Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Gemstone Astrology: एक साथ पहन लिए अगर ये रत्न तो जीवन हो जाएगा बर्बाद

क्याे आप भी खुद से कोई भी रत्नक पहनने के शौक रखते हैं तो आपको सावधान हो जाना चाहिए, क्योंnकि‍ कुछ रत्नक साथ पहनने से बर्बादी आती है.

Latest News
Gemstone Astrology: एक साथ पहन लिए अगर ये रत्न तो जीवन हो जाएगा बर्बाद

इन रत्नों को साथ पहनने की कभी न करें गलती, नहीं तो हो सकते हैं बर्बाद

 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: रत्न कभी बिना ज्योतिष सलाह के धारण नहीं करने चाहिए क्योंकि हर रत्न हर किसी के लिए नहीं होता है. वहीं कुछ रत्न अगर साथ में पहने जाएं तो उसके विपरीत प्रभाव जातक को मिलते हैं. किस रत्न के साथ किस रत्न को पहनना चाहिए यह जानना जरूरी है. 

ज्योतिष के अनुसार हर ग्रह का आधिपत्य किसी विशेष रत्न पर होता है. इसलिए रत्न पहनने से पहले जातक के मित्र ग्रह और शत्रु ग्रह के बारे में विशेष जानकारी रखनी चाहिए. रत्न ग्रहों की स्थिति में सुधार करके उनके शुभ प्रभावों को बढ़ाते हैं, लेकिन कई बार जातक अगर शत्रु ग्रह का रत्न में भी धारण कर ले तो उसके शुभ प्रभाव खत्म होने लगते हैं और विपरीत असर पड़ने लगता है. 

यह भी पढ़ें: इन Zodiac Sign वालों को नहीं पहनना चाहिए हाथ-पैर में काला धागा, जानें क्या है नियम

जानिए क्यों नहीं पनना चाहिए एक साथ कई रत्न

  1. एक साथ कई ग्रहों के रत्न पहनने से मानसिक परेशानियों का सामना करना पड़ता है. मोती रत्न के साथ हीरा, पन्ना, लहसुनिया, नीलम और गोमेद धारण नहीं करना चाहिए. इससे कुंडली में चंद्रमा का बुरा प्रभाव शुरू होता है. 
  2. पन्ना बुध ग्रह का रत्न है और इसके साथ पुखराज, मूंगा और मोती धारण नहीं करना चाहिए. इन रत्नों को साथ धारण करने से आर्थिक तंगी तक का सामना करना पड़ सकता है.
  3. लहसुनिया केतु का रत्न  होता है और इसके साथ कभी मोती, माणिक्य, पुखराज या मूंगा धारण नहीं करना चाहिए. क्योंकि ये रत्न एक साथ पहनने से पारिवारिक और आर्थिक जीवन में परेशानियां बढ़ सकती हैं.
  4. नीलम शनि का रत्नत होता है. इसके साथ माणिक्य, मूंगा, पुखराज और मोती धारण नहीं करना चाहिए. इससे कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति बिगड़ जाती है जिससे मानसिक ही नहीं, आर्थिक और शारीरिक  कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.) 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों पर अलग नज़रिया, फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement