Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

पलामू टाइगर रिजर्व में नन्हे हाथी की मौत पर गुस्से में क्यों हैं लोग?

ग्रामीणों ने कहा है कि नन्हे हाथी की मौत के लिए वन विभाग के कर्मचारी जिम्मेदार हैं. उनकी लापरवाही से नन्हे गजराज ने जान गंवाई है.

पलामू टाइगर रिजर्व में नन्हे हाथी की मौत पर गुस्से में क्यों हैं लोग?

पलामू का नन्हा हाथी.

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: झारखंड के पलामू टाइगर रिजर्व में तीन महीने की उम्र वाले नन्हे हाथी की मौत हो गई है. नन्हे हाथी की मौत पर 12 से ज्यादा गांवों के लोग गम और गुस्से में हैं. लोग वन विभाग को हाथी की मौत के लिए जिम्मेदार बता रहे हैं. उनका कहना है कि वनकर्मियों ने हाथी का ढंग से ख्याल नहीं रखा इस वजह से उसकी मौत हो गई.  

यह नन्हा हाथी लातेहार जिले के बरवाडीह के मंडल डैम इलाके में हाथियों के झुंड से बिछुड़ कर कोयल नदी में गिर गया था. बीते 8-9 सितंबर को स्थानीय ग्रामीणों और सीआरपीएफ के जवानों ने उसे रेस्क्यू कर बाहर निकाला था. उसे पलामू टाइगर रिजर्व में वन विभाग के कार्यालय में रखा गया था. नन्हे हाथी को देखने आसपास के लोग बड़ी संख्या में आ रहे थे. 

Cough Syrups से गांबिया में 66 बच्चों की मौत, क्या है भारत का जवाब, क्यों WHO ने उठाए सवाल? जानिए हर सवाल का जवाब

स्थानीय लोगों और ग्रामीणों का आरोप है कि उसकी मौत वन विभाग के कर्मियों की अनदेखी और लापरवाही से हुई है. दूसरी तरफ वन विभाग के अफसरों का कहना है कि नन्हे हाथी की मौत बुखार की वजह से हुई है.

नन्हे हाथी की मौत पर रो पड़े ग्रामीण

गुरुवार को नन्हे हाथी की मौत की खबर जब टाइगर रिजर्व इलाके के आसपास के लोगों तक पहुंची तो लोग रो पड़े. नन्हे हाथी को देखने बीते 1 महीने से बड़ी संख्या में लोग आ रहे थे. गुरुवार को जब ग्रामीणों को सूचना मिली कि नन्हे हाथी को वन विभाग के कर्मी दफनाने के लिए ले जा रहे थे, तो उन्होंने वनकर्मियों की गाड़ी को घेर लिया. 

क्या है GRAP, कैसे दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण पर लगेगी लगाम, क्या हैं तैयारियां? जानिए सबकु

ग्रामीणों ने विरोध जताते हुए उन्हें गाड़ी से नीचे उतार दिया. ग्रामीणों का आरोप था कि हाथी के बच्चे की मौत के बाद उसे चोरी-छिपे दफनाने की तैयारी की जा रही थी. हालांकि वन विभाग के अधिकारियों ने इन आरोपों को खारिज किया है.

क्या है वन विभाग की सफाई?

टाइगर रिजर्व के रेंजर शंकर पासवान ने बताया कि हाथी के बच्चे को बुधवार की दोपहर वायरल फीवर हुआ और इलाज के क्रम में उसने शाम में 7-8 बजे दम तोड़ दिया. नेशनल वाइल्ड लाइफ बोर्ड के पूर्व सदस्य और वन्य जीवन के जानकार प्रोफेसर डीएस श्रीवास्तव का कहना है कि उचित देखभाल एवं भोजन के ढंग से नहीं मिलने की वजह से हाथी के बच्चे की मौत हुई है.

Uttarkashi Avalanche: हिमस्खलन की क्यों होती है घटना, क्या-क्या होती है वजहें?

प्रोफेसर डीएस श्रीवास्तव ने बताया कि एक माह पूर्व बच्चे को उस वक्त रेस्क्यू किया गया था, जब वह पानी में डूब रहा था. वह अपनी मां से बिछड़ गया था. कायदे से हाथी के बच्चे को उसकी मां से मिला देना था, मगर इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया गया. दूसरी ओर वन विभाग के अफसरों का कहना है कि टाइगर रिजर्व के कई क्षेत्रों में इस बच्चे की मां को खोजने की कोशिश हुई, लेकिन इसमें सफलता नहीं मिल पाई. (IANS इनपुट के साथ) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement