trendingPhotosDetailhindi4015609

IPL 2022: ये 5 खिलाड़ी हैं इस टूर्नामेंट के 'रन-वीर', रोहित-कोहली दोनों शामिल पर जानें कौन किस पर भारी

26 मार्च से टी-20 का सबसे बड़ा टूर्नामेंट IPL 2022 शुरू हो रहा है. फैंस अभी से अपनी फेवरेट टीम और खिलाड़ी के लिए माहौल बना रहे हैं.

  •  
  • |
  •  
  • Mar 14, 2022, 08:45 PM IST

IPL 2022 की शुरुआत 26 मार्च से हो रही है. फैंस अभी से सोशल मीडिया पर माहौल बनाने में जुटे हैं. क्रिकेट प्रशंसकों को उम्मीद है कि एक बार फिर जमकर चौकों-छक्कों की बरसात होगी और अपने खिलाड़ियों को बड़े रन बनाते देखने का मौका मिलेगा. अब तक आईपीएल में कई रिकॉर्ड बन चुके हैं और इस बार कई और बनने की उम्मीद है. अभी तक के रिकॉर्ड में कौन से खिलाड़ियों के नाम सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है जान लें.

1.IPL के भी रन मशीन हैं कोहली

IPL के भी रन मशीन हैं कोहली
1/5

विराट कोहली आईपीएल के भी रन मशीन हैं. उनकी टीम आरसीबी ने भले अभी तक ट्रॉफी नहीं जीती हो लेकिन कोहली का बल्ला खूब गरजा है. अब तक उन्होंने कुल 207 मैच खेले हैं और 6283 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 113 रनों का है. उन्होंने 5 शतक और 42 अर्धशतक भी लगाए हैं.



2.IPL में धवन ने भी खेली हैं गब्बर पारियां

IPL में धवन ने भी खेली हैं गब्बर पारियां
2/5

आईपीएल में विस्फोटक बल्लेबाज शिखर धवन का बल्ला भी खूब बोलता है. उन्होंने 192 मैच में 5784 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 106 है. उन्होंने 2 शतक और 44 अर्धशतक लगाए हैं.



3.रोहित शर्मा तो IPL के बॉस मैन हैं ही

रोहित शर्मा तो IPL के बॉस मैन हैं ही
3/5

रोहित शर्मा आईपीएल के सबसे सफल कप्तानों में से हैं और उनके बल्ले से रन भी खूब निकले हैं. अब तक 213 मैचों में उन्होंने 5611 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 109 का है. उन्होंने 1 शतक और 40 अर्धशतक लगाए हैं.



4.IPL में धुआंधार रहे थे रैना

IPL में धुआंधार रहे थे रैना
4/5

आईपीएल में सुरेश रैना का पिछला सीजन कुछ खास नहीं बीता था और इस बार उन्हें कोई खरीदार भी नहीं मिला है. हालांकि आईपीएल में सुरेश रैना का बल्ला खूब गरजा है. 205 मैचों में उन्होंने 5528 रन बनाए हैं और उनका सर्वाधिक स्कोर 100 रन का है. उन्होंने 1 शतक और 39 अर्धशतक लगाए हैं. 



5.डेविड वॉर्नर भी रहे हैं दमदार

डेविड वॉर्नर भी रहे हैं दमदार
5/5

सनराइजर्स हैदराबाद के पूर्व कप्तान डेविड वॉर्नर आईपीएल के सबसे सफल खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने अब तक 150 मैच में 5449 रन बनाए हैं. उनका सर्वाधिक स्कोर 126 है. उन्होंने 4 शतक और 50 अर्धशतक भी लगाए हैं. 

नोट: ये सभी आंकड़े IPL 2021 तक के हैं.
 



LIVE COVERAGE