Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Budhwar Upay: कर्ज मुक्ति के लिए बुधवार को करें ये काम, आर्थिक तंगी से मिलेगी छुटकारा

Budhwar Ganesh Puja: बुधवार को गणेश जी की पूजा से वह जल्द प्रसन्न होते है. गणेश जी को प्रसन्न कर आप अपने जीवन की आर्थिक समस्याओं को दूर कर सकते हैं.

Latest News
Budhwar Upay: कर्ज मुक्ति के लिए बुधवार को करें ये काम, आर्थिक तंगी से मिलेगी छुटकारा

प्रतीकात्मक तस्वीर

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: हिंदू धर्म (Hindu Dharma) में सप्ताह के सभी दिन भगवान को समर्पित होते हैं. भगवान को समर्पित दिनों के हिसाब से पूजा-अर्चना और उपाय (Budhwar Upay) करने से भक्तों को जल्द लाभ मिलता है. पैसों की तंगी के लिए भगवान श्रीगणेश जी की पूजा (Ganesh Puja) की जाती है. गणेश जी की पूजा के लिए बुधवार का दिन विशेष माना जाता है. बुधवार को गणेश जी की पूजा (Budhwar Ganesh Puja) से वह जल्द प्रसन्न होते है और मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं. गणेश जी को प्रसन्न (Ganesh Puja) कर आप अपने जीवन की आर्थिक समस्याओं को दूर कर सकते हैं. इस दिन ऋणमुक्ति गणेश स्तोत्र का पाठ कर कर्ज से मुक्ति के उपाय (Budhwar Ganesh Puja Upay) भी किए जाते हैं. तो चलिए आर्थिक समस्याओं को दूर करने के लिए साधारण उपायों के बारे में जानते हैं.

कर्ज मुक्ति के लिए करें ये उपाय (Budhwar Ganesh Puja Upay)
शुक्ल पक्ष बुधवार के दिन भगवान गणेश जी के चित्र या प्रतिमा को लाल रंग के आसन पर विराजमान करें. भगवान गणेश जी की विधिवत पूजा करें और उन्हें जनेऊ, पुष्प, सुपारी, लड्डू और पान अर्पित करें. पूजा के समय उत्तर दिशा की ओर मुख करके "ॐ गणेश ऋणं छिन्धि वरेण्यं हुं नमः" मंत्र का 108 बार जाप करें. पूजा के बाद कर्ज मुक्ति के लिए उसी आसन पर बैठकर ऋणमुक्ति गणेश स्तोत्र का पाठ करें.

यह भी पढ़ें -  Eclipse in 2023: इस साल 2023 में लगेगा 4 बार ग्रहण, यहां जानिए सूर्य और चंद्र ग्रहण की तारीख और महीना

ऋणमुक्ति गणेश स्तोत्र (Rin Mukti Ganesh Stotra)
विनियोग

अस्य श्रीऋणविमोचनमहागणपतिस्तोत्रमन्त्रस्य शुक्राचार्य ऋषि:, ऋणविमोचन महागणपतिर्देवता, अनुष्टुप छन्द:, ऋणविमोचनमहागणपतिप्रीत्यर्थे जपे विनियोग:

ॐ स्मरामि देवदेवेशं वक्रतुण्डं महाबलम । षडक्षरं कृपासिन्धुं नमामि ऋणमुक्तये
महागणपतिं वन्दे महासेतुं महाबलम । एकमेवाद्वितीयं तु नमामि ऋणमुक्तये 
एकाक्षरं त्वेकदन्तमेकं ब्रह्म सनातनम । महाविघ्नहरं देवं नमामि ऋणमुक्तये 
शुक्लाम्बरं शुक्लवर्णं शुक्लगंधानुलेपनम । सर्वशुक्लमयं देवं नमामि ऋणमुक्तये 
रक्ताम्बरं रक्तवर्णं रक्तगंधानुलेपनम । रक्तपुष्पै: पूज्यमानं नमामि ऋणमुक्तये 
कृष्णाम्बरं कृष्णवर्णं कृष्णगंधानुलेपनम । कृष्णयज्ञोपवीतं च नमामि ऋणमुक्तये 
पीताम्बरं पीतवर्णं पीतगंधानुलेपनम । पीतपुष्पै: पूज्यमानं नमामि ऋणमुक्तये 
सर्वात्मकं सर्ववर्णं सर्वगन्धानुलेपनम । सर्वपुष्पै: पूज्यमानं नमामि ऋणमुक्तये 
एतदृणहरं स्तोत्रं त्रिसन्ध्यं य: पठेन्नर: । षण्मासाभ्यन्तरे तस्य ऋणच्छेदो न संशय:
सहस्त्रदशकं कृत्वा ऋणमुक्तो धनी भवेत

सफलता के लिए करें ये उपाय (Budhwar Ganesh Puja Upay)
- गणेश जी की पूजा के बाद गलतियों के लिए क्षमा मांगे और भगवान गणेश जी से ऋण मुक्ति के लिए प्रार्थना करें.
- कर्ज से मुक्ति न मिल जाने तक आपको इसे जारी रखना है. आप चाहे तो अपने कार्य सफल होने के बाद भी इस उपाय को जारी रख सकते हैं.
- गणेश जी के इन उपायों से आपकी आय के स्त्रोत बढ़ेंगे और आर्थिक स्थिति में सुधार आएगा.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement