Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Tasty Food @5 : दिल्ली-नोएडा में यहां 5 रुपये में खाइए रेस्टोरेंट सरीखा खाना, भर पेट खाकर भी नहीं भरेगा मन

Check Out These Best food:अगर आप खाने-पीने के शौकीन हैं और सस्ते में स्वादिष्ट भोजन का आनंद लेना है तो दिल्ली और नोएडा आएं.

Latest News
Tasty Food @5 : दिल्ली-नोएडा में यहां 5 रुपये में खाइए रेस्टोरेंट सरीखा खाना, भर पेट खाकर भी नहीं भरेगा मन

Tasty Food @5 : दिल्ली-नोएडा में यहां 5 रूपये में खाइए रेस्टोरेंट सरीखा खाना

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदीः दिल्ली और नोएडा केवल शापिंग या घूमने के लिए ही फेमस नहीं है, बल्कि अपने लजीज व्यंजनों के लिए भी जाना जाता है. खास बात ये हैं कि यहां आपको कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे जहां आप सबसे कम खर्च कर स्वादिष्ट, हाईजेनिक और विभिन्न तरह के फूड का मजा ले सकते हैं. 

दिल्ली, नोएडा और ग्रेटर-नोएडा में ऐसी जगहें हैं जहां आप 1 रूपये से लेकर 5 रूपये तक में हेल्दी, स्वादिष्ट और कई तरह की वेरायटी का मजा ले सकते हैं. दाम सुनकर ये न सोंचे कि ये सस्ते होंगे तो इनकी क्वालिटी या क्वांटिटी से समझौता किया जाता है. बल्कि यहां आपको रेस्टज्ञेरेंट जैसा स्वाद, क्वालिटी ही मिलेगी. तो चलिए जानें कहां-कहां हैं ये जगहें. 

Sonth ke Laddu Recipe: सर्दियां में खूब खाएं ये मीठे सोंठ के लड्डू, कमर दर्द से लेकर इंफेक्शन तक होगा दूर, ये है रेसिपी

दादी की रसोई- Dadi Ki Rasoi

नोएडा सेक्टर 29 स्थित गंगा काम्प्लेक्स में 5 रूपये में हर दोपहर आपको दाल-चावल, रोटी, सब्जी और मिठाई या फलों का रस आदि मिल जाएगा. इसे चलाने वाले अनूप खन्ना सालों से इस रसोई को चला रहे हैं और यहां आने वाले लोगों को खुद खाना परोसते हैं. खास बात ये है कि यहां कभी छोले, राजमा, तो कभी मिक्स सब्जी जैसी कई वेरायटी मिलती है. साथ में अचार आदि भी आपको मिल जाता है. दादी मां की रसोई में हर दिन कोई न कोई अतिथि अपनी ओर से मिठाई, फलों के रस आदि भी बंटवाते रहते हैं. यहां के खाने का स्वाद शायद आपको अजचरज में डाल देगा कि पांच रूपेय में कैसे हेल्दी, स्वादिष्ट और सुपाच्य भोजन मिल रहा है. 

Gond Laddu Benefits: सर्दियों का सुपरफूड है गोंद का लड्डू, डायबिटीज से गठिया तक रहेगा कंट्रोल, ये रही रेसेपी

ग्रेटर नोएडा में मिलेगा भरपेट खाना- Noida Food Places

ग्रेटर नोएडा वेस्ट में में भी आपको पांच रूपये में स्वादिष्ट खाना मिलेगा. नेफोवा संस्था की ओर से यहां रविवार को 500 लोगों को पांच रूपये में  जनता की थाली खिलाई जाती है. खास बात ये है कि सोसायटी के लोगों द्वारा ही इसे मिलकर बनाया और बांटा जाता है. जनता की थाली के को एक मूर्ति चौक के पास लगाया जाता है. इकोविलेज 2 सोसाइटी में खाना बनकर एक मूर्ति चौक पर आता है. हर हफ्ते यहां कुछ नए व्यंजन परोसे जाते हैं.

जन रसोई- Jan Rasoi

आप जन रसोई में 1 रुपए से लेकर 5 रुपए तक भरपेट खाने का ही लुत्फ उठा सकते हैं. ये किचन दोपहर 12 बजे से दोपहर 2 बजे तक खुलता है. इसकी शुरुआत सांसद गौतम गंभीर ने गांधी नगर में की थी. 

देवदूत फूड बैंक

दिल्ली के  देवदूत फूड बैंक में भी 5 रुपए में भरपेट खाना खा सकते हैं.  इसके लिए आपको सदर बाजार के ये जैन मंदिर के पास जाना होगा. बता दें कि इस गैर सरकारी संगठन को दो भाई पंकज गुप्ता और विपिन गुप्ता मिलकर चलाते हैं.  यहां आप फ्री में भी खाने का भी लुत्फ उठा सकते हैं.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ से परामर्श करें.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement