Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

तूफान ने उड़ाया इस कीवी गेंदबाज के पिता का घर, डेब्यू टेस्ट में अंग्रेजों के खिलाफ बरपाया था कहर

New Zealand vs England: बेय ओवल में खेले गए पहले टेस्ट में इंग्लैड के खिलाफ ब्लेयर टिकनर ने डेब्यू करते हुए चार विकेट चटकाए थे.

तूफान ने उड़ाया इस कीवी गेंदबाज के पिता का घर, डेब्यू टेस्ट में अंग्रेजों के खिलाफ बरपाया था कहर

cyclone destroyed blair tickner fathers home new zealand vs england test series 2023 eng vs nz

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

TRENDING NOW

डीएनए हिंदी: न्यूजीलैंड और इंग्लैंड (New Zealand vs England) के खिलाफ खेले जा रहे दो टेस्ट मैचों की सीरीज के पहले मुकाबले में अपनी गेंदबाजी से प्रभावित करने वाले ब्लेयर टिकनर (Blair Tickner) के घर आपदा आन पड़ी है. न्यूजीलैंड में आई चक्रवाती तूफान में तेज गेंदबाज ब्लेयर टिकनर के पिता का घर पूरी तरह से उजड़ गया है. उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ बेय ओवल में टेस्ट डेब्यू किया था और पहले ही टेस्ट में शानदार चार विकेट हासिल किए थे. इस मुकाबले में वह शानदार गेंदबाजी कर काफी उत्साहित थे लेकिन उनकी खुशी ज्यादा देर नहीं टिकी. वजह थी न्यूजीलैंड में आई चक्रवाती तूफान, जिसमें उनके पिता का घर पूरी तरह से उजड़ गया. 

ICC Ranking: 40 साल की उम्र में जेम्स एंडरसन ने किया चमत्कार, टेस्ट में बने दुनिया के नंबर वन गेंदबाज

उन्होंने कहा, “मेरे पिता का घर पूरी तरह नष्ट हो गया है. वापस जाकर उनकी मदद करना अच्छा रहेगा. यह पूरे क्षेत्र के लिए मुश्किल समय है इसलिए पड़ोसियों और जो भी हम कर सकते हैं उनकी मदद कर रहे हैं. यह कठिन समय है. मेरा बचपन वहां बीता है और मैं वहीं बड़ा हुआ हूं.  ईमानदारी से कहूं तो अच्छा नहीं लग रहा है. इसके बारे में बात करना थोड़ा मुश्किल है. आपको बता दें कि न्यूजीलैंड और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट में कीवी टीम को हार का सामना करना पड़ा था. दूसरा मुकाबला वेलिंगटन में 24 फरवरी से खेला जाएगा. 

न्यूजीलैंड क्रिकेट देगा 1 मिलियन डॉलर का दान

टिकनर ने कहा, "आप हमेशा अपने टेस्ट डेब्यू के बारे में सपने देखते हैं और उम्मीद करते हैं कि आपका परिवार वहां होगा. मेरे पिताजी काफी अच्छे थे." आपको बता दें कि इस तूफान से पीड़ित लोगों के लिए न्यूजीलैंड क्रिकेट ने एएनजेड के साथ मिलकर एक विशेष अनुदान देना का फैसला किया है. 25 मार्च को श्रीलंका के खिलाफ न्यूजीलैंड को वनडे मुकाबला खेलना है और एएनजेड ने न्यूजीलैंड रेड क्रॉस डिजास्टर फंड को $1 मिलियन दान देने का भी वादा किया. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.  

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement