Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

‘मैं खाना खा लेता तो बाबर आजम को रहना पड़ता भूखा’ पिता ने बताई गरीबी की दास्तान, देखें वीडियो

पाकिस्तान के कप्तान बाबर आजम ने लगातार दूसरी बार आईसीसी क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवॉर्ड जीता. इससे पहले विराट कोहली ये कारनामा कर चुके हैं.

‘मैं खाना खा लेता तो बाबर आजम को रहना पड़ता भूखा’ पिता ने बताई गरीबी की दास्तान, देखें वीडियो

babar azams father recalls old days after sons winning icc odi cricketer of the year award second in a row

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: गुरुवार को पाकिस्तान क्रिकेट (Pakistan Cricket) टीम के कप्तान बाबर आजम (Babar Azam) को आईसीसी ने साल 2022 में शानदार प्रदर्शन के लिए बेस्ट वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर (ICC Cricketer Of The Year 2022) चुना. ये लगातार दूसरी बार बाबर ने खिताब अपने नाम किया. इससे पहले वह 2021 के लिए भी ये खिताब जीत चुके हैं. बाबर को आईसीसी बेस्ट वनडे टीम ऑफ द ईयर का कप्तान भी बनाया गया. बाबर आजम से पहले सिर्फ विराट कोहली (Virat Kohli) इस खिताब को लगातार दूसरी बार जीत सके हैं. 

Women's U19 T20 World Cup: न्यूजीलैंड और भारत में से किस टीम को मिलेगी फाइनल की टिकट, जानें भारत में कैसे देखें लाइव

बाबर की तुलना विराट कोहली से होती रहती है. हालांकि दोनों का क्रिकेट करियर काफी अलग रहा है. विराट कोहली ने बेस्ट वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का अवार्ड लगातार दो साल 2017 और 2018 में अपने नाम किया था. हालांकि दोनों की संघर्ष की कहानी ज्यादा अलग नहीं है. ट्विटर पर एक वीडियो लगातार वायरल हो रही है जिसमें बाबर आजम के पित अपने पूराने दिनों को याद कर रहे हैं और बता रहे हैं कि कैसे घर में खाने के लिए भी पैसे नहीं थे. 

खाने के लिए नहीं थे पैसे

उन्होंने कहा, "हालात ऐसी थी कि अगर मैं खा लेता तो बेटे को भूखा रहना पड़ा था क्योंकि सिर्फ एक टाइम खाने के पैसे हुआ करते थे. हम दोनों एक दूसरे से खाने के मामले में झूठ बोलते थे, जब भी हम एक दूसरे से खाने के लिए पूछते को सामने वाला हां कह देता था." ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है. आज अपनी मेहनत और लगन की बदौलत बाबर दुनिया के बेहतरीन बल्लेबाजों में शामिल हो गए हैं. 

पिछले साल किया था कमाल

पिछले साल वनडे क्रिकेट में अपनी टॉप रैंकिंग हासिल करने वाले पाकिस्तानी कप्तान ने 9 मैचों में 84.87 की औसत से 679 रन बनाए. उन्होंने वेस्टइंडीज, ऑस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे मुकाबले खेले. आपको बता दें कि बाबर आजम और विराट कोहली के अलावा, महेंद्र सिंह धोनी, श्रीलंका के कुमार संगकारा और साउथ अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ही ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्होंने ये खिताब एक से ज्यादा बार जीता है.  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement