Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

BPL 2023 Final: कौन जीतेगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब? Comilla Victorians और Sylhet Strikers है आमने-सामने

Bangladesh Premier League 2023 Final: ढाका के शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम में कोमिला विक्टोरियंस और सिलहट स्ट्राइकर की टीमें खिताब के लिए आमने-सामने होंगी.

BPL 2023 Final: कौन जीतेगा बांग्लादेश प्रीमियर लीग का खिताब? Comilla Victorians और Sylhet Strikers है आमने-सामने

bangladesh premier league 2023 final live streaming in india where to watch cv vs syst live in india 

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: 9 जनवरी 2023 को शुरू हुआ बांग्लादेश प्रीमियर लीग (Bangladesh Premier League) 2023 का समापन आज हो जाएगा. खिताबी मुकाबले में कोमिला विक्टोरियंस (Comilla Victorians) और सिलहट स्ट्राइकर्स (Sylhet Strikers) की टीमें आमने सामने हैं. दोनों ही टीमों ने इस सीजन शानदार प्रदर्शन किया है और फाइनल (BPL Final 2023) में किसी भी एक टीम को खिताबी दावेदार कहना गलत होगा. कोमिला विक्टोरियंस की कमाल इमरुल कायेस (Imrul Kayes) के हाथों में है तो सिलहट स्ट्राइकर्स के कप्तान मशरफे मुर्तजा (Mashrafe Mortaza) हैं. दोनों टीमों में दुनिया के कई स्टार खिलाड़ी खेल रहे हैं ऐसे में दुनियाभर के क्रिकेट फैंस की इस मुकाबले पर नजर होगी. भारत में भी इस मुकाबले को लाइव देखा जा सकता है. 

साउथ अफ्रीका को लगा बड़ा झटका, अचानक इस धाकड़ बल्लेबाज ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट को कहा अलविदा

भारत में कहां और कैसे देखें लाइव

कोमिला विक्टोरियंस और सिलहट स्ट्राइकर्स के बीच का फाइनल मुकाबला ढाका के शेर-ए-बांग्ला क्रिकेट नेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय समयानुसार शाम 6 बजे से इसे लाइव देखा जा सकता है. भारत में इस लीग को टीवी पर प्रसारित नहीं किया जा रहा है लेकिन ऑनलाइन आप इस फाइनल मुकाबले का लुत्फ उठा सकते हैं. कोमिला विक्टोरियंस और सिलहट स्ट्राइकर्स के खिताबी मुकाबले को शाम 6 बजे से फैनकोड पर देखा जा सकता है. 

कोमिला विक्टोरियंस की पूरी टीम

लिटन दास, सुनील नरेन, जॉनसन चार्ल्स, इमरुल कायेस (कप्तान), मोसद्देक हुसैन, मोइन अली, जाकर अली (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, तनवीर इस्लाम, मुस्तफिजुर रहमान, मुकीदुल इस्लाम, नईम हसन, महीदुल इस्लाम, अबरार अहमद, एंजेलो मैथ्यूज, आशिकुर जमान, चाडविक वाल्टन, आमेर जमाल और अबू हैदर रोनी.

सिलहट स्ट्राइकर्स की पूरी टीम

तौहीद ह्रदय, नजमुल हुसैन शांटो, मशरफे मुर्तजा (कप्तान), जाकिर हसन, रयान बर्ल, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), थिसारा परेरा, जॉर्ज लिंडे, तंजीम हसन साकिब, ल्यूक वुड, रुबेल हुसैन, नबील समद, नजमुल इस्लाम , कॉलिन एकरमैन, इमाद वसीम, रेजौर रहमान राजा, शरीफुल्लाह, तैबुर रहमान, अकबर अली, शफीकुल्ला गफारी और मोहम्मद हारिस.

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement