Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Lucky Plants For Home: घर में जरूर लगाने चाहिए ये 4 पौधे, बुरी नजर और कलेश के साथ दूर हो जाएंगे इन ग्रहों के दोष

Lucky Plants For Home: पौधे वातावरण को अच्छा रखने के साथ ही ग्रह दोषों से मुक्ति भी दिलाते हैं. ऐसे पौधों को घर में लगाना बेहद लाभकारी होता है. इनमें मुख्य रूप से 4 पौधे शामिल हैं. 

Latest News
Lucky Plants For Home: घर में जरूर लगाने चाहिए ये 4 पौधे, बुरी नजर और कलेश के साथ दूर हो जाएंगे इन ग्रहों के दोष
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: पौधे वातावरण को तो स्वच्छ रखते ही हैं, लेकिन कुछ पौधे आपके स्वास्थ्य के साथ ही ग्रहों की खराब दशा और नकारात्मकता को घर से बाहर निकाल देते हैं. यह आपके स्वास्थ्य के साथ ही वास्तु को भी सही रखते हैं. इन्हें घर में लगाने से स्वास्थ्य लाभ मिलने के साथ ही घर में बुरी नजर नकारात्मकता का खात्मा होता है. राहु केतु जैसे ग्रहों के दोष से मुक्ति मिलती है.वास्तु शास्त्र के अनुसार, घर पर इन पेड़-पौधों को लगाने से सकारात्मक ऊर्जा आती है. साथ ही घर में शांति और सदस्यों में प्यार बना रहता है. ज्योतिष शास्त्र बताते हैं कि घर में लगे ये 4 पौधे व्यक्ति की कुंडली पर हुए ग्रह दोषों से छुटकारा दिला देते हैं. राहु केतु, शनि और मंगल दोष को खत्म कर सफलता में आ रही अड़चनों को दूर करते हैं. घर में सुख शांति और समृद्धि आती है. आइए जानते हैं कौन से ये हैं. ये 4 पौधे और इन्हें लगाने के फायदे... 

Vastu Tips: घर के अंदर गलत ​दिशा में लगा नल और वॉश बेसिन लगाता है वास्तुदोष, पानी टपकने से खत्म हो जाती है बरकत 

श्यामा तुलसी और रामा तुलसी

वैसे तो ज्यादातर हिंदू घरों में तुलसी का पौधा लगा होता है. इसकी पूजा भी की जाती है, लेकिन सबसे ज्यादा शुभ घर में श्यामा और रामा तुलसी का होना है. यह दोनों ही तुसली घर में लगाने और पत्तियों का सेवन करने से स्वास्थ्य को लाभ मिलता है. इसके साथ ही यह पौधा घर को बुरी, कलह और कलेश बचाती है. हर दिन रामा और श्यामा तुलसी में जल देने से मां लक्ष्मी प्रसन्न होती है. मां घर की आर्थिक समस्या और कर्ज की परेशानी को खत्म कर आशीर्वाद देती हैं. 

एलोवेरा का पौधा

एलोवेरा का पौधा कई सारी औषधीय गुणों से भरपूर है. इसे आयुर्वेद में बहुत ही लाभदायक माना जाता है. एलोवेरा को खाने के साथ ही इसके तनों से निकलने वाले जेल से स्किन और चोट तक ठीक हो जाती है. यह चर्बी को खत्म कर देता है. वहीं ज्योषिताचार्य के अनुसार,  इस पौधे को घर में लगाने से पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह होता है.घर के सदस्य स्वस्थ और मस्त रहते हैं. उन्हें किसी तरह की शारीरिक दिक्कत नहीं होती है. 

Hartalika Teej 2023: इस बार हरतालिका तीज पर बन रहे ये शुभ योग, जानें तारीख से लेकर शुभ-मुहूर्त पूजा विधि और महत्व

अपरिजिता 

अपरिजिता का पौधा हवा को शुद्ध करने के साथ ही इसके फूल बेहद खूबसूरत होते हैं. यह पौधा औषधीय गुणों से भरपूर होता है. इसकी चाय पीने मात्रा से ही डायबिटीज जैसी घातक बीमारी खत्म हो जाती है. इसके फूलों को चढ़ाने से भगवान प्रसन्न होते हैं. अपरिजिता के नीले फूलों से भरा पौधा घर में लगाने से शनि, राहु और केतु जैसे ग्रहों का दोष खत्म हो जाता है. घर के सदस्य इन ग्रहों के दोष और दशा से मु​क्त पा जाते हैं. घर में सुख शांति का वास होता है. 

मीठी नीम

नीम का पेड़ तो हर कोई जानता है. इसके पत्ते बेहद कड़वे होते हैं. ठीक इसी तरह मीठी नीम होती है. इसकी पत्तियों में हल्की मिठास होती है. इसका पौधा घर में लगाना बेहद लाभकारी होता है. यह स्वास्थ्य को अच्छा रखने के साथ ही घर से नाकरात्मकता को दूर करता है. इसे घर में लगाने से सुख समृद्धि का वास होता है. घर में पिछले काफी समय से चल रही परेशानी खत्म होती है. केतु का दोष बेअसर हो जाता है. घर के अंदर सुख शांति का वास होता है. 

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. डीएनए हिंदी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement