Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gardening Mistakes: खरीद के लाते ही कुछ समय में सूखने लगते हैं पौधे? जानिए क्या होती है गलती

Gardening Fault: क्या घर में पौधे खरीद के लाने के कुछ दिन बाद ही वह सूखने लगते हैं? तो जान लें किन गलतियों के चलते ऐसा होता है.

Gardening Mistakes: खरीद के लाते ही कुछ समय में सूखने लगते हैं पौधे? जानिए क्या होती है गलती

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: अगर आप अपने घर में गार्डनिंग (Gardening) कर अपने घर के बगीचे और बालकनी को हरा भरा बनाना चाहते है तो आपको घर में पौधे (Plants) लगाने से पहले इन टिप्स (Gardening Tips) को जान लेना बहुत जरूरी है. बिना जानकारी के अगर आप घर में पौधे लगाते है तो सही देखभाल न कर पाने और सही पौधे न लगाने की वजह से यह सूख सकते हैं. आज हम आपको ऐसी ही जानकारी देने वाले है जो आपको पौधे खरीदते (Tips For Plant Shopping) समय काम आएंगी. तो चलिए जानते है आपको पौधे खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

पत्तियों को करें चेक
पौधे खरीदते समय आपको पत्तियों को ध्यान से देखना चाहिए. हल्की मुरझाई, कटी हुई और किनारे से सूखी पत्तियों वाले पौधों को आपको नहीं खरीदना चाहिए. पत्तियों को पीछे की तरफ से भी देखना चाहिए कई बार इनके पीछे बारीक कीड़े भी होते हैं. आपको सही से देख कर पौधे खरीदने चाहिए वरना यह जल्द ही मुरझा सकते हैं. 

तना देखकर खरीदें पौधे
पौधे खरीदते समय तने को और तने के उस हिस्से को ध्यान से देखना चाहिए जहां से पत्तियां निकलती है. कई बार यहां पर लाल और सफेद रंग का पाउडर जमा हो जाता है. यह एक फंगस होता है. अगर आप ऐसे पौधे को खरीदते हैं तो यह जल्द ही सूख सकता है. बेल या लताओं वाले पौधों को सपोर्ट की जरूरत होती है इसके लिए इन्हें लकड़ी से बाधंकर रखा जाता है. कई बार इन्हें टाइट बांधने की वजह से इनका तना कमजोर हो जाता है. ऐसे पौधे भी जल्दी सूखने लगते हैं इसलिए आपको पौधे खरीदते समय तने को ध्यान से देखना चाहिए. 

यह भी पढ़ें - World Expensive Sarees: ये लखटकिया साड़ियां क्या आपके वार्डरोब में हैं? एक की कीमत में आ सकती है कार तक

ज्यादा फूल लगे पौधे को न खरीदें
अक्सर लोग फूल वाले पौधों को खरीदते समय ऐसे पौधे को खरीदते हैं जिसमें बहुत सारे फूल लगे होते हैं. हालांकि इन पौधे पर बाद में फूल खिलने की संभावना बहुत कम होती है. आपको फूल के लिए कलियों वाले पौधों को खरीदना चाहिए. ऐसे पौधों पर लंबे समय तक फूल खिलते रहते हैं.

रूट बॉन्ड वाले पौधों को नए गमले में लगाएं
आपको पौधे को पीछे की तरफ पलट कर देख लेना चाहिए. अगर पौधे की जड़े बहुत बढ़ गई है तो इसे बड़े गमले में शिफ्ट कर देना चाहिए. अगर ऐसा न किया जाए तो पौधा खराब हो सकता है. पौधे हमेशा छोटे साइज वाले ही खरीदने चाहिए इन्हें आप अपने अनुसार शेप दे सकते हैं. 

पौधों को लगाते हुए रखे इन बातों का ध्यान

जब भी बाजार से पौधा लाएं, उसे लगाते हुए इस बात का ध्यान रखें कि उसकी ज्यादातर पत्तियां हटा दें और तब पौधे को लगाएं. इससे पौधा तेजी से बढे़गा और मुरझाएगा भी नहीं. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement