trendingPhotosDetailhindi4130109

इस पैलैस के सामने मुंकेश अंबानी का एंटीलिया भी है छोटा, भारत में यहां है दुनिया का सबसे बड़ा घर

अगर आपको लगता है कि मुंकेश अंबानी का एंटीलिया ही भारत का सबसे बड़ा घर है तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इससे भी बड़ा एक घर है. खास बात ये है कि ये भारत ही नहीं, वर्ल्ड का सबसे बड़ा घर है.

भारत में यहां है दुनिया का सबसे बड़ा घर जो 140 साल पुराना है और ये एक पैलेस है. जहां आज भी लोग रहते हैं और यहां की लाइटें कभी बंद नहीं होतीं.

1. मुकेश अंबानी का एंटिलिया भी बड़ा है ये पैलेस

 मुकेश अंबानी का एंटिलिया भी बड़ा है ये पैलेस
1/7

क्या आपको पता है कि दुनिया का सबसे बड़ा घर जिसे पैलेस कहते हैं कहां. ये भारत में है और मुकेश अंबानी के एंटिलिया से कहीं ज्यादा बड़ा है.



2.गायकवाड़ शाही का महल

गायकवाड़ शाही का महल
2/7

गुजरात के वडोदर में स्थित लक्ष्मी विलास पैलेस दुनिया के सबसे बड़े घर में शुमार है. इसका निर्माण गायकवाड़ शाही परिवार ने करवाया था. 
 



3. गुजरात के वडोदरा में है ये पैलेस

 गुजरात के वडोदरा में है ये पैलेस
3/7

इस पैलेस की खूबसूरती देखने लायक है और ये एक ऐतिहासिक विरासत है, जिसकी वास्तुकला देखकर आंखें नहीं हटेंगी.
 



4.140 साल से ज्यादा पुराना यह महल है

140 साल से ज्यादा पुराना यह महल है
4/7

इसका निर्माण 1880 में गुजरात के महाराज सयाजीराव गायकवाड़ ने करवाया था.



5.बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ा है

बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ा है
5/7

अलग-अलग रंग के संगमरमर और खूबसूरत कलाकृति से भरपूर लक्ष्मी विलास पैलेस लंदन में ब्रिटिश राजशाही के आधिकारिक निवास बकिंघम पैलेस से चार गुना बड़ा है.  18वीं सदी में बना यह एक आलीशान घर है जहां की लाइटें कभी बंद नहीं होतीं. 
 



6.कितनी है इस पैलेस की मौजूदा कीमत

कितनी है इस पैलेस की मौजूदा कीमत
6/7

इस आलीशान महल की मौजूदा कीमत करीब 1.80 लाख पाउंड यानी 20 हजार करोड़ रुपये से भी ज्यादा है. इस राजशाली पैलेस का निर्माण वडोदरा के तत्कालीन महाराजा गायकवाड़ तृतीय ने वास्तुकार रॉबर्ट फेलोस चिसोल्म की मदद से किया था.



7.कौन-कौन रहता है इस पैलेस में

कौन-कौन रहता है इस पैलेस में
7/7

इस घर पर वर्तमान में एचआरएच समरजीतसिंह गायकवाड़ और उनकी पत्नी राधिकाराजे गायकवाड़ और उनकी दो बेटियां रहती हैं. 

 

 

ख़बर की और जानकारी के लिए डाउनलोड करें DNA App, अपनी राय और अपने इलाके की खबर देने के लिए जुड़ें हमारे गूगलफेसबुकxइंस्टाग्रामयूट्यूब और वॉट्सऐप कम्युनिटी से.



LIVE COVERAGE