Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Ashes 2023: वोक्स और मोइन अली ने इंग्लैंड को दिलाई जीत, 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई एशेज सीरीज

England vs Australia Ashes Series 2023: इंग्लैंड के 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 334 रन पर सिमट गई. इस जीत के साथ इंग्लैंड ने अपने दिग्गज तेज गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को यादगार विदाई दी.

Ashes 2023: वोक्स और मोइन अली ने इंग्लैंड को दिलाई जीत, 2-2 की बराबरी पर खत्म हुई एशेज सीरीज

England vs Australia Ashes Series 2023:

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: क्रिस वोक्स और मोईन अली की धारदार गेंदबाजी की बदौलत इंग्लैंड ने एशेज सीरीज के पांचवे और आखिरी मुकाबले में ऑस्ट्रलिया को 49 रनों से हरा दिया. इसी के साथ एशेज सीरीज 2-2 की बराबरी पर छूटी. हालांकि हार के बावजूद ऑस्ट्रेलिया ने एशेज श्रृंखला पर अपना कब्जा बरकार रखा. इंग्लैंड के 384 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए ऑस्ट्रेलिया की पूरी टीम 334 रन पर ही सिमट गई. मैच के आखिरी दिन लंच तक ऐसा लग रहा था कि ऑस्ट्रेलिया इसे आसानी से जीत लेगा लेकिन बारिश के बाद मैच का रूख पलट गया. इंग्लैंड के गेंदबाजों ने जबरदस्त वापसी की.

 उस्मान ख्वाजा (72) और डेविड वार्नर (60) ने पहले विकेट के लिए 140 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया को शानदार शुरुआत दिलाई थी लेकिन सुबह के सत्र में वोक्स ने इन दोनों को आउट करके इंग्लैंड को वापसी करा दी. ऑस्ट्रेलिया के 169 रन पर सिर्फ तीन विकेट गिरे थे लेकिन 264 के स्कोर पर वोक्स ने ट्रेविस हेड की विकेट लेकर ऑस्ट्रेलिया की कमर तोड़ दी. फिर स्टीव स्मिथ 54 रन बनाकर चलते पड़े. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम संभल नहीं पाई और एक के बाद एक विकेट गिरते चले गए.

बारिश के कारण लंच और चाय के बीच का खेल नहीं हो सका. अंतिम सत्र में खेल शुरू होने पर मोईन ने हेड को स्लिप में जो रूट के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. अगले ओवर में वोक्स ने स्मिथ को भी दूसरी स्लिप में जैक क्राउली के हाथों कैच करा दिया. मोईन ने अगले ओवर में मिशेल मार्श (06) को विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो के हाथों कैच कराया जबकि वोक्स ने मिशेल स्टार्क (09) की पारी का अंत किया. कप्तान पैट कमिंस (09) मोईन का तीसरा शिकार बने जिससे ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 264 रन से आठ विकेट पर 294 रन हो गया.

ये भी पढ़ें- आयरलैंड सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह संभालेंगे टीम की कमान  

ब्रॉड ने इंग्लैंड की जीत की सुनिश्चित
एलेक्स कैरी (28) और टॉड मर्फी (18) ने 35 रन जोड़कर ऑस्ट्रेलिया की उम्मीद जगाई. अपना अंतिम टेस्ट खेल रहे स्टुअर्ट ब्रॉड ने मर्फी को बेयरस्टो के हाथों कैच कराके इस साझेदारी को तोड़ा. ऑस्ट्रेलिया को अब जीत के लिए 55 रन की जरूरत थी और उसका सिर्फ एक विकेट बचा था. ब्रॉड ने कैरी को बेयरस्टो के हाथों कैच कराके इंग्लैंड की जीत सुनिश्चित की. ऑस्ट्रेलिया ने दिन की शुरुआत बिना विकेट खोए 135 रन से की. सुबह की पारी में गेंद मूव कर रही थी और स्विंग हो रही थी. क्रिस वोक्स ने इसका फायदा उठाते हुए सलामी बल्लेबाजों डेविड वार्नर और उस्मान ख्वाजा को पवेलियन भेजा.

इंग्लैंड की धरती पर अपनी आखिरी पारी में 60 रन बनाने के बाद वार्नर ने वोक्स की गेंद पर विकेटकीपर जॉनी बेयरस्टो को कैच थमाया. बाएं हाथ का यह बल्लेबाज जनवरी में सिडनी में पाकिस्तान के खिलाफ टेस्ट के बाद संन्यास का इरादा जता चुका है. वोक्स ने इसके बाद ख्वाजा को पगबाधा किया. उन्होंने 72 रन बनाए. ख्वाजा ने डीआरएस का सहारा लिया लेकिन फैसला उनके खिलाफ आया. तेज गेंदबाज मार्क वुड ने इसके बाद मार्नस लाबुशेन (13) को दूसरी स्लिप में जैक क्राउली के हाथों कैच कराके ऑस्ट्रेलिया का स्कोर तीन विकेट पर 169 रन किया. 

ये भी पढ़ें- तीसरे वनडे में वेस्टइंडीज से सीरीज जीतने उतरेगा भारत, जानें कब और कहां देंखें लाइव मैच

स्मिथ और हेड ने हालांकि इसके बाद लंच तक मेजबान टीम के गेंदबाजों को सफलता से महरूम रखा. स्मिथ हालांकि सत्र के अंतिम ओवर में भाग्यशाली रहे जब स्टोक्स ने उन्हें जीवनदान दिया. मोईन की गेंद पर स्टोक्स ने उछलते हुए लेग स्लिप में एक हाथ से स्मिथ का कैच पकड़ लिया था लेकिन उनका हाथ जब नीचे आया तो उनकी जांघ से टकरा गया और गेंद उनके हाथ से छूट गई. (भाषा इनपुट के साथ)

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement