भारत
No Confidence Motion Discussion: अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के लिए पार्लियामेंट बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने 3 दिन का समय रखा है. राहुल गांधी 10 अगस्त को सदन में बोल सकते हैं.
डीएनए हिंदी: Monsoon Session 2023- संसद के मानसून सत्र में मोदी सरकार के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर आज की चर्चा खत्म हो गई है. इस दौरान लोकसभा में काफी घमासान देखने को मिला. कांग्रेस सांसद ने गौरव गोगोई ने कहा कि यह प्रस्ताव मणिपुर हिंसा पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मौनव्रत को तोड़ने के लिए अविश्वास लाया गया है. जिसके जवाब में बीजेपी ने भी पलटवार किया. अविश्वास प्रस्ताव पर लोकसभा में चर्चा के लिए पार्लियामेंट बिजनेस एडवाइजरी कमेटी ने 3 दिन का समय रखा है. माना जा रहा है कि राहुल गांधी इस मुद्दे पर परसों यानी 10 अगस्त को बोल सकते हैं.
कांग्रेस के आरोपों का क्या बोले रिजीजू
1. किस बात पर लाया गया अविश्वास प्रस्ताव: रिजीजू ने कहा ऐसा तब किया जाता है जब देश में सरकार स्थिर न हो या कमजोर स्थिती में हो. लेकिन अभी तो सरकार मजबूत है.
2. भारत विरोधी काम करने वालों ने अपना नाम 'INDIA' रखा: रिजीजू बोले कि ये वही कांग्रेस है जिसने ममता बनर्जी को बोलने नहीं दिया और न ही नॉर्थ ईस्ट से आने वाले सांसदों को अपनी बात रखने दी. कांग्रेस पूर्वोत्तर राज्यों को भारत का हिस्सा तक नहीं मानती थी. इन लोगों ने देश विरोधी काम किए और आज अपने गठबंधन का नाम 'INDIA' रख लिया है.
3. हम ग्राउंड पर काम करने वाले हैं: रिजीजू ने कहा कि मैं प्रधानमंत्री मोदी के साथ उनके पहले कार्यकाल से हूं. मोदी जी ने नॉर्थ ईस्ट के राज्यों के विकास के स्पष्ट निर्देश दिए थे. हम हर 15 दिन में राज्य का दौरा करते हैं. हम दिल्ली से राज नहीं करते बल्कि ग्राउंड पर काम करते हैं.
4. कांग्रेस के कारण मणिपुर का ऐसा हाल हुआ: रिजीजू ने मणिपुर के ऐसे हालातों के लिए भी कांग्रेस को ही जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की खराब नीतियों के कारण ही मणिपुर का ये हाल है. कांग्रेस ने वहां के लोगों को उनके हालात पर छोड़ा. 2014 से पहले नॉर्थ ईस्ट के बच्चों के साथ जुल्म होते थे. लेकिन हमारी सरकार आने के बाद दिल्ली में कहानी बदली साथ ही कोई भी उग्रवादी संगठन मणिपुर में टिक नहीं सका.
5. अरुणाचल में चीन नहीं घुसा: रिजीजू ने इस मामले पर कहा कि विपक्ष आरोप लगाता है कि अरुणाचल में चीन घुस आया. आप लोग सिर्फ लोगों को गुमराह करने का काम करते हैं. इस मानसून सत्र के बाद आप मेरे साथ अरुणाचल चलिए मैं आपको दिखाउंगा वहां कभी चीन घुसा या नहीं.
- मणिपुर के मुद्दे पर सरकार का रवैया बेहद असंवेदनशील: डिंपल यादव
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, मणिपुर की घटना बेहद संवेदनशील है। सरकार इस मामले में बेहद असंवेदनशील रही है। यह अहंकारी सरकार है, यह पूरी तरह से मानवाधिकार का उल्लंघन था। हिंसा को अंजाम देने के लिए महिलाओं को साधन के रूप में इस्तेमाल करना संवैधानिक लोकतंत्र में अस्वीकार्य है. यह एक राज्य-प्रायोजित जातीय हिंसा थी.
- सुप्रिया सुले बोलीं, भाजपा ने 9 साल में 9 राज्यों की सरकार गिराई
सुप्रिया सुले ने लोकसभा में चल रही चर्चा के दौरान मोदी सरकार को घमंडी बताया. उन्होंने कहा, सरकार के बारे में सोचने पर मेरे दिमाग में हमेशा उनका घमंड ही आता है. भाजपा वाले हमेशा नवरत्न, नौ साल की बात करते हैं. मैं बताती हूं इन 89 साल में उन्होंने क्या किया. उन्होंने सिर्फ राज्य सरकारें गिराईं और महंगाई बढ़ाईं. भाजपा सरकार ने 9 साल में 9 राज्यों की सरकारें गिराईं, जिनमें अरुणाचल, मणिपुर, मेघालय, उत्तराखंड, कर्नाटक, गोवा, पुडुचेरी, मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र भी शामिल है. महाराष्ट्र की सरकार तो दो बार गिराई गई है.
- राज्यसभा में नेता सदन पीयूष गोयल के खिलाफ प्रस्ताव लाया विपक्ष
राज्यसभा में टीएमसी सांसद डेरेक ओ ब्रायन के सस्पेंशन पर हंगामे के बीच विपक्षी दलों ने नेता सदन पीयूष गोयल को घेरा है. विपक्ष ने पीयूष गोयल पर असंसदीय भाषा के इस्तेमाल का आरोप लगाते हुए उनके खिलाफ विशेषाधिकार प्रस्ताव पेश किया है. बता दें कि ब्रायन का सस्पेंशन पीयूष गोयल के प्रस्ताव पर ही हुआ है.
- 'किसी भी दिन यूके से लौट आएगा भंडारी, तब क्या करेंगे'
निशिकांत ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा, एक राजमाता हैं, जिनका टारगेट है कि 'बेटे को सेट करना है, दामाद को भेंट करना है'. उन्होंने कहा, याद रखिए किसी भी दिन यूके से भंडारी आ जाएगा, फिर सामने आ जाएगा कि दामाद जी का लंदन में भी मकान है.
#WATCH ये अविश्वास प्रस्ताव लाया गया है। ये क्यों लाया गया है? सोनिया जी (गांधी) यहां बैठी हैं। मुझे लगता है कि उन्हें दो काम करने होंगे- बेटे को सेट करना है और दामाद को भेंट है। यही इस प्रस्ताव का आधार है: भाजपा सांसद निशिकांत दुबे pic.twitter.com/zRbF39x12H
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
- 'राहुल गांधी बड़े आदमी, माफी नहीं मांग सकते'
निशिकांत दुबे ने राहुल गांधी पर तंज कसते हुए कहा, राहुल गांधी ने अदालत में माफी मांगने से इंकार किया. बोले कि मैं सावरकर नहीं हूं. मैं राहुल गांधी से कहता हूं कि आप सावरकर हो भी नहीं सकते. राहुल बड़े आदमी हैं, माफी नहीं मांग सकते.
- भाजपा सांसद निशिकांत दुबे बोले- मैं भुक्तभोगी हूं मणिपुर का, मेरे मामा ने खोई टांग
हंगामे के बीच भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कांग्रेस को जवाब देना शुरू किया है. सबसे पहले उन्होंने राहुल गांधी पर तंज कसा. उन्होंने कहा, मीडिया में आ रहा था कि सबसे पहले राहुल गांधी बोलेंगे. मैं इंतजार कर रहा था. वो नहीं बोले. शायद आज देर से सोकर उठे होंगे. इसके बाद उन्होंने कहा, मणिपुर की बात कांग्रेस कर रही है. मैं भुक्तभोगी हूं वहांं की हिंसा का. मेरे मामा ने 1973 में वहां टांग गंवाई थी.
- स्पीकर ने डांटे विपक्षी सांसद, कहा- बोलने से पहले शब्द देख लिया करो
हंगामे के बीच लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला ने विपक्षी सांसदों को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने एक सांसद को इशारा करते हुए कहा, आप सीनियर सांसद हैं. बोलने से पहले देख लिया करो कि क्या कह रहे हो. इसके बाद विपक्ष का हंगामा खत्म हुआ है.
- भाजपा सांसद के बोलना शुरू करते ही विपक्ष का हंगामा
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई की तरफ से अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा की शुरुआत करने के बाद भाजपा उसका जवाब दे रही है. भाजपा सांसद निशिकांत दुबे इस मुद्दे पर जैसे ही बोलने के लिए खड़े हुए तो लोकसभा में विपक्षी सांसदों ने हंगामा शुरू कर दिया है. इससे कार्यवाही बाधित हो गई है. विपक्षी सांसद नारेबाजी कर रहे हैं.
PHOTO | BJP MP @nishikant_dubey replies to no-confidence motion debate amid ruckus by opposition in Lok Sabha.#NoConfidenceMotion (Source: Third Party) pic.twitter.com/sN24y0veCT
— Press Trust of India (@PTI_News) August 8, 2023
- पीएम स्वीकार करें कि मणिपुर में डबल इंजन सरकार विफल
अविश्वास प्रस्ताव पर बोल रहे कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, मणिपुर में 150 लोगों की मृत्यु हुई, लगभग 5000 घर जला दिए गए, लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में हैं और लगभग 6500 FIR दर्ज की गई हैं. राज्य के CM भड़काऊ कदम उठा रहे हैं. प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना चाहिए कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में उनकी सरकार विफल हो गई है.
प्रधानमंत्री को यह स्वीकार करना होगा कि उनकी डबल इंजन सरकार, मणिपुर में उनकी सरकार विफल हो गई है। इसीलिए, मणिपुर में 150 लोगों की मृत्यु हुई, लगभग 5000 घर जला दिए गए, लगभग 60,000 लोग राहत शिविरों में हैं और लगभग 6500 FIR दर्ज की गई हैं। राज्य के CM, जिन्हें बातचीत का, शांति और… pic.twitter.com/nSAX2U7kAO
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
- अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा शुरू, 3 बड़े सवालों के साथ कांग्रेस ने शुरू की बात
कांग्रेस की ओर से बोलने उठे गौरव गोगोई ने मोदी सरकार पर तीखे सवाल दागे हैं और मणिपुर पर सरकार को घेरने की कोशिश की है.
पहला सवाल: पीएम मोदी मणिपुर क्यों नहीं गए?
दूसरा सवाल: 80 दिन क्यों लग गए पीएम को मणिपुर पर बोलने के लिए और बोले तो सिर्फ 30 सेकेंड ही क्यों बोले?
तीसरा सवाल: मणिपुर सीएम को क्यों नहीं बर्खास्त किया?
- अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा थोड़ी देर में शुरू होगी, संसद पहुंचे राहुल गांधी
लोकसभा में विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A की तरफ से सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा थोड़ी में शुरू होगी. चर्चा में भाग लेने के लिए पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी संसद पहुंच गए हैं. मोदी सरनेम केस में सजा से सदस्यता गंवाने वाले राहुल गांधी सोमवार को ही दोबारा बहाल किए गए हैं. वे करीब 6 महीने बाद संसद में पहुंचे हैं.
#WATCH दिल्ली: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा से पहले संसद पहुंचे। pic.twitter.com/89xCh2A86s
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
- डेरेक ओ ब्रायन अभद्रता पर सस्पेंड, राज्यसभा स्थगित
राज्यसभा के चेयरमैन जगदीप धनखड़ ने पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी तृणमूल कांग्रेस (TMC) के सांसद डेरेक ओ ब्रायन को मानसून सत्र की शेष बची कार्रवाई के लिए सदन से सस्पेंड कर दिया है. ब्रायन को अशोभनीय अभद्र व्यवहार, सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने के लिए सभापति की अवज्ञा करने और सदन में अशांति फैलाने के लिए सस्पेंड किया गया है. उनके सस्पेंशन का प्रस्ताव सदन के नेता पीयूष गोयल ने पेश किया था. डेरेक ओ ब्रायन को सस्पेंड करने के साथ ही राज्यसभा की कार्यवाही को 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
#WATCH राज्यसभा में TMC सांसद डेरेक ओ ब्रायन को राज्यसभा सदस्य के रूप में अशोभनीय अभद्र व्यवहार के लिए मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किया गया।
— ANI_HindiNews (@AHindinews) August 8, 2023
सदन के नेता पीयूष गोयल ने सदन की कार्यवाही में लगातार बाधा डालने, सभापति की अवज्ञा करने और सदन में लगातार अशांति पैदा करने… pic.twitter.com/Ub5W98sRsz
- राज्य सभा में मणिपुर पर चर्चा के लिए 7 सांसदों का स्थगन प्रस्ताव
राज्य सभा में मणिपुर के हालात पर चर्चा के लिए 7 सांसदों ने नियम 267 के तहत स्थगन प्रस्ताव पेश किया है. इनमें कांग्रेस सांसद सैयद नसीर हुसैन, इमरान प्रतापगढ़ी, राजीव शुक्ला, जेबी माथुर और रंजीत रंजन, राजद सांसद मनोज झा तथा AAP सांसद राघव चड्ढा शामिल हैं.
- मनीष तिवारी लेकर आए चीन पर चर्चा के लिए स्थगन प्रस्ताव
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव देते हुए चीन के साथ सीमा स्थिति पर चर्चा की मांग की है.
- हंगामे के बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 12 बजे तक स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी दलों के सदस्यों ने फिर से हंगामा शुरू कर दिया है. इसके चलते स्पीकर ने लोकसभा की कार्यवाही को दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया है.
- पीएम मोदी गुरुवार को देंगे अविश्वास प्रस्ताव पर जवाब
अविश्वास प्रस्ताव पर मंगलवार दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक और फिर बुधवार को भी दोपहर 12 बजे से शाम 7 बजे तक चर्चा होगी. गृह मंत्री अमित शाह के बुधवार को और पीएम नरेंद्र मोदी के अविश्वास प्रस्ताव पर सबसे आखिर में गुरुवार शाम 4 बजे सदन में बोलने की संभावना है. इसके बाद अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग कराई जा सकती है.
देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगल, फ़ेसबुक, ट्विटर और इंस्टाग्राम पर.
Viral Video: अंकल ने आंटी को दिया मजेदार गिफ्ट, लोगों ने कहा- 'यही तो है True Love'
UP: अवैध संबंध के चलते पत्नी को छोड़ा, फिर बीवी की आशिक को ऐसे उतारा मौत के घाट
Chhath Puja 2024: छठ पूजा व्रत के दौरान डायबिटीज मरीज रखें अपना खास ध्यान, वरना बिगड़ जाएगी सेहत
UP News: फर्जी जमीन के सौदे का झांसा देकर भतीजे ने ली चाचा की जान, 3 गिरफ्तार
Uric Acid का तगड़ा इलाज है ये एक जड़ी-बूटी, जान लें फायदे और इस्तेमाल का तरीका
Viral: हेलमेट की जगह सिर पर पतीला रखकर स्कूटी राइड पर निकली महिला, Video हुआ viral
US Elections 2024: अमेरिका में हैरिस या ट्रंप, मतदान आज, जानें US इलेक्शन का ABCD
गणपति पूजा पर PM का मेरे घर आना कुछ भी गलत नहीं... रिटायरमेंट से पहले बोले CJI चंद्रचूड़
लोकायुक्त पुलिस के घेरे में कर्नाटक के CM सिद्धरमैया, MUDA स्कैम में 6 नवंबर को किया तलब
कौन है वो कनाडाई मंत्री जिसने जस्टिन ट्रूडो को ‘idiot' कहा, बोला-सिखों को समझने में नाकाम PM
Ekadashi Date: नवंबर में कब है देवउठनी और उत्पन्ना एकादशी? नोट कर लें सही डेट व शुभ मुहूर्त
कहां है यूनिवर्सिटी में कपड़े उतारने वाली ईरानी महिला Ahoo Daryaei?
'डराने-धमकाने की कोशिशें कायरतापूर्ण' कनाडा में हिंदू मंदिर पर हमले की PM मोदी ने की निंदा
त्वचा पर दिखने वाले ये 5 लक्षण हो सकते हैं Skin Cancer के संकेत, भूलकर भी न करें नजरअंदाज
Skin से जुड़ी समस्याओं में दवा का काम करते हैं ये पत्ते, बस जान लें इस्तेमाल का सही तरीका
RG Kar murder: मुख्य आरोपी संजय रॉय के खिलाफ आरोप तय, ममता सरकार पर लगाए आरोप, बोला-मुझे फंसाया गया!
Chhath Puja 2024: इस खास नदी के तट पर दो देश मिलकर मनाते हैं छठ पूजा, सदियों पुरानी है परंपरा
IPL 2025 Mega Auction: इस दिन होगा आईपीएल 2025 का मेगा ऑक्शन, सामने आई तारीख
Lukewarm Water: फायदा नहीं, इन लोगों को नुकसान पहुंचाता है गुनगुना पानी, आज से ही पीना कर दें बंद
गुजरात के अमरेली में 4 बच्चों की दम घुटने से मौत, खेत मालिक की कार में खेल रहे थे मासूम
VIDEO: आगरा में वायुसेना का विमान क्रैश, जमीन पर गिरते ही MiG-29 में लगी आग, पायलट ने ऐसे बचाई जान
Healthy Tea: सर्दी-खांसी ही नहीं, इन बीमारियां को जड़ से खत्म कर देगी इस स्पेशल फूल से बनी चाय
'पटाखों पर बैन का नहीं हुआ पालन' सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार और पुलिस कमिश्नर को लगाई कड़ी फटकार
Reliance Jio ला सकता है 2025 में भारत का सबसे बड़ा IPO, रिपोर्ट का दावा
Sunny Leone ने रचाई दूसरी बार शादी, फिर दोहराए कसमें वादे, देखें फोटोज
UP By Election 2024: चुनाव आयोग ने बदली UP, केरल और पंजाब में उपचुनाव की तारीख
Nimrat-Abhishek का नाम जुड़ने से भड़कीं Simi Garewal, जूनियर बच्चन के बचाव में कही ये बात
इजरायली हमले के बाद बेबस और लाचार है गाजा का ये अस्पताल, कुछ ऐसे दम तोड़ रहे हैं मरीज
कौन हैं अभिषेक बाकोलिया जिन्हें IFS अपाला मिश्रा ने चुना अपना जीवनसाथी?
Mithun Chakraborty की पहली पत्नी का हुआ निधन, Helena Luke ने ली आखिरी सांस
क्या है Seasonal Affective Depression? जानें क्यों सर्दियों में 'SAD' रहने लगते हैं लोग
Viral Video: खचाखच भरी ट्रेन में शख्स ने लगाया देसी जुगाड़, 'स्पेशल सीट' देख लोग रह गए हैरान
Immunotherapy क्या है? जानें घातक कैंसर को खत्म करने वाली इस थेरेपी में कितना आता है खर्च
Patna Crime News: दुबई में था पति घर पर बुलाया बॉयफ्रेंड को, फिर हुआ रोंगटे खड़े करने वाला खूनी खेल
हिंदू ऑफिसर और मुस्लिम ऑफिसर, IAS अधिकारी के नंबर से बने दो WhatsApp Groups, मचा सियासी घमासान
Bigg Boss 18: टॉयलेट गंदा करने के आरोपों पर फूटा Chahat Pandey का गुस्सा, Vivian Dsena को बताया झूठा
Chhath Puja 2024: पहली बार छठ पूजा करने वाले इन बातों का रखें खास ध्यान, जान लें व्रत के सभी नियम
Chhath Puja 2024: कौन हैं छठी मैया, जानें क्यों की जाती है इनकी पूजा
Bangladesh: मोहम्मद यूनुस सरकार को गौतम अडानी की सख्त चेतावनी! क्या बांग्लादेश में छा जाएगा अंधेरा?
Share Market News: खुलते ही निवेशकों के डूबे 5.15 लाख करोड़, सोमवार को शेयर बाजार में हाहाकार
Bigg Boss 18: Kashish Kapoor ने शो में आते ही इस कंटेस्टेंट की नाक में किया दम, उठाए गेम पर सवाल
UP News: शुरू हुई महाकुंभ की तैयारियां, CM Yogi Adityanath ने दिया पीएम को न्योता
Viral Video: इस अमेरिकी बच्चे ने बांसुरी पर बजाया शारदा सिन्हा का छठ गीत, लोग हुए भावुक
कपल ने नाबालिग मेड को किया टॉर्चर, मारपीट के बाद सिगरेट से जलाया, अगले दिन बाथरूम में मिली लाश
Health Tips: दिवाली पर पकवान और मिठाइयां खाकर खराब हो गया है पाचन, इन ड्रिंक्स से बेहतर होगा हाजमा
SSC GD 2025 को लेकर अहम अपडेट, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया नया नोटिस
US Elections 2024: अमेरिकी चुनाव में ट्रंप को 'चीटिंग' का शक, बैलेट पेपर को लेकर कह दी ये बड़ी बात
UP News: Delhi से Bihar जा रही बस में लगी आग, यात्रियों में मची चीख-पुकार
Kanpur News: कई महिलाओं से थे आरोपी विमल सोनी के संबंध, एकता मर्डर केस में वॉट्सऐप चैट से कई खुलासे
नवंबर में कब-कब बंद रहेंगे स्कूल-कॉलेज, यहां देखिए छुट्टियों की पूरी लिस्ट
Cracking Knuckles: क्या आप यूं ही चटकाते रहते हैं उंगलियां? दर्द की वजह बन सकती है ये आदत
Viral Video: मुकाबला-मुकाबला पर कपल ने किया ऐसा डांस, लोगों ने कहा- 'प्रभु देवा प्रो मैक्स'
Chhath Puja 2024: इन चीजों के बिना है अधूरा है छठ का व्रत, जानें संपूर्ण पूजा विधि और सामग्री लिस्ट
Israel नहीं ले रहा थमने का नाम, सीरिया में ग्राउंड ऑपरशेन शुरू, Iran के टेरर ऑपरेटिव को दबोचा
प्यार के लिए पार कर डाली सीमा, प्रेमिका से मिलने की आस में पाकिस्तान से भारत पहुंचा युवक
Puri Jagannath Temple: जगन्नाथ मंदिर की दीवारों में दरार, गंदे पानी के रिसाव से सेवादार हुए परेशान
प्रदूषण के कारण हो रही है गले में खराश तो इन नुस्खों से मिलेगा आराम, अपनाएं ये 5 अचूक उपाय
Aaj Ka Mausam: Delhi में सांस लेना हुआ मुश्किल, 428 पहुंचा AQI, इन राज्यों में बारिश का अलर्ट
Canada: खालिस्तानियों ने किया हिंदू मंदिर पर हमला, श्रद्धालुओं से की मारपीट, Video हुआ Viral
Blood Deficiency: शरीर में खून की कमी होने पर नजर आते हैं कई लक्षण, जानें कैसे दूर करें ये समस्या
दिल्ली में भैया दूज पर आपस में भिड़े साढ़ू, चल गई गोलियां, एक की मौत