Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

'मुझे ED से नहीं लगता डर... फिर 55 घंटे या 5 साल तक बैठाकर कर लो पूछताछ', राहुल गांधी का केंद्र पर हमला

दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि बीजेपी और आरएसएस देश में नफरत पैदा कर रहे हैं.

'मुझे ED से नहीं लगता डर... फिर 55 घंटे या 5 साल तक बैठाकर कर लो पूछताछ', राहुल गांधी का केंद्र पर हमला

दिल्ली के रामलीला मैदान में रैली संबोधित करते राहुल गांधी

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: दिल्ली के रामलीला मैदान में महंगाई और बेरोजगारी के खिलाफ रविवार को कांग्रेस ने रैली की. इसमें देशभर से कांग्रेस कार्यकर्ता दिल्ली पहुंचे. रैली को संबोधित करते हुए राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. राहुल गांधी ने कहा कि महंगाई और बेरोजगारी के कारण देश में नफरत बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि बीजेपी और RSS के नेता जानबूझकर देश में भय पैदा कर रहे हैं. इतना ही नहीं केंद्र सरकार जांच एजेंसिया का दुरुपयोग कर रही है.

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि मोदी के खिलाफ बोलने वाले प्रत्येक व्यक्ति पर हमला होता है, मुझे ईडी कार्यालय में 55 घंटे बैठने के लिए मजबूर किया गया, लेकिन प्रधानमंत्री को बताना चाहता हूं कि मैं आपकी ईडी से नहीं डरता. आप मुझे 55 घंटे या पांच साल तक बैठाकर पूछताछ कर लो, मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.

ये भी पढ़ें- Kerala की पूर्व हेल्थ मिनिस्टर के के शैलजा ने मैग्सेसे अवॉर्ड लेने से क्यों किया इनकार, खुद बताई वजह

'बीजेपी-RSS फैला रही नफरत'
राहुल गांधी ने बीजेपी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आएसएस) पर निशाना साधते कहा कि ये दोनों संगठन देश में जानबूझकर नफरत एवं डर का माहौल पैदा कर रहे हैं.उन्होंने कांग्रेस की ‘महंगाई पर हल्ला बोल’ रैली में यह दावा भी किया कि नरेंद्र मोदी सरकार में भविष्य का डर, महंगाई का डर और बेरोजगारी का डर बढ़ता जा रहा है. देश की हालत आप लोगों को दिख रही है. जबसे भाजपा की सरकार आई है तबसे देश में नफरत और क्रोध बढ़ता जा रहा है.’ उन्होंने कहा कि जिसको डर होता है, उसी के दिल में नफरत पैदा होती है. जिसको डर नहीं होता है उसके दिल में नफरत पैदा नहीं होती है.’ 

ये भी पढ़ें- Bangladesh की PM शेख हसीना का छलका दर्द, बताया- कैसे दिल्ली की पंडारा रोड पर छिपने को हुई थीं मजबूर

राहुल ने कहा, ‘‘इस डर और नफरत का फायदा किसको मिल रहा है. क्या गरीब आदमी को फायदा मिल रहा है? पूरा का पूरा का फायदा हिंदुस्तान के दो उद्योगपति उठा रहे हैं. बाकी उद्योगपतियों से पूछ लो, वो भी बताएंगे कि सिर्फ दो व्यक्तियों का फायदा हुआ है. सबकुछ इन्हीं दो व्यक्तियों को हाथ में जा रहा है.’

ये भी पढ़ें- गुलाम नबी ने क्यों किया DNA का जिक्र, क्या PM मोदी से करीबी में छिपा है 'आजाद' का राजनीतिक भविष्य?

बेरोजगारी और महंगाई ‘मोदी सरकार के दो भाई’ 
रैली से पहले राहुल गांधी ने ट्वीट किया, ‘राजा मित्रों की कमाई में व्यस्त, प्रजा महंगाई से त्रस्त, आज लोगों को जरूरत का सामान खरीदने से पहले भी दस बार सोचना पड़ रहा है. इन तकलीफों के लिए सिर्फ प्रधानमंत्री जिम्मेदार हैं.’ उन्होंने कहा, ‘हम महंगाई के खिलाफ आवाजें जोड़ते जाएंगे, राजा को सुनना ही पड़ेगा.’ कांग्रेस महासचिव जयराम रमेश ने संवाददाताओं से कहा, ‘‘आज जनता के सामने सबसे बड़ी समस्या महंगाई और बेरोजगारी है. हमने पांच अगस्त को जोरदार प्रदर्शन भी किया था. हम इस रैली से असंवेदनशील मोदी सरकार को संदेश भेजना चाहते हैं कि महंगाई व बेरोजगारी से जनता त्रस्त है, इसका समाधान निकाला जाना चाहिए.’ उन्होंने आरोप लगाया, ‘‘बेरोजगारी और महंगाई मोदी सरकार के दो भाई हैं. उसके दो और भाई ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) और सीबीआई (केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो) हैं.’

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement