trendingNowhindi4046619

Ghost Village: भूतिया गांव...जो सालों से था पानी के अंदर एक दिन अचानक आ गया सबके सामने

इस गांव को लोग भूल चुके थे. किसी को नहीं पता था कि पानी के नीचे कोई गांव भी है लेकिन जब सूखा पड़ा तो कुछ और ही तस्वीर सामने आई.

Ghost Village: भूतिया गांव...जो सालों से था पानी के अंदर एक दिन अचानक आ गया सबके सामने
Ghost village के नाम से जाना जाता है गांव

डीएनए हिंदी: आपने अक्सर बाढ़-बारिश में गांव और शहरों को तबाह होते देखा होगा. जब बाढ़ आती है तो कैसे हालात हो जाते हैं. कुछ काबू में नहीं रहता और आंखों के सामने तबाही नजर आती है. ऐसा ही एक गांव था जो सालों पहले आई बाढ़ की वजह से जलमग्न हो गया था. किसी को कोई अंदाजा नहीं था कि जहां पानी ही पानी नजर आता है वहां असल में एक गांव हुआ करता था. यह घटना यूनाइटेड किंगडम के Llanwyddyn टाउन की है. यहां 1880 के दशक में आई बाढ़ ने कहर मचाया था.

यह गांव पूरी तरह डूब चुका था. वहां रहने वाले लोग 2 मील दूर जाकर रहने लगे. धीरे-धीरे किसी को याद भी नहीं रहा कि यहां कभी कोई गांव हुआ करता था लेकिन सालों बाद ऐसा सूखा पड़ा कि गांव फिर से दिखने लगा. यह गांव वेल्स के Powys में मौजूद Vyrnwy Lake के सूखने पर दोबारा दिखने लगा. 1880 के दशक में डूबे इस गांव में एक बड़ा सा चर्च, 37 घरों, कुछ दुकानें और 3 पब थे. 

यह भी पढ़ें: Google Doodle: कौन हैं अन्ना मणि? जिनकी वजह से आज मौसम का अंदाजा लगा पाते हैं साइंटिस्ट

शोर्पशायर स्टार न्यूजपेपर के मुताबिक इस गांव को 1976 में देखा गया था जब भीषण गर्मी के कारण झील 60 फीसदी तक सूख गई थी. जब पानी से बनी झील सूखी तो गांव के घर और दूसरी इमारतों की दीवारें दिखने लगीं.

यह भी पढ़ें: Viral: प्लास्टिक जैसी हो गई लड़की की स्किन, सांप की तरह उतरी केचुली

 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.