Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Delhi Crime News: पत्नी से बात करने के शक में जवान ने ली थी 3 साथियों की जान

Delhi Crime News: सिक्किम पुलिस के जवान द्वारा अपने साथियों की हत्या करने के मामले में अहम खुलासा हुआ है. दिल्ली पुलिस ने बताया कि उसे शक था कि उसके साथी पत्नी से चोरी छिपे बात करते हैं और उसे भड़काते भी हैं. इन्हीं बातों से नाराज होकर उसने हत्या कर दी थी...

Delhi Crime News: पत्नी से बात करने के शक में जवान ने ली थी 3 साथियों की जान

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिन्दी: सोमवार को दिल्ली में सिक्कम पुलिस (Sikkim Police) के जवान ने अपने 3 साथियों को गोली मार दी थी. इस मामले में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ने खुलासा किया है कि इस हत्या के पीछे लांस नायक प्रवीण कुमार का (Lance Naik Prabin Rai) शक था कि उसके साथी जवान चोरी-छिपे पत्नी से बात करते हैं और उसे भड़काते हैं. इसी वजह से उसने अपने साथियों को गोली मार कर हत्या की थी.

बताया जा रहा है कि लांस नायक प्रवीण राय की हाल ही में शादी हुई थी. वह शादी के बाद 10 दिन पहले ही ड्यूटी पर लौटा था. इस बीच प्रवीण का मोबाइल चोरी हो गया. प्रवीण पत्नी से बात करने के लिए अपने साथियों का फोन इस्तेमाल करता था. इस वजह से प्रवीण के साथियों के पास उसकी पत्नी का मोबाइल नंबर पहुंच गया. 

यह भी पढ़ें, दिल्ली में लिव-इन पार्टनर ने 14 बार जबरन कराया अबॉर्शन, महिला ने की खुदकुशी

हिन्दुस्तान में छपी खबर के मुताबिक, अब अगर प्रवीण अपनी पत्नी को फोन करता था तो वह उसका फोन नहीं उठा रही थी. इसी बीच प्रवीण को पता चला कि उसके तीनों साथी पत्नी से बात करते हैं और उसको भड़काते भी हैं.  बताया जा रहा है कि एक बार जब प्रवीण ड्यूटी कर रहा था तो उसके एक साथी ने पत्नी को वीडियो कॉल कर उसे ड्यूटी करते दिखाया. इस वजह से प्रवीण की पत्नी ने फोन उठाना छोड़ दिया था. चूंकी, प्रवीण की पत्नी फोन नहीं उठाती थी तो बाकी साथी उसका मजाक उड़ाते थे.

यह भी पढ़ें, राजधानी दिल्ली में 'खूनी रोड रेज', सिर्फ स्कूटी छूने पर की शख्स की हत्या

सोमवार को प्रवीण ने साथी नर बहादुर के फोन से पत्नी को कॉल किया. पत्नी ने इस बार भी फोन नहीं उठाया. इस घटना से प्रवीण इतना आहत हुआ कि उसने फायरिंग शुरू कर दी. इस फायरिंग में उसके 3 साथी मौके पर ही मारे गए, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया. 

मंगलवार को मृतकों के परिजन बाबा साहब आंबेडकर अस्पताल के मॉर्चूरी में पहुंचे. उनके साथ सिक्किम पुलिस के कई सीनियर अधिकारी भी थे. पोस्टमॉर्टम के बाद तीनों शव परिजन को सौंप दिए गए. शवों के साथ सभी गंगटोक रवाना हो गए.

बताया जा रहा है कि प्रवीण ने कुल 5 राउंड फायरिंग की. नर बहादुर ने बताया कि जब वह मुझ पर फायरिंग करने जा रहा था उसी वक्त SLR में गोली फंस गई. जांच में पता चला है कि प्रवीण के एसएलआर में कुल 20 गोलियां थीं. अगर गोली नहीं फंसी होती तो वह पूरे परिसर में फायरिंग के फिराक में था. इस हादसे में कई अन्य लोगों की भी मौत हो सकती थी. दिल्ली पुलिस ने नर बहादुर के बयान पर ही प्रवीण खिलाफ FIR दर्ज कर ली है. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement