Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

क्या अब Muslim Community भी करेगी बीजेपी को वोट? बड़े मौलाना ने की यह अपील

Muslim Voters: मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने आरोप लगाया कि सपा नेतृत्व ने राज्य के चुनावों में मुस्लिम समुदाय के बड़े नेताओं की उपेक्षा की.

क्या अब Muslim Community भी करेगी बीजेपी को वोट? बड़े मौलाना ने की यह अपील

Representational Image

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: भारतीय राजनीति में आमतौर पर कहा जाता है कि मुस्लिम समुदाय भारतीय  जनता पार्टी को वोट करने से परहेज करता है. अब अखिल भारतीय तंज़ीम उलेमा-ए-इस्लाम के राष्ट्रीय महासचिव मौलाना शहाबुद्दीन रिज़वी ने उत्तर प्रदेश में मुस्लिम समुदाय से समाजवादी पार्टी का समर्थन करना बंद करने और अन्य विकल्पों पर विचार करने और समुदाय पर लगे एंटी बीजेपी टैग को हटाने की अपील की है. 

बुधवार को न्यूज एजेंसी ANI से बात करते हुए, रिजवी ने कहा कि राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) के नेतृत्व वाली सपा ने हाल ही में संपन्न विधानसभा चुनावों के दौरान टिकट नहीं देकर मुस्लिम समुदाय के बड़े नेताओं की उपेक्षा की. उन्होंने कहा, "उत्तर प्रदेश में जो नए हालात सामने आए हैं, उसके आधार पर मैंने सुझाव दिया है कि मुस्लिम समुदाय को सपा का समर्थन करना बंद कर देना चाहिए और कुछ अन्य विकल्पों पर विचार करना चाहिए क्योंकि अखिलेश यादव मुसलमानों की उपेक्षा कर रहे हैं." 

पढ़ें- विपक्ष ने बताया रिमोट कंट्रोल तो भड़के Bhagwant Mann, कहा- जरूरत पड़ी तो अफसरों को भेज दूंगा इजराइल

रिजवी ने इस आरोप को दोहराया कि सपा नेतृत्व ने राज्य के चुनावों में मुस्लिम समुदाय के बड़े नेताओं की उपेक्षा की. उन्होंने कहा, "सपा ने बड़े मुस्लिम नेताओं को पार्टी का टिकट नहीं दिया. मुलायम सिंह यादव निश्चित रूप से मुसलमानों के शुभचिंतक थे लेकिन अब अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा हमारी शुभचिंतक नहीं है."

पढ़ें- Arvind Kejriwal ने क्यों की राजनीति छोड़ने की बात? क्या समय पर एमसीडी चुनाव आयोजित करा पाएगी BJP

भाजपा नेता योगी आदित्यनाथ के लगातार दूसरी बार यूपी का सीएम बनने के बाद सामने आए नए हालातों के बारे में बात करते हुए रिजवी ने कहा, "मुसलमान मुसलमानों के खिलाफ हो गए हैं और हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय के खिलाफ बोल रहे हैं."

पढ़ें- Punjab CM Bhagwant Mann देने वाले हैं खुशखबरी! 300 यूनिट तक हो सकता है बिजली बिल माफ

रिजवी ने कहा कि राज्य में पार्टी को सत्ता में आने से रोकने के लिए मुसलमानों ने भाजपा का विरोध किया था. उन्होंने कहा, "जब से योगी आदित्यनाथ दूसरे कार्यकाल के लिए मुख्यमंत्री बने हैं, यह देखा जा रहा है कि मुसलमान मुसलमानों के खिलाफ हो गए हैं. अगर एक मुसलमान भाजपा का झंडा रखता है तो दूसरा मुसलमान उसका विरोध करता है. इसको लेकर एक या दो हत्याएं भी हुई हैं. दूसरी ओर, हिंदू मुसलमानों के खिलाफ बोल रहे हैं."

पढ़ें- Heatwave in Pakistan: पाकिस्तान के कराची में क्यों खुदवाए गए सामूहिक कब्र? 

रिजवी ने मुस्लिम समुदाय से आपस में लड़ना बंद करने और खुद पर लगे एंटी बीजेपी टैग को छोड़ने की अपील की. उन्होंने कहा, "दोनों समुदायों के बीच नफरत बढ़ती जा रही है। मैं इस नफरत को खत्म करना चाहता हूं और जो मुसलमान आपस में लड़ रहे हैं, वे रुक जाएं और इसका एक कारगर तरीका यह है कि मुसलमान बीजेपी का विरोध करना बंद कर दें."

गूगल पर हमारे पेज को फॉलो करने के लिए यहां क्लिक करें. हमसे जुड़ने के लिए हमारे फेसबुक पेज पर आएं और डीएनए हिंदी को ट्विटर पर फॉलो करें.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement