Twitter
Advertisement
  • LATEST
  • WEBSTORY
  • TRENDING
  • PHOTOS
  • ENTERTAINMENT

Lionel Messi Retirement: कतर-2022 होगा मेसी का आखिरी फीफा वर्ल्ड कप, खुद ही किया ये ऐलान

अर्जेंटीना का स्टार फुटबॉलर दुनिया के सबसे बड़े दिग्गजों में से एक गिना जाता है, लेकिन आज तक फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी उनके खाते में शामिल नहीं हुई है.

Lionel Messi Retirement: कतर-2022 होगा मेसी का आखिरी फीफा वर्ल्ड कप, खुद ही किया ये ऐलान
FacebookTwitterWhatsappLinkedin

डीएनए हिंदी: कोई भी खिलाड़ी कितना भी बड़ा दिग्गज हो, लेकिन एक वक्त बाद उसे अपने जूते खूंटी पर टांगने ही पड़ते हैं. अर्जेंटीना के दिग्गज और फुटबॉल के ऑल टाइम सुपरस्टार्स में से एक लियोनल मेसी (Lionel Messi) के लिए भी कम से कम इंटरनेशनल फुटबॉल में वह वक्त आ गया है. यह बात उन्होंने खुद एक इंटरव्यू में स्वीकार की है. साथ ही कहा है कि वे इसी साल कतर में होने जा रहे फीफा वर्ल्ड कप (Qatar World Cup-2022) के बाद दोबारा इस टूर्नामेंट में खेलते दिखाई नहीं देंगे. मेसी ने मशहूर पत्रकार सेबेस्टियन विगनोलो (Sebastián Vignolo) के साथ बातचीत में कहा, यह मेरा आखिरी वर्ल्ड कप है. यह निश्चित है. इसका फैसला हो चुका है. 

वर्ल्ड कप तक गिनेंगे एक-एक दिन

मेसी ने कहा, मैं वर्ल्ड कप तक एक-एक दिन गिनूंगा. यह सच है. हल्का सा तनाव हो रहा है. खैर मैं यहां हूं और चाहे जो भी होने जा रहा है, यह मेरा आखिरी (वर्ल्ड कप) है. एकतरफ, मैं इसके आने का इंतजार नहीं कर सकता, लेकिन मैं इसे शानदार बनाने के लिए भी बेसब्र हूं.

मेसी ने कहा, हम बहुत अच्छा खेल रहे हैं. हमारी टीम बेहद मजबूत है, लेकिन वर्ल्ड कप में कुछ भी हो सकता है. उन्होंने कहा, सभी मैच बेहद कठिन हैं. यही बात वर्ल्ड कप को बेहद खास बनाती है, क्योंकि हमेशा वे ही फेवरेट नहीं होते जो जीत के साथ खत्म करते हैं या आपकी अपेक्षा के अनुरूप प्रदर्शन करते हैं. 

मेसी के लिए यह सीजन रहा है रेड हॉट

मेसी के यह सीजन देश और क्लब, दोनों के लिए रेड हॉट फॉर्म वाला रहा है. अर्जेंटीना लगातार 35 मुकाबले जीत चुका है. पिछले सीजन में मेसी ने अर्जेंटीना को 28 साल बाद कोपा अमेरिका कप (Copa America Trophy) जिताई थी. उनकी अगुआई में टीम ने फाइनल में दिग्गज ब्राजील को हराया था. उनकी और अर्जेंटीना की फॉर्म को देखते हुए कतर वर्ल्ड कप-2022 में उन्हें ट्रॉफी का दावेदार माना जा रहा है. 

पांचवे वर्ल्ड कप में मिटाना चाहेंगे 2014 की कसक

मेसी का कतर में 5वां फीफा वर्ल्ड कप होगा, लेकिन वह एक बार ही इस ट्रॉफी के करीब तक पहुंचे हैं. सात बार के बैलन डि ऑर (Ballon d’Or) खिताब विजेता मेसी साल 2014 में अर्जेंटीना को फीफा वर्ल्ड कप फाइनल तक पहुंचाने में सफल रहे थे, लेकिन खिताबी मैच में जर्मनी ने अर्जेंटीना को 1-0 के मामूली अंतर से हराकर उनका सपना तोड़ दिया था. 

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों Latest News पर अलग नज़रिया, अब हिंदी में Hindi News पढ़ने के लिए फ़ॉलो करें डीएनए हिंदी को गूगलफ़ेसबुकट्विटर और इंस्टाग्राम पर. 

Advertisement

Live tv

Advertisement

पसंदीदा वीडियो

Advertisement