Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Bengluru Hijab Protest में कूदी ईरानी महिला, खुद को खंबे से बांधा

Bengluru Hijab Portest: बेंगलुरु में एक ईरानी महिला हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन में पोल से लिपट कर अपना विरोध जताया है.

Bengluru Hijab Protest में कूदी ईरानी महिला, खुद को खंबे से बांधा

हिजाब प्रोटेस्ट में ईरानी महिला का प्रदर्शन

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: ईरान में पुलिस हिरासत के दौरान मेहसा अमीनी की मौत के बाद पूरी दुनिया में हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन किया जा रहा है. कई देशों में महिलाएं इस प्रदर्शन में अपनी हिस्सेदारी दर्ज कर रही हैं. महिलाएं अपना विरोध जताने के लिए अपने बाल भी काटे और प्रदर्शन भी किया. भारत में भी हिजाब के खिलाफ प्रदर्शन जारी है जिसमें अब एक ईरानी महिला ने अपना मोर्चा खोल दिया है. 

ईरानी महिला फुटपाथ पर हिजाब के खिलाफ अपना विरोध जता रही है. निको नाम की महिला गुरुवार शाम बेंगलुरु की चर्च स्ट्रीट पर धरना देती और अपना विरोध प्रदर्शन दर्ज कराती नजर आई. इस दौरान वह पोल से लिपटी हुई थी. निको ने यह विरोध अपने दोस्त खुदा नूर के लिए किया, जो ईरानी फौज की बर्बरता का शिकार हो गया है. 

ये भी पढ़ें - 2024 में बीजेपी की ओर से कौन होगा पीएम कैंडिडेट, हिमंत बिस्वा सरमा ने दे दिया जवाब

निको के मुताबिक, उसके दोस्त खुदा नूर को ईरानी सेना ने बेहद ही बेरहमी से पोल से बांध कर उसकी जान ले ली.

ये भी पढ़ें - अब किम जोंग की जगह लेंगी उनकी बेटी! मिसाइल दागने के समय दिखाई पहली तस्वीर

पोल से लिपट कर निको ने अपना विरोध प्रदर्शन जताते हुए इसे 'खुदा नूर' पोजीशन बताया है. इस तरह से बैठ कर वह अपने दोस्ते के दर्द को महसूस करना चाहती है. ईरानी सेना ने उसके दोस्त को पोल में इस कदर बांध कर यातनाएं दी, जिससे उसकी जान चली गई.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement