरेज ट्रीटमेंट प्‍लांट का लोकार्पण. 

इन योजनाओं का करेंगे शिलान्‍यास

5747 करोड़ की 300 मेगावाट की यूजेवीएनएल की लखवाड़ बहुउद्देशीय परियोजना का शिलान्‍यास. 
4002 करोड़ की लागत से 85.30 किमी मुरादाबाद-काशीपुर फोलेन परियोजना का शिलान्‍यास.
1250 करोड़ की उत्‍तराखंड के सभी 13 जिलों में तैयार जल जीवन मिशन के तहत तैयार 73 वाटर सप्‍लाई स्‍कीम का शिलान्‍यास.
627 करोड़ की पीएमजीएसवाई की स्‍टेज दो के 133 मार्ग का शिलान्‍यास.
ऊधमसिंहनगर जिले में 455 करोड़ से तैयार होने वाले एम्‍स का सेटेलाइट सेंटर का शिलान्‍यास.
66 करोड़ से सितारगंज में तैयार होने वाले प्‍लास्टिक इंडस्‍ट्रीयल पार्क का शिलान्‍यास.
58 करोड़ से तैयार होने वाले हल्‍द्वानी से मदकोटा सड़क का शिलान्‍यास.
54 करोड़ से तैयार होने वाली किच्‍छा से पंतनगर रोड का शिलान्‍यास.
53 करोड़ से तैयार होने वाली खटीमा बाइपास का शिलान्‍यास.
177 करोड़ की एशियन हाईवे से नेपाल तक कनेक्‍टीविटी योजना का शिलान्‍यास.
450 करोड़ से तैयार होने वाले पीएमजीएसवाई 151 मिसिंग पुल का शिलान्‍यास.
पिथौरागढ़ के 455 करोड़ से तैयार होने वाले मेडिकल कालेज का शिलान्‍यास.
205 करोड़ से 24 घंटे सात दिन पेयजल आपूर्तिक योजना का शिलान्‍यास.
199 करोड़ की नमामि गंगे कार्यक्रम के तहत नौ सीवरेज ट्रीटटमेंट प्‍लांट का शिलान्‍यास.
171 करोड़ से तैयार होने वाले पीएम आवास शहरी योजना के तहत 1256 यूनिट का शिलान्‍यास.
काशीपुर सिडकुल में 35 करोड़ से तैयार होने वाले अरोमा पार्क का शिलान्‍यास.
78 करोड़ की नैनीताल जिले में सीवरेज प्रणाली की सुदृढीकरण योजना का शिलान्‍यास.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement