Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

White Hair Remedy: इस सब्जी के बीज में छुपा है सफेद बालों को काला करने का सीक्रेट, जड़ से हेयर होंगे Black

White Hair Home Remedies: अगर आप सफेद बालों की समस्या से परेशान हैं, तो कलौंजी से बना हेयर मास्क जरूर लगाएं. यहां जानिए बनाने की आसान विधि

White Hair Remedy: इस सब्जी के बीज में छुपा है सफेद बालों को काला करने का सीक्रेट, जड़ से हेयर होंगे Black

सफेद बालों के लिए ऐसे करें कलौंजी का इस्तेमाल, जड़ से हेयर होंगे Black

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: बढ़ती उम्र के कारण बालों का सफेद (White Hair) होना आम बात है, लेकिन, आजकल इस समस्या से कम उम्र के लोग भी परेशान है, समय से पहले बालों के सफेद होने के पीछे कई कारण हैं, जिनमें जीवनशैली, खानपान, स्ट्रेस या सेहत से जुड़ी अन्य समस्याएं भी शामिल हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे बीज के बारे में बताने वाले हैं, (White Hair Problem) जिसकी मदद से आप अपने बालों को नेचुरल तरीके से काला (Black Hair) कर सकते हैं. दरअसल, हम बात कर रहे हैं कलौंजी के काले बीजों के बारे में. 

आमतौर पर हर कोई कलौंजी (Kalonji For Black Hair) का इस्तेमाल खाना बनाने में करता है. लेकिन, आप कलौंजी का इस्तेमाल बालों को काला करने के लिए भी कर सकते हैं. तो चलिए जानते हैं, सफेद बालों से छुटकारा पाने के लिए कलौंजी का इस्तेमाल कैसे किया जा सकता सकता है. 

सफेद बालों के लिए ऐसे करें कलौंजी का इस्तेमाल (Kalonji Home Remedies For White Hair)

सबसे पहले सफेद बालों को काला करने के लिए आपको कलौंजी से बना हेयर मास्क (Kalonji Hair Mask) तैयार करना होगा. इसके लिए 2 चम्मच कलौंजी के बीज, 1 बड़ा चम्मच आंवला पाउडर (Amla Powder), 1 बड़ा चम्मच शिकाकाई पाउडर और 1 बड़ा चम्मच के साथ रीठा पाउडर और 2 चम्मच के करीब नारियल का तेल लें और इस मास्क को बनाने के लिए किसी लोहे की कड़ाई का प्रयोग करें. 

यह भी पढ़ें-  सफेद बाल एक दिन में होंगे Black, होममेड हेयर कलर और ऑयल बनाने की ये रही आसान  Recipe

ऐसे बनाएं कलौंजी हेयर मास्क

दरअसल लोहे के बर्तन से हेयर मास्क का रंग कड़ा हो जाता है जो बालों को काला करने के लिए अच्छा है. हेयर मास्क बनाने के लिए लोहे की कड़ाई में आंवला, रीठा (Reetha) और शिकाकाई का पाउडर डालकर पानी मिलाएं और रातभर के लिए भिगो कर रख दें. इसके बाद  अलग बर्तन में कलौंजी को भूनें और ठंडा होने पर इसे पीस लें.

यह भी पढ़ें- White Hair Remedies: इस आयुर्वेदिक चाय की चुस्की से ही खत्म हो जाएगा हेयर फॉल, सफेद बाल भी हो जाएंगे काले

इसके बाद आंवला वाली कड़ाई में कलौंजी का पाउडर मिलाएं और इस मिश्रण में नारियल का तेल (Coconut Oil) मिलाएं. आपका हेयर मास्क बनकर तैयार है अब इस हेयर मास्क को बालों पर अच्छी तरह लगाकर एक घंटा रखें और फिर शैंपू से बालों को अच्छी तरह से धो लें इससे आपके सफेद बाल काले नजर आने लगेंगे.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement