Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Women's U19 T20 World Cup के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदा

ICC Under 19 Women's T20 World Cup 2023: रविवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेगी.

Latest News
Women's U19 T20 World Cup के फाइनल में पहुंची भारतीय टीम, सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड को रौंदा

icc womens u19 t20 world cup india reaches in final after winning semifinal againts new zealand by 8 wickets

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: भारतीय अंडर 19 महिला टीम (India's U19 Women's Cricket Team) का साउथ अफ्रीका में जलवा जारी है. टीम ने सेमीफाइनल में न्यूजलैंड (India w vs New Zealand w) को 8 विकेट से रौंदकर फाइनल में जगह बना ली है. अब फाइनल में उनका मुकाबला इंग्लैंड या ऑस्ट्रेलिया से होगा. इस मुकाबले में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में सिर्फ 107 रन बनाए. जवाब में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 15वें ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया और फाइनल की टिकट भी पक्की कर ली. भारत के लिए श्वेता सहरावत (Shweta Sehrawat) ने फिर से धमाका किया और 61 रन की नाबाद पारी खेली. 

बाप खाना खा लेता तो बाबर आजम को रहना पड़ता था भूखा, पाकिस्तान कप्तान के पिता का खुलासा, देखें वीडियो

शेफाली वर्मा ने टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दोनों ओपनर्स सिर्फ 3 रन का ही योगदान दे पाईं. इसके बाद प्लिमर और इसाबेला गेज ने पारी संभाली. हालांकि पावरप्ले के अगले ही ओवर में इसाबेला भी 26 रन बनाकर आउट हो गईं. प्लिमर ने एक छोर संभाल कर रखा लेकिन दूसरी ओर से उन्हें किसी भी बल्लेबाज का साथ नहीं मिला. पार्श्वी चोपड़ा ने 4 ओवर में 21 रन देकर 3 विकेट चटकाए तो शेफाली वर्मा ने सिर्फ 7 रन दिए और एक विकेट झटका. 

श्वेता ने फिर किया धमाका

न्यूजीलैंड की पूरी टीम ऑलआउट तो नहीं हुई लेकिन 107 रन ही बना सकी. 108 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत धमाकेदार रही लेकिन 33 के स्कोर पहला झटका लग गया जब शेफाली 10 रन बनाकर आउट हो गईं. इसके बाद श्वेता सहरावत और सौन्य तिवारी ने पारी को आगे बढ़ाया. श्वेता ने इस टूर्नामेंट में एक और अर्धशतक जड़ा. जब टीम जीत से सिर्फ 13 रन दूर थी जब सौम्या आउट हो गईं. बचा हुआ काम त्रिशा और श्वेता ने मिलकर कर दिया और भारत को 8 विकेट से जीत दिला दी

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement