Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs NZ 1st T20 Highlights: 21 रनों से हार के साथ भारत के लिए सीरीज की शुरुआत, जानें कैसे बदला पूरा मैच

India vs New Zealand 1st T20: वनडे सीरीज में 3-0 की शर्मनाक हार का बदला लेने उतरी न्यूजीलैंड टीम ने जीत से शुरुआत की है.

IND vs NZ 1st T20 Highlights: 21 रनों से हार के साथ भारत के लिए सीरीज की शुरुआत, जानें कैसे बदला पूरा मैच

ind vs nz live score india vs new zealand 1st t20 ranchi hardik pandya umran malik suryakumar yadav live cricket
 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: भारत और न्यूजीलैंड के बीच रांची में पहला टी20 मुकाबला मेहमानों के नाम रहा है. 21 रनों से न्यूजीलैंड ने मैच जीतकर सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है. टीम इंडिया ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया था. हालांकि भारतीय गेंदबाजों की धुनाई का सिलसिला कीवी बल्लेबाजों ने पहले ही ओवर से शुरू कर दिया. 20 ओवर में न्यूजीलैंड की टीम ने 6 विकेट खोकर 176 रन बनाए. अर्शदीप सिंह के आखिरी ओवर में तो 27 रन निकल गए.

इसके बाद हार्दिक पंड्या और सूर्यकुमार ने जिम्मेदारी संभाली थी तो फैंस को उम्मीद है कि दोनों खिलाड़ी जीत दिलाकर ही लौटेंगे. ऐसा नहीं हो सका और ईश सोढ़ की गेंद पर सूर्या आउट हुए और फिर पंड्या भी पवेलियन लौट गए. आखिरी में वॉशिंगटन सुंदर ने संघर्ष किया लेकिन नतीजा भारत के पक्ष में नहीं रहा. जीत के साथ ही सीरीज में भी कीवी टीम ने 1-0 से बढ़त बना ली है.

SA vs ENG 1st ODI: Jofra Archer की दो साल बाद हो रही वापसी, जानें कैसी हो सकती है प्लेइंग 11

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

LIVE BLOG

  • 27 Jan 2023, 22:30 PM

    21 रनों से मिली भारत को हार. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 22:25 PM

    20वें ओवर का बॉल बॉय बॉल हाल 


    19.1: फर्गुसन की पहली गेंद पर नहीं मिला कोई रन 

    19.2: कवर्स के ऊपर सुंदर ने लगाया छक्का, डगआउट में बैठे स्टाफ और टीममेट्स का तालियाों के साथ अभिनंदन.

    19.3: कोई रन नहीं

    19.4: ईश सोढ़ी ने ़ड्रॉप किया सुंदर का कैच 

    19.5: वाइड बॉल

    19.5: फर्गुसन की गेंद पर चकमा खाए सुंदर और आउट.

    19.6: उमरान मलिक ने लगाया चौका. 

     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 22:15 PM

    6 गेंद में जीत के लिए बनाने होंगे 33 रन


    आखिरी ओवर में 33 रन जीत के लिए चाहिए लेकिन सुंदर के रहते नामुमकिन नहीं लग रहा.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 22:10 PM

    18 गेंदों मे भारत को चाहिए जीत के लिए 50 रन 


    क्रीज पर वॉशिंगटन सुंदर मौजूद हैं और अच्छी लग में भी दिख रहे हैं. 18 गेंदों में 50 रन मुश्किल जरूर है लेकिन सुंदर अगर जमे रहे तो मिल सकती है जीत.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 22:08 PM

    2 रन बनाकर शिवम मावी आउट 


    2 रन बनाकर शिवम मावी हुए आउट अब न्यूजीलैंड को जीत के लिए चाहिए सिर्फ 3 विकेट. भारत को अभी भी वॉशिंगटन सुंदर से है उम्मीद.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 21:52 PM

    दीपक हुड्डा लौटे पवेलियन


    वॉशिंगटन सुंदर और दीपक हुड्डा की जोड़ी जमी हुई लग रही थी और ऐसा लग रहा था कि यह विनिंग जोड़ी बनेगी लेकिन हुड्डा भी आउट हो गए. सेंटनर की बॉल पर कॉन्वे ने शानदार स्टंपिंग कर चलता किया. अब वॉशिंगटन सुंदर पर सूझबूझ के साथ भारत की पारी आगे ले जाने की जिम्मेदारी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 21:49 PM

    हार्दिक पंड्या के रूप में 5वां विकेट गिरा 

    कप्तान हार्दिक पंड्या भी आउट होकर पवेलियन लौटे और अब जीत की सारी उम्मीद ऑलराउंडर वॉशिंगटन सुंदर से है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 21:28 PM

    ईश सोढ़ी ने बनाया सूर्या को शिकार 


    ईश सोढ़ी ने सूर्यकुमार यादव का विकेट लेकर भारतीय टीम को चौथा झटका दिया है. छक्का खाने के बाद सोढ़ी ने अच्छी वापसी की और सूर्या को अपने जाल में फंसाने में कामयाब रहे. 47 रन के स्कोर पर मिस्टर 360 पवेलियन लौटे.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 21:13 PM

    हार्दिक और सूर्या के लिए ग्राउंड में लग रहे नारे 


    3 विकेट गिरने के बाद भारतीय पारी संभली. कप्तान हार्दिक पंड्या के साथ तूफानी सूर्यकुमार यादव क्रीज पर मौजूद हैं. ग्राउंड में दोनों के लिए खूब नारे लग रहे हैं और फैंस हार्दिक-सूर्या चिल्ला रहे हैं. 8 ओवर के बाद भारत का स्कोर 3 विकेट के नुकसान पर 52 रन है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 20:54 PM

    ईशान किशन, शुभमन गिल और राहुल त्रिपाठी पवेलियन लौट चुके हैं. फैंस को अब सूर्यकुमार यादव और कप्तान हार्दिक पंड्या से जीत की उम्मीद है.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 20:42 PM

    ऐसा रहा टीम इंडिया की बॉलिंग का हाल


    2 विकेट वॉशिंटगटन सुंदर ने लिए, जबकि शिवम मावी, कुलदीप यादव और अर्शदीप सिंह को एक-एक सफलता मिली. कुलदीप किफायती रहे और सिर्फ 20 रन दिए जबकि अर्शदीप ने आखिरी ओवर में ही 27 रन लुटा दिए.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 20:25 PM

    न्यूजीलैंड ने दिया 177 का लक्ष्य 


    भारतीय गेंदबाजों की धुनाई करने में कीवी बल्लेबाजों ने कोई कसर नहीं छोड़ी और 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन बना लिए. अब टीम इंडिया को पहले ही ओवर से आक्रामक मानसिकता के साथ खेलना होगा. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 20:02 PM

    ड्वेन कॉन्वे आउट 


    खतरनाक फॉर्म में दिख रहे ड्वेन कॉन्वे को अर्शदीप सिंह ने पवेलियन लौटाया. अर्शदीप सिंह ने भारत को दिलाई चौथी सफलता. कप्तान हार्दिक पंड्या की कोशिश अब लगातार दबाव बनाने और रन रेट पर लगाम लगाने की होगी.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 19:32 PM

    कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई सफलता 


    कुलदीप यादव ने भारत को दिलाई तीसरी सफलता. ग्लेन फिलिप्स को पवेलियन लौटाया.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 19:31 PM

    सुंदर की गेंद पर सूर्या ने डीप मिडविकेट पर लपका बेहतरीन कैच. फिन एलन 35 रन बनाकर हुए आउट.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 19:21 PM

    न्यूजीलैंड को बैक टू बैक 2 झटके


    वॉशिंगटन सुंदर ने गेम में कराई भारत की वापसी, बैक टू बैक झटके 2 विकेट. फिन एलन और मार्क शैम्पेन पवेलियन लौटे. मार्क खाता भी नहीं खोल सके.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 18:35 PM

    भारत को पहले विकेट की तलाश


    न्यूजीलैंड ने उम्मीद के मुताबिक ठोस शुरुआत की है और बिना कोई विकेट गंवाए 32 रन बना लिए हैं. भारत को जल्द से जल्द ओपनिंग जोड़ी तोड़नी होगी ताकि कीवी टीम पर दबाव बना सके.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 18:33 PM

    भारत की प्लेइंग 11

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 18:32 PM

    भारत ने जीता टॉस


    सिक्का भारत के पक्ष में गिरा और कप्तान हार्दिक पंड्या ने फील्डिंग का किया फैसला.

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 17:17 PM

    रांची टी20 के लिए भारत की संभावित 11

    शुभमन गिल, ईशान किशन (विकेटकीपर), राहुल त्रिपाठी, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पांड्या (कप्तान), दीपक हुड्डा, वाशिंगटन सुंदर, शिवम मावी, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक और युजवेंद्र चहल. 

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
  • 27 Jan 2023, 17:16 PM

    रांची टी20 के लिए न्यूजीलैंड की संभावित 11

    फिन एलेन, डेवोन कॉनवे (विकेटकीपर), मार्क चैपमैन, ग्लेन फिलिप्स, डेरिल मिशेल, माइकल ब्रेसवेल, मिशेल सेंटनर (कप्तान), लॉकी फर्ग्यूसन, ईश सोढ़ी, ब्लेयर टिकनर और जैकब डफी.
     

    FacebookTwitterWhatsappLinkedin
Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement