Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

IND vs ENG 3rd Test Pitch Report: गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगा फायदा, जानें कैसी है राजकोट की पिच

IND vs ENG 3rd Test Pitch Report: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का तीसरा मुकाबला गुरुवार 15 फरवरी से राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाना है.

Latest News
IND vs ENG 3rd Test Pitch Report: गेंदबाज या बल्लेबाज किसे मिलेगा फायदा, जानें कैसी है राजकोट की पिच

ind vs eng 3rd test, rajkot pitch report

FacebookTwitterWhatsappLinkedin

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है. इस सीरीज के शुरुआती दो मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिसमें इंग्लैंड ने पहला और भारत ने दूसरा मुकाबला जीता था. वहीं भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मुकाबला गुरुवार 15 फरवरी से राजकोट में खेला जाएगा. हालांकि ये मैच दोनों टीमें जीतना चाहेंगी और सीरीज में बढ़त बनाना चाहेंगी. ऐसे में ये मुकाबला काफी रोमांचक हो सकता है. आइए जानते हैं कि राजकोट में गेंदबाज या बल्लेबाज किसे ज्यादा फायदा मिलने वाला है. 

यह भी पढ़ें- 39 साल के इस अफगानी खिलाड़ी ने ढाया कहर,  बना दुनिया का नंबर-1 ऑलराउंडर

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला 25 जनवरी को खेला गया था, जिसे मेहमान टीम ने 28 रनों से अपने नाम किया था. उसके बाद रोहित शर्मा एंड कंपनी ने वापसी की और दूसरे टेस्ट में 106 रनों से बड़ी जीत दर्ज की थी. इसके बाद दोनों ही 1-1 की बराबरी पर आ गई है. ऐसे में तीसरा टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है. इसी वजह से दोनों टीमें तीसरे टेस्ट में शानदार प्रदर्शन करने को देख रही होंगी. 

राजकोट की पिच रिपोर्ट

भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरा टेस्ट मैच राजकोट के सौराष्ट्र क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां की पिच पहले दो दिन बल्लेबाजों के लिए अनुकूल रहती है. हालांकि उसके बाद स्पिनर्स को काफी मदद मिलने लगती है. वहीं तेज गेंदबाजों के लिए इस पिच पर थोड़ा फायदा मिलता देखा गया है. राजकोट की पिच काफी धीमी रहने वाली है. यहां पर कप्तान टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करना ज्यादा पसंद करते हैं. जबकि इस मैदान पर अब तक सिर्फ 2 टेस्ट मुकाबले हुए हैं, जिसमें एक में जीत और एक ड्रा हुआ था. 

ऐसा है भारत और इंग्लैंड के बीच टेस्ट सीरीज का शेड्यूल

भारत और इंग्लैंड के बीच पहला मुकाबला 25 जनवरी को खेला गया था, जो इंग्लैंड के 28 रनों से अपने नाम किया था. वहीं दूसरा टेस्ट मैच टीम इंडिया ने 106 रनों से जीता था और सीरीज में 1-1 से बराबरी की थी. इस सीरीज का तीसरा टेस्ट 15 फरवरी से खेला जाएगा. जबकि चौथा मैच 23 फरवरी को रांची में और पांचवां टेस्ट 7 मार्च से धर्मशाला में खेला जाएगा. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर.

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement