Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Science Of Tears: गम या खुशी में क्यों निकल आते हैं आंखों से आंसू, जानें इसके पीछे की वजह

चोट लगने से लेकर इमोशनल होने पर आंखों से आंसू आने लगते हैं. कई बार चाहकर भी हम इन्हें रोक नहीं पाते. इसकी शारीरिक और मनोवैज्ञानिक दोनों ही वजह हैं. आइए जानते हैं...

Science Of Tears: गम या खुशी में क्यों निकल आते हैं आंखों से आंसू, जानें इसके पीछे की वजह
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: (Know Reasons Of Tears ) अक्सर इमोशनल होने से लेकर दुख होने पर आंखों से खुद ब खुद आंसू टपकने लगते हैं. वहीं वहीं, कुछ लोगों के ज्यादा खुश होने पर भी आंसू छलक जाते हैं. कई बार तो ऐसा होता है कि हम रोते भी नहीं हैं और आंखों में आंसू निकलने लगते हैं. आप ने सोचा है कि आखिर इस सब की वजह क्या है. जब आप उदास, क्रोधित या खुश होते हैं तो आपकी भावनाएं आपके रोने का कारण बन सकती हैं. आइए जानते हैं आंखों से आंसू क्यों निकलते हैं...

आंखों से आंसू निकलने का कारण क्या है?

वैज्ञानिकों के अनुसार, हर व्यक्ति के दिमाग में लिंबिक सिस्टम होता है और इसी में मस्तिष्क का हाइपोथैलेमस होता है. यह ब्रैन का यह भाग नर्वस सिस्टम के संपर्क में रहता है. न्यूरोट्रांसमीटर इस सिस्टम को संकेत देता है. इसी के चलते जब हम बहुत ज्यादा खुश या कई बार उदास होने पर रोने लगते हैं...

आंसू तीन प्रकार के होते हैं।

Vastu Tips: ऑफिस और वर्क फ्रॉम होम पर फॉलो करेंगे ये वास्तु टिप्स तो जल्द होगी तरक्की, काम में लगेगा मन

नॉन-इमोशनल आंसू

यह आंसू आंखों से तब निकलता है, जब आंखों में धूल के कण, धुंआ या कचरा चला जाता है. इसकी वजह से आंखों से पानी बाहर आने लगता है. 

इमोशनल आंसू

भावनात्मक या इमोशनल आंसू में स्ट्रेस हॉर्मोन्स और टॉक्सिन्स की मात्रा ज्यादा हो जाती है. यह आंसू तब निकलते है जब हम उदास होते है. 

Chakra Flower Benefits:मुंह के छालों से लेकर पेट की सूजन तक को कम कर देता है चक्र फूल, पानी पीने से बूस्ट होती है इम्यूनिटी

बेसल आंसू

बेसल आंसू में 98 फीसदी पानी होता है, यह आंखों को लुब्रिकेट रखता है. साथ ही इंफेक्शन से भी बचाता है.

Worst Fruits In Diabetes:डायबिटीज मरीजों के लिए जहर के समान हैं ये 5 फ्रूट्स, खाने के कुछ मिनट बाद हाई हो जाता है ब्लड शुगर

रोना सेहत के लिए है फायदेमंद

विज्ञान के अनुसार, जिस तरह पसीना और यूरिन बॉडी को बाहर निकालते हैं. इसे विषाक्त पदार्थ बाहर निकल जाते हैं. वैसे ही आंसू आने पर भी आंखों की सफाई हो जाती है. भावनात्मक आंसू में स्ट्रेस हॉर्मोन्स और टॉक्सिन्स की मात्रा बहुत ज्यादा होती है. इनका बह जाना शरीर के लिए फायदेमंद होता है.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement