Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Lemon Leaves Benefits: स्ट्रेस-एंग्जायटी और सिरदर्द तुरंत होगा दूर, रोज सुबह उठकर चबाएं इस पेड़ की पत्तियां

Health Benefits of Lemon Leaves: कई विटामिन्स से भरपूर नींबू के साथ-साथ इसकी पत्तियों का सेवन भी सेहत को काफी लाभ पहुंचाता है. अगर आप स्ट्रेस-एंग्जायटी और सिरदर्द की समस्या से परेशान रहते हैं, तो रोजाना नींबू की पत्तियों का सेवन करें.

Lemon Leaves Benefits: स्ट्रेस-एंग्जायटी और सिरदर्द तुरंत होगा दूर, रोज सुबह उठकर चबाएं इस पेड़ की पत्तियां

स्ट्रेस-एंग्जायटी और सिरदर्द तुरंत होगा दूर, रोज सुबह चबाएं इस पेड़ की पत्तियां

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: आजकल खराब लाइफस्टाइल और खानपान में गड़बड़ी के कारण लोगों में कई तरह की गंभीर बीमारियां बढ़ रही हैं, जिसमें डायबिटीज, हाई BP, कोलेस्ट्राॅल, तनाव और स्किन प्रॉब्लम आम है. इन सभी समस्याओं से बचे रहने के लिए लोग कई तरह के घरेलू नुस्खे आजमाते हैं. ऐसे में आज हम आपको एक ऐसी चीज के बारे में बता रहे है, जो इनमें से कई समस्याओं में दवाई का काम करता है. दरअसल, हम बात कर रहे हैं नींबू के पौधे की पत्तियों के बारे में. नींबू की पत्तियों में मौजूद सिट्रिक एसिड, कैल्शियम, आयरन, फॉस्फोरस, विटामिन ए, विटामिन बी1 और विटामिन सी जैसे तत्व शरीर को स्वस्थ्य रखने में मदद करती हैं. आइए जानते हैं नींबू की पत्तियां चबाने के स्वास्थ लाभ-

वजन घटाए

शरीर के बढ़ते वजन को रोकने के लिए भी नींबू की पत्तियां बहुत ही फायदेमंद मानी जाती हैं. ऐसे में अगर आप बढ़ते वजन की समस्या से परेशान है और वजन कम करना चाहते हैं, तो रोज नींबू की पत्तियों का चबाकर सेवन करें. इसके सेनम से आपको कुछ ही दिन में फर्क नजर आने लगेगा. दरअसल नींबू की पत्तियों में कई ऐसे गुण पाए जाते हैं, जो मोटापा कम करने में काफी मदद करते हैं.

Cholesterol Melting Juice: ये 5 जूस होते हैं नेचुरल फैट डिसॉल्विंग एजेंट, कोलेस्ट्रॉल से ब्लॉक हुई नसें कर देंगे साफ

तनाव करे कम

आजकल के समय में तनाव एक बड़ी समस्या बनकर उभरी है. ऐसे में अगर आप भी रोजाना नींबू की पत्तियां चबाकर खाते हैं, तो यह आपके लिए बहुत ही लाभकारी साबित हो सकता है. क्योंकि नींबू की पत्तियां तनाव को कम करने में बहुत असरदार मानी जाती हैं. इसमें मौजूद एंटी स्ट्रेस गुण तनाव को कम करने में मदद करता है.

इम्यूनिटी करे बूस्ट 

अगर आपकी इम्यूनिटी कमजोर है तो शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने के लिए आपको रोज नींबू की पत्तियों का सेवन करना चाहिए. ऐसे में नींबू की पत्तियों का चबाकर सेवन करना फायदेमंद होता है.  इन पत्तियों में मौजूद विटामिन सी इम्यूनिटी को बूस्ट करने में मदद करता है, जिससे वायरल संक्रमण के खतरे से बचाव में मदद मिलती है.

स्किन को हेल्दी रखे

अगर आप नींबू की पत्तियों को चबाकर खाते हैं, तो यह त्वचा को लाभ पहुंचाता है. इसलिए आयुर्वेद में  स्किन से जुड़ी समस्या होने पर नींबू की पत्तियां को चबाने की सलाह दी जाती है. क्योंकि नींबू की पत्तियों में मौजूद विटामिन सी त्वचा से जुड़ी समस्याओं को दूर करने में और त्वचा को स्वस्थ रखने में मदद करता है.

डायबिटीज मरीजों को बैठने पर मजबूर कर देती हैं ये 4 आदतें, पैरों का हो जाता है बुरा हाल

सिर दर्द से मिलती है राहत

अगर आप सिर दर्द की समस्या से परेशान रहते हैं, तो आपको रोजाना नींबू की पत्तियों को चबाकर खाना चाहिए. क्योंकि नींबू की पत्तियां सिर दर्द के लिए रामबाण की तरह काम करती हैं. इससे आपका तनाव कम होगा और सिर दर्द की समस्या को भी दूर करने में मदद मिलेगी.

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement